Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousमार्क वुड की नो बॉल पर मुंसे को मिला जीवनदान:माइकल जोंस ने...

मार्क वुड की नो बॉल पर मुंसे को मिला जीवनदान:माइकल जोंस ने स्टेडियम के बाहर सिक्स मारा, इंग्लैंड Vs स्कॉटलैंड मैच के मोमेंट्सरिकार्ड्स

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड-स्कॉटलैंड के बीच टी-20 मैच का नतीजा नहीं निकल पाया। बारिश के चलते मैच रद्द कर दिया गया। बारबडोस के कैनिंगटन ओवल मैदान में मंगलवार को स्कॉटलैंड ने टॉस जीता और बल्लेबाजी चुनी। बारिश के चलते यह मैच 10-10 ओवर का हो गया। स्कॉटलैंड ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 90 रन बनाए। जॉर्ज मुंसे ने 41 और ओपनर माइकल जोंस ने 45 रन बनाकर नाबाद लौटे। डकवर्थ लुईस मैथेड (DLS) लागू होने के चलते इंग्लैंड को 109 रन का टारगेट दिया गया। लेकिन बारिश आ गई और इंग्लैंड की टीम एक भी गेंद नहीं खेल पाई। इस मैच में कई मोमेंट्स और रिकार्ड्स देखने को मिले। मार्क वुड की नो बॉल ने मुंसे को जीवनदान दिया। टी-20 WC में स्कॉटलैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी साझेदारी। माइकल जोंस ने स्टेडियम के बाहर सिक्स मारा। ENG Vs SCO मैच के 3 मोमेंट्स और 2 रिकार्ड्स.. 1. मार्क वुड की नो बॉल पर आउट हुए मुंसे स्कॉटलैंड की पारी के पांचवें ओवर में मार्क वुड ने जॉर्ज मुंसे को कैच आउट करा दिया। लेकिन बॉलिंग के वक्त उनका पैर क्रीज के बाहर चला गया। अंपायर ने नो बॉल दिया और मुंसे को जीवनदान मिला। वुड की बॉल पर मुंसे ने हवाई शॉट खेलना चाहा, बॉल हवा में गई और बटलर ने पीछे दौड़ते हुए शानदार कैच लिया। मुंसे इस जीवनदान के बाद नाबाद लौटे। उन्होंने 31 बॉल पर 41 रन की पारी खेली। 2. माइकल जोंस ने स्टेडियम के बाहर सिक्स मारा नई बॉल मगानी पड़ी क्रिस जॉर्डन के ओवर में माइकल जोंस ने शॉट खेला और बॉल स्टेडियम के बहरा चली गई। शॉट में टाइमिंग शानदार थी। इसके बाद जोंस ने लगतार दो चौके भी मारे। जॉर्डन ने शॉट ऑफ गुड़ लेंथ की बॉल डाली थी। जिसे जोंस ने काऊ कार्नर पर सिक्स लगाया। जोंस नाबाद रहे और उन्होंने 30 बॉल पर 45 रन की पारी खेली। 3. जॉर्ज मुंसे ने स्विच हिट पर दो बॉउंड्री हासिल की स्कॉटलैंड की पारी के आठवें ओवर में आदिल रशीद को जॉर्ज मुंसे ने लगातार दो बॉल पर स्विच हिट खेला। पहले पर चौका और दूसरे पर सिक्स लगाया। इस ओवर में स्कॉटिश प्लेयर ने मिलकर 18 रन बटोरे। मुंसे ने ओवर की दूसरी बॉल पर स्विच हिट पर डीप कवर पर चौका लगाया। इसके बाद तीसरी बॉल पर फिर मुंसे ने स्विच हिट मारा इस बार कनेक्शन और अच्छा हुआ और बॉल बॉउंड्री लाइन के बाहर सिक्स के लिए गई। मुंसे ने पारी में 4 चौके और 2 सिक्स लगाया। अब जानिए मैच के रिकार्ड्स… 1. टी-20 WC में स्कॉटलैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी स्कॉटिश ओपनर रिची बेरिंगटन और जॉर्ज मुंसे ने इस मैच में स्कॉट्लैंड के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी साझेदारी की। दोनों प्लेयर नाबाद रहे और टीम के लिए 90 रन जोड़े। किसी भी विकेट के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी 92 रन की है। जिसे तीसरे विकेट के लिए रिची बेरिंगटन और मैथ्यू क्रॉस ने 2021 के वर्ल्ड कप में बनाया था। 2. टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड यूरोपियन टीम के खिलाफ कभी नहीं जीती इस मैच से एक और सबसे बड़ा रिकॉर्ड कायम रहा। इंग्लैंड आज तक कभी भी यूरोपियन देशों के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं जीता है। अब तक 5 मैच हुए है। जिसमें इंग्लैंड को 3 में हार और 2 मैच बिना नतीजा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments