Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousराजस्थान रॉयल्स लगातार चौथा IPL मुकाबला हारी:पंजाब ने 5 विकेट से हराया;...

राजस्थान रॉयल्स लगातार चौथा IPL मुकाबला हारी:पंजाब ने 5 विकेट से हराया; कप्तान सैम करन की फिफ्टी, 2 विकेट भी लिए

पंजाब किंग्स ने IPL-2024 के 65वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। पंजाब ने बुधवार को सीजन में 5वां मुकाबला जीता है। टीम के 10 अंक हो गए हैं। दूसरी ओर, प्लेऑफ में पहुंच चुकी राजस्थान ने लगातार चौथा मैच गंवाया। राजस्थान ने अपने दूसरे होमग्राउंड गुवाहाटी में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 18.5 ओवर में 5 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। कप्तान सैम करन ने नाबाद 63 रन की पारी खेली। साथ ही 2 विकेट भी चटकाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। प्लेयर्स परफॉर्मेंस : सैम करन का दोहरा प्रदर्शन
RR से रियान पराग ने 34 बॉल पर 48 रनों की पारी खेली। रविचंद्रन अश्विन ने 28 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन और टॉम कोहलर-कैडमोर ने 18-18 रन का योगदान दिया। पंजाब से कप्तान सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर को दो-दो विकेट मिले। नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला। पंजाब से कप्तान सैम करन ने 41 बॉल पर नाबाद 63 रन बनाए। राइली रूसो और जितेश शर्मा ने 22-22 रन बनाए। राजस्थान से आवेश खान और युजवेंद्र चहल को 2-2 विकेट मिले। PBKS के मैच विनर्स… राजस्थान के खिलाड़ियों का प्रदर्शन RR की हार के कारण यहां से मैच रिपोर्ट… पावरप्ले में राजस्थान की खराब बैटिंग
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी राजस्थान की बैटिंग खराब रही। टीम ने पावरप्ले में एक विकेट पर 38 रन बनाए। अश्विन-पराग की फिफ्टी पार्टनरशिप
42 पर तीन विकेट गंवाने के बाद रियान पराग ने रविचंद्रन अश्विन के साथ चौथे विकेट के लिए 34 बॉल पर 50 रन की साझेदारी की। रन चेज में पंजाब के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौटे
145 रन का टारगेट चेज कर रही पंजाब की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर 36 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। शुरुआती 6 ओवर्स में किंग्स 39 रन ही बना सकी थी। सैम करन और जितेश शर्मा की फिफ्टी पार्टनरशिप
48 रन के स्कोर पर बेयरस्टो का विकेट गंवाने के बाद सैम करन ने जितेश शर्मा के साथ 5वें विकेट के लिए 63 और छठे विकेट के लिए आशुतोष शर्मा के साथ नाबाद 34 रन की साझेदारियां कीं। मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पावेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट प्लेयर: डोनेवान फरेरा। पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), राइली रुसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह। इम्पैक्ट प्लेयर: अशुतोष शर्मा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments