Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousरिंकू के परिवार का सपना टूटा:पिता बोले- हम मिठाई-पटाखे लेकर आए थे,...

रिंकू के परिवार का सपना टूटा:पिता बोले- हम मिठाई-पटाखे लेकर आए थे, बेटे ने बताया उसका सिलेक्शन नहीं हुआ

BCCI के सिलेक्टर्स ने मंगलवार को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रिंकू सिंह सिलेक्शन के मजबूत दावेदार थे लेकिन उनको जगह नहीं मिली। इससे रिंकू के परिवार वाले बहुत निराश हैं। उनके पिता खानचंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- हम मिठाई और पटाखे लेकर आए थे। हमें पूरी उम्मीद थी कि बेटा वर्ल्ड कप खेलेगा। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं। मिठाई-पटाखे रखे रह गए। रिंकू को 15 मेंबर्स वाली भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। वे रिजर्व प्लेयर शामिल किया गए है। यानी मुख्य स्क्वॉड का कोई खिलाड़ी अगर खिलाड़ी चोटिल होता है तो रिंकू को जगह मिल सकती है। रिंकू ने मां को फोन कर कहा- मैं सिलेक्ट नहीं हुआ
खानचंद्र ने कहा, उम्मीदें तो बहुत थी और इसलिए थोड़ा दुख भी है। हम जश्न मना रहे थे, क्योंकि हमने सोचा था कि रिंकू टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में होगा। उसका दिल तो टूटा है। उसने अपनी मां से बात की और बताया कि उसका नाम 11 या 15 में नहीं है। यह भी बताया कि वो रिजर्व के तौर पर वेस्टइंडीज-अमेरिका जा रहा है। रिंकू के परिवार में 5 भाई हैं। उनके पापा सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे। रिंकू ने दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि सारे भाई बाइक पर 2-2 सिलेंडर रखकर होटलों और घरों में डिलीवर करने जाते थे। रिंकू का इंटरनेशनल टी-20 में 176 का स्ट्राइक रेट
रिंकू सिंह टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से खेलते हुए 15 मैचों में 356 रन बना चुके हैं। टीम में उनका स्ट्राइक रेट 176 का है। दुनिया के नंबर-1 टी-20 बैटर सूर्यकुमार यादव का भी स्ट्राइक रेट (171.55) उनसे कम है। रिंकू ने साल 2023 में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। वहीं, उन्होंने आखिरी मैच इसी साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। रिंकू KKR के खिलाड़ी, इस सीजन बैटिंग के ज्यादा मौके नहीं मिले
रिंकू सिंह IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी हैं। इस सीजन उन्होंने 9 मैचों में 150 की स्ट्राइक रेट से 123 रन बनाए हैं। वे ज्यादातर बतौर इम्पैक्ट प्लेयर टीम का हिस्सा रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वाड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… वर्ल्ड कप टीम इंडिया की स्ट्रेंथ और वीकनेस:7 बैटर्स का करेंट स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा; तेज गेंदबाजी में बुमराह के साथी कमजोर टीम इंडिया में 6 बैटर्स, 5 बॉलर्स और 4 ऑलराउंडर्स को जगह मिली। स्क्वॉड के 10 में से 7 बैटर्स ने पिछले 2 साल में 140 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से टी-20 इंटरनेशनल में रन बनाए हैं, यह टीम की ताकत है। लेकिन जसप्रीत बुमराह के साथी के रूप में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के पेस बॉलिंग ऑप्शन कमजोर नजर आ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments