Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousराफेल नडाल फ्रेंच ओपन के पहले राउंड से बाहर:ज्वेरेव ने सीधे सेटों...

राफेल नडाल फ्रेंच ओपन के पहले राउंड से बाहर:ज्वेरेव ने सीधे सेटों में हराया; भारत के सुमित नागल भी हारे

लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले राफेल नडाल फ्रेंच ओपन के पहले राउंड से बाहर हो गए हैं। 14 बार के चैंपियन नडाल को चौथी सीड एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने सीधे सेटों में 6-3, 7-6 और 6-3 से हराया। वहीं, भारत के नंबर-1 टेनिस प्लेयर सुमित नागल को भी पहले राउंड में पराजय झेलनी पड़ी। उन्हें ​​​​दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी रूस के करेन खाचानोव ने सीधे सेटों में 6-2, 7-6, 6-0 से हराया। मेंस सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में सितसिपास और सिनर ने जीत हासिल की। विमेंस सिंगल्स में टॉप सीड इगा स्वियातेक और नाओमी ओसाका ने जीत दर्ज की। 3 घंटे चला नडाल-ज्वेरेव मैच
14 बार के चैंपियन राफेल नडाल और युवा स्टार एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच पहला राउंड का मुकाबला 3 घंटे 5 मिनट तक चला। इसमें कांटे की टक्कर देखने को मिली। पहले सेट को ज्वेरेव ने 6-3 से अपने नाम किया और मुकाबले में बढ़त हासिल कर ली। मैच का दूसरा सेट अधिक रोमांचक रहा। इसमें दोनों स्टार एक-एक अंक के लिए भिड़ते नजर आए। इस सेट को ज्वेरेव ने 7-6 से जीतकर अपनी बढ़त को दोगुना कर लिया। तीसरा सेट नडाल के लिए करो या मरो का था, लेकिन वे इसे बचा नहीं सके और 3-6 से हार गए। दोनों पिछली बार फ्रेंच ओपन 2022 के सेमीफाइनल में भिड़े थे, उस मैच में ज्वेरेव टखने में चोट के कारण हट गये थे। 5 साल बाद मेन ड्रॉ में पहुंचा था कोई भारतीय, 2019 प्रजनेश ने हिस्सा लिया था
वर्ल्ड नंबर 94 नागल ने इस साल अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद ग्रैंड स्लैम के मेन ड्रॉ में सीधे प्रवेश प्राप्त किया था। 5 साल बाद कोई भारतीय खिलाड़ी फ्रेंच ओपन के मेन ड्रॉ का हिस्सा बना। इससे पहले 2019 के प्रजनेश गुणेश्वरन के बाद फ्रेंच ओपन के मेन ड्रॉ के लिए क्वालिफाई किया था। नागल ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड में अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया था। फिर चेन्नई ओपन जीतकर ATP रैंकिंग में टॉप-100 में जगह बनाई। सिनर और सितसिपास दूसरे दौर में
नंबर-2 खिलाड़ी जे. सिनर और एस. सितसिपास ने भी जीत से शुरुआत की है। पहले राउंड में इटली के सिनर ने अमेरिका के सी. युबैंक्स को 6-3, 6-3, 6-4 से हराया। वहीं, 9वीं सीड एस सितसिपास ने एम फुकसोविक्स को 7-6, 6-4 और 6-1 से हराया। ओसाका को 3 साल में पहली जीत, टॉप सीड स्वियातेक भी दूसरे दौर में
जापान की नाओमी ओसाका ने फ्रैंच ओपन में 3 साल बाद जीत हासिल की है, टॉप सीड इगा स्वियातेक ने भी दूसरे दौर में प्रवेश किया। 15 महीने की मैटरनिटी लीव से लौटी ओसाका ने इटली की लुसिया ब्रोनजेटी को 3 सेटों में 6-1, 4-6, 7-5 से मात दी। वे जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में हार गई थीं। पोलिश स्टार इगा स्वियातेक ने फ्रांस की लेओलिया जीनजीन को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से हराया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments