Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousराशिद बतौर कप्तान टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे सफल गेंदबाज:अफगान गेंदबाजों के...

राशिद बतौर कप्तान टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे सफल गेंदबाज:अफगान गेंदबाजों के सामने बिखरी न्यूजीलैंड, जादरान को मिले तीन जीवनदान; मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स

टी-20 वर्ल्ड कप का 14वां मुकाबला रोमांच से भरा था। अफगानिस्तान से पहली बार न्यूजीलैंड को चारो खानें चित किया और टी-20 वर्ल्ड कप की अपनी तीसरी सबसे जीत दर्ज की। रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने 103 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की। इस दौरान दोनों को कई जीवनदान भी मिले। जादरान तीन बार आउट होने से बचे। दूसरी इनिंग में अफगान गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को उभरने का मौका ही नहीं दिया और 75 पर ऑलआउट कर मैच जीत लिया। मैच में बने मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स… 1. गुरबाज को मिला जीवनदान, बॉल लगी पर बेल्स नहीं गिरीं
न्यूजीलैंड के गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने चौथे ओवर की आखिरी गेंद रहमनुल्लाह गुरबाज को फुल लेंथ बॉल फेंकी। गुरबाज के बल्ले का किनारा लगा और गेंद लेग स्टंप को छूते हुए कीपर की चकमा देकर निकल गई। न्यूजीलैंड की अपील पर रीप्ले में देखा गया कि गेंद विकेट पर लगी, लेकिन बेल्स न गिरने की वजह से गुरबाज आउट होने से बच गए। 2. एक ही बॉल पर दो बार रनआउट होने से बचे जादरान
अफगानिस्तान की इनिंग के 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर दूसरे छोर पर खड़े जादरान को रनआउट होने से बचे। लॉकी फर्ग्यूसन ने गुरबाज को गुद लेंथ बॉल की, जिस पर गुरबाज ने सीधा शॉट खेला। गेंद फर्ग्यूसन के पैर के नीचे से निकलते हुए विकेट में गई। इस समय दूसरे छोर पर खड़े जादरान क्रीज से बाहर थे। इसके बाद फर्ग्यूसन मुड़े और उन्होंने गेंद को वापस विकेट में लगाकर स्टंप्स निकाल लिया। इस दौरान जादरान क्रीज पार करने की कोशिश कर रहे थे। रीप्ले में देखा गया कि न ही गेंद फर्ग्यूसन के पैर से छुई थी और न ही जब उन्होंने स्टंप्स निकाले तो जादरान क्रीज से बाहर थे। इस तरह जादरान को जीवनदान मिला। 3. केन विलियमसन के हाथों से निकली गेंद, जादरान दूसरी बार बचे
अफगानिस्तान की इनिंग के 10वें ओवर में फर्ग्यूसन ने चौथी गेंद फुल टॉस की। जादरान ने मिड ऑफ की तरफ शॉट लगाया। गेंद फील्डर केन विलियमसन से काफी ऊंची थी। हालांकि, उन्होंने ऊंची छलांग लगाई और गेंद उनके हाथों से छूते हुए पीछे निकल गई। जादरान को 25 रन पर एक और जीवनदान मिला। 4. न्यूजीलैंड को बिना खाता खोले लगा पहला झटका
160 का टागरेट चेज करने के लिए न्यूजीलैंड के फिन एलन और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर उतरे। अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी मिडिल स्टंप पर फुल लेंथ गेंद फेंकी। हलकी टर्न के चलते गेंद फिन के बैट के पास से निकली और लेग स्टंप में जाकर लगी। फिन कदमों का इस्तेमाल नहीं कर पाए और डक पर आउट हो गए। टीम का स्कोर 0 रन पर 1 विकेट हो गया। मैच में बने 4 रिकॉर्ड्स… 1. अफगानिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप में चौथी सबसे बड़ी जीत
अफगान गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 75 रन पर ऑलआउट कर दिया। टीम ने 84 रन से मुकाबला जीता। यह अफगानिस्तान टीम की टी-20 वर्ल्ड में चौथी सबसे बड़ी जीत रही। उन्होंने साल 2021 में हुए वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 130 रन से जीत हासिल की थी। उसके बाद इसी वर्ल्ड कप के पिछले मैच में टीम ने युगांडा को 125 रन से हराया था। 2. टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का दूसरा सबसे छोटा टोटल
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड 15.2 ओवर में 75 पर धराशायी हो गई। यह न्यूजीलैंड टीम का टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरा सबसे छोटा टोटल रहा। इससे पहले 2014 में टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 60 रन बनाए थे। टीम का रिकॉर्ड एशियाई टीमों के खिलाफ काफी खराब रहा है। 2009 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड पाकिस्तान के खिलाफ 99 और श्रीलंका के खिलाफ 110 रन ही बना सकी थी। 3. टी-20 वर्ल्ड कप में 4-4 विकेट लेने वाली तीसरी जोड़ी
टी-20 वर्ल्ड कप में अभी केवल तीन ही गेंदबाजी की जोड़ी ऐसी है, जिन्होंने एक इनिंग में 4-4 विकेट लिए हों। 2007 में पाकिस्तान के उमर गुल और शाहिद अफरीदी ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 4-4 विकेट लिए थे। वहीं, अफगानिस्तान के ही मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने 2021 में स्कॉटलैंड से हुए मैच में यह कारनामा किया था। मुजीब ने उस मुकाबले में 5 विकेट चटकाए थे। 4. टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे सफल गेंदबाज रहे राशिद
टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर गेंदबाज राशिद खान एक मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए इस मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं, इससे पहले 2007 में न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी ने भारतीय टीम के खिलाफ 20 रन देकर 4 विकेट लिए थे। पाकिस्तान के जीशान मकसूद ने भी 2021 वर्ल्ड कप में ऐसा किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments