राजधानी भीषण गर्मी की चपेट में है। लोग बचाव के लिए एसी-कूलर का खूब उपयोग कर रहे हैं। इससे दोपहर होते ही बिजली की खपत 600 मेगावाट से ऊपर पहुंच जा रही है। खपत बढ़ने के साथ ही ट्रिपिंग और कटौती होने लगती है। सोमवार को राजेंद्रनगर, पटना सिटी, गुलजारबाग, बाइपास, कदमकुआं, पटेलनगर, बेउर, एजी कॉलोनी, रामजयपाल पथ, खगौल, दानापुर, दीघा, मंदिरी, डाकबंगला आदि इलाके के लोग ट्रिपिंग से परेशान रहे। इस बीच, मंगलवार… | dainikbhaskar