Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsराजस्थान-छत्तीसगढ़ NEET के गलत पेपर बंटे, लीक का आरोप:NTA बोला- कुछ बच्‍चे...

राजस्थान-छत्तीसगढ़ NEET के गलत पेपर बंटे, लीक का आरोप:NTA बोला- कुछ बच्‍चे समय से पहले सेंटर से भागे; बिहार से 9 सॉल्वर अरेस्ट

सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स और कुछ पॉलिटीशियन ने NEET UG एग्‍जाम का पेपर लीक होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके इसके लिए सरकार को जिम्मेदार बताया। इन सबके बीच परीक्षा कराने वाली संस्थान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा- पेपर लीक होने के आरोप गलत है। राहुल, प्रियंका ने भी ट्वीट किया NTA ने कहा- गलत पर्चा बंटा था, जिसे लेकर छात्र भागे थे
NTA की सीनियर डायरेक्‍टर साधना पराशर ने बताया- सवाई माधोपुर के गर्ल्‍स हायर सेकेण्‍डरी मॉडल स्‍कूल में गलत क्‍वेश्‍चन पेपर बांट दिया गया था। हिंदी मीडियम के स्‍टूडेंट्स को अंग्रेजी मीडियम का पेपर दे दिया गया, जिससे स्‍टूडेंट्स परेशान हो गए। इंविजिलेटर्स की कोशिशों के बावजूद कई स्‍टूडेंट्स एग्‍जाम सेंटर से पेपर लेकर भाग गए। इनमें से ही किसी ने पेपर वायरल किया होगा। हालांकि तब तक पेपर शुरू हो चुका था, इसलिए इसे पेपर लीक नहीं माना जाएगा। इस गड़बड़ी के कारण 120 लड़कियां प्रभावित हुई हैं, जिनके लिए NTA जरूरी कदम उठा रहा है। पूरी खबर पढ़ें बिहार में 9 सॉल्वर अरेस्ट बिहार में NEET की परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 9 लोग गिरफ्तार हुए हैं। ये दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे। पटना पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 3 मेडिकल स्टूडेंट हैं। वहीं पूर्णिया से भी 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। सभी मेडिकल स्टूडेंट हैं। पूर्णिया से पकड़े गए डमी कैंडिडेट राजस्थान के जालौर, भोजपुर, बेगूसराय और सीतामढ़ी के हैं। सभी परीक्षार्थी को शहर के मधुबनी टीओपी थाना के एसआरडीएसी स्कूल के एग्जाम सेंटर से पकड़ा गया है। पूरी खबर पढ़ें छत्तीसगढ़ में NEET की परीक्षा में गलत पेपर बांटा छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में NEET की परीक्षा दे रहे 391 छात्र-छात्राओं को गलत पेपर बांट दिया गया। 45 मिनट तक प्रश्न पत्र भराया गया, फिर उसे कैंसल करके दूसरा पेपर बांटा दिया। छात्रों ने कहा कि एक्स्ट्रा समय भी नहीं दिया। पूरी खबर पढ़ें 571 शहरों में हुई NEET UG परीक्षा
NTA ने देश भर के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों में कई परीक्षा केंद्रों पर NEET UG 2024 परीक्षा आयोजित की। इस साल, कुल 23 लाख स्‍टूडेंट्स ने NEET UG परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया था। इनमें से 10 लाख से ज्‍यादा लड़के, 13 लाख से अधिक लड़कियां और 24 छात्र थर्ड जेंडर के थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments