Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousयुगांडा ने टी-20 वर्ल्डकप के लोवेस्ट स्कोर की बराबरी की:39 रन पर...

युगांडा ने टी-20 वर्ल्डकप के लोवेस्ट स्कोर की बराबरी की:39 रन पर ऑलआउट, रियाजत ने चार्ल्स का कैच छोड़ा; मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 18वें मैच में वेस्टइंडीज ने एकतरफा मुकाबले में युंगाडा को 134 से हरा दिया। गेंदबाज अकील होसेन की शानदार गेंदबाजी के सामने युगांडा के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और संयुक्त रूप से सबसे छोटे टीम टोटल 39 रन पर ऑलआउट हो गए। युगांडा के रियाजत अली शाह ने वेस्टइंडीज के टॉप स्कोरर जॉनसन चार्ल्स का कैच छोड़ा। वहीं, ​​​​​​ युंगाडा की इनिंग की दूसरी ही बॉल पर रोजर मुकासा डक गए। मैच में कई मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स बने… 1. रियाजत ने छोड़ा चार्ल्स का कैच
वेस्टइंडीज की इनिंग्स के चौथे ओवर की चौथी गेंद कुवेता ने जॉनसन चार्ल्स को लेग साइड के बाहर फेंकी। चार्ल्स जल्दी पीछे हट गए और उन्होंने मिड ऑफ की दिशा में शॉट मारा। हालांकि, शॉट में ज्यादा ताकत न होने के कारण गेंद पहले ही फ्लाइट नहीं कर पाई। मिडऑफ पर लगे फील्डर रियाजत अली गेंद की ओर दौड़े और कैच करने की कोशिश की। लेकिन, गेंद उनके हाथों के बीच में से निकल गई। चार्ल्स उस समय अपने 22 रन के स्केर पर थे। कैच छूटने के बाद उन्होंने 44 रन की पारी खेली। 2. ओबुया ने छलांग लगाकर किया कप्तान पॉवेल को आउट
युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने 16वें ओवर की तीसरी गेंद शॉर्ट फेंकी। वेस्टइंडीज के कप्तान पॉवेल ने एक्ट्रा कवर पर शॉट खेला। हालांकि, बल्ले पर सही से न आने के कारण गेंद ज्यादा ऊंची नहीं गई। फील्डर रॉबिंसन ओबुया ने छलांग लगाई और कैच लपक लिया। रोवमैन पॉवेल 23 रन बनाकर आउट हुए। 3. कुवेता ने रदरफोर्ड को किया क्लीन बोल्ड
युगांडा के गेंदबाज कुवेता ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद शरफेन रदरफोर्ड को यॉर्कर की। रदरफोर्ड सटीक यॉर्कर को पढ़ नहीं पाए और शॉट खेलने में देरी कर दी। गेंद बल्ले के नीचे से निकलती हुई स्टंप्स में जा घुसी। रदरफोर्ड 22 पर आउट हुए। मैच में बने रिकॉर्ड्स… 1. युंगाडा ने टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे छोटा टोटल बनाया
टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में युंगाडा ने संयुक्त रूप से सबसे छोटा टोटल बनाया है। टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 39 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले 2014 में नीदरलैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 39 रन बनाए थे। वहीं, 2021 में नीदरलैंड श्रीलंका के खिलाफ ही 44 पर ऑलआउट हो गई थी। 2. टी-20 वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेने वाले पहले विंडीज खिलाड़ी बने अकील
टी-20 वर्ल्ड कप में युगांडा के खिलाफ वेस्टइंडीज के अकील होसेन ने 4 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट लिए। वह वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेने वाले पहले कैरिबियन खिलाड़ी बने। वहीं, ओवरऑल टी-20 इंटरनेशनल में अकील टीम के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बने। उनसे पहले ओबेद मेकॉय ने 2022 में भारत के खिलाफ 6 विकेट लिए थे। 3. वेस्टइंडीज की टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत
वेस्टइंडीज ने युगांडा को 134 रन से हराया यह उनकी टी-20 वर्ल्ड कप में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत है। वहीं, टी-20 इतिहास में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ 2007 वर्ल्ड कप में 172 रन से मैच जीता था। 4. युगांडा की ओर से सबसे ज्यादा डक होने वाले खिलाड़ी बने मुकासा​​​​​​​
सलामी बल्लेबाजी करने आए युगांडा के सलामी बल्लेबाज रोजर मुकासा को इनिंग की दूसरी ही बॉल पर अकील होसेन ने LBW किया। इसके साथ ही वह युगांडा की ओर से सबसे ज्यादा 8 बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments