Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsराजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी:93.03% स्टूडेंट्स हुए पास, लड़कियों का रिजल्‍ट...

राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी:93.03% स्टूडेंट्स हुए पास, लड़कियों का रिजल्‍ट बेहतर; ऐसे देखें मार्कशीट

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 93.03% स्टूडेंट्स एग्जाम में पास हुए। लड़कों का पास होने का प्रतिशत 92.64% और लड़कियों का पास होने का प्रतिशत 93.46% रहा। कैंडिडेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 10 लाख 62 हजार स्टूडेंट्स ने किया रजिस्ट्रेशन
दसवीं में कुल 10 लाख 62 हजार 341 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 10,39,895 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थें। कुल स्टूडेंट्स के पास होने का प्रतिशत 93.03% रहा। झुंझुनूं का रिजल्ट बेस्ट रहा
इस साल 10वीं बोर्ड एग्जाम में 97.74 प्रतिशत रिजल्ट के साथ झुंझुनूं जिला पहले स्थान पर रहा। वहीं, प्रतापगढ़ का रिजल्ट 85.36 प्रतिशत के साथ सबसे नीचे रहा। 5,45,653 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से हुए पास
545653 फर्स्ट डिवीजन, 349873 सेकेंड डिवीजन, 71422 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन और 444 स्टूडेंट्स को पास डिवीजन मिला। वहीं, 27,797 की 10वी के एग्जाम में सप्लीमेंट्री आई है।
बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर और डिविजनल कमिश्नर महेश चंद शर्मा ने 5 बजे बोर्ड ऑफिस में रिजल्ट जारी किया। इस दौरान बोर्ड सेक्रेटरी कैलाशचन्द शर्मा, विशेषाधिकारी नीतू यादव, परीक्षा नियंत्रक राजेश निर्वाण, उपनिदेशक जनसम्पर्क भानुप्रताप गुर्जर सहित अन्य अफसर मौजूद रहे। 7 से 30 मार्च के बीच हुई थी परीक्षा
इस साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह की पाली में यानी 8.30 से 11.45 बजे हुई थी। इस बार रिजल्ट में देरी हुई
पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 90.49 प्रतिशत रहा था। यह रिजल्ट परीक्षा समाप्ति के 50 दिन बाद जारी किया गया। इस साल लोकसभा चुनाव के कारण देरी हुई और रिजल्ट करीब 60 दिन बाद जारी होगा। 20 मई को जारी हुआ था 12वीं का रिजल्ट
इससे पहले बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। इस बार साइंस, कॉमर्स और आट्‌र्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया था। 12वीं साइंस में 97.73%, कॉमर्स में 98.95% और आट्‌र्स में 96.88% स्टूडेंट्स पास हुए थें। 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी
12वीं बोर्ड एग्जाम में साइंस स्ट्रीम में 97.08% लड़के और 98.90% लड़कियां पास हुई। आर्ट्स स्ट्रीम में 95.80% लड़के और 97.86% लड़कियां ने क्लीयर किया। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 98.66% लड़के और 99.51% लड़कियों ने बाजी मारी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments