दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनसे टीम इंडिया के हेड कोच के लिए संपर्क किया था, पर वह अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं। हालांकि, उनका बेटा चाहता है कि वह इस जिम्मेदारी को लें। पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई टी-20 और वनडे टीम के साथ काम कर चुके हैं। पोंटिंग ने ICC रिव्यू से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैंने टीम इंडिया के कोच को लेकर बहुत सारी रिपोर्ट देखी हैं, जिसमें मेरे कोच बनने की बात कही जा रही है। हां IPLके दौरान इसको लेकर मैंने आमने- सामने बातचीत की है, ताकि मुझे पता चल सके कि मैं इस पद को लेने के लिए तैयार हूं या नहीं। मैं राष्ट्रीय टीम का कोच बनना पसंद करूंगा, पर अगर आप भारतीय टीम के साथ काम करते हैं तो आप IPL टीम में शामिल नहीं हो सकते हैं। मैं दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ा हुआ हूं।
इसके अलावा मुख्य कोच की नौकरी साल के 10 या 11 महीने की है। यह अभी मेरे जीवन शैली में फिट नहीं बैठ रहा है। मेरा परिवार और मेरे बच्चे पिछले पांच सप्ताह IPLमें मेरे साथ बिताए हैं और वे हर साल आते हैं। मैंने अपने बेटे से इस बारे में बात की तो उसने कहा कि इसे स्वीकार कर लिजिए। हम अगले कुछ सालों के लिए भारत जाना पसंद करेंगे। भारत में रहना और वहां की संस्कृति हमें पसंद है। पर मैं अपना समय परिवार को देना चाहता हूं।’ टीम इंडिया के हेड कोच के लिए अप्लाय करने की आखिरी डेट 27 मई है
बोर्ड ने 13 अप्रैल को देर रात उम्मीदवारों के लिए विज्ञापन जारी किया था। हेड कोच पद के लिए अप्लाय करने की आखिरी तारीख 27 मई की शाम 6 बजे तक है। टीम इंडिया के नए हेड कोच का कार्यकाल जुलाई 2024 से दिसंबर 2027 तक साढ़े तीन साल की अवधि के लिए तीनों फॉर्मेट के लिए होगा। पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के कोच सहित कई अन्य टी-20 लीग से जुड़े हैं
पोंटिंग अभी IPLमें दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच सहित कई अन्य टी-20 लीग से भी जुड़े हुए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया टी-20 लीग में होबार्ट हरिकेंस में स्ट्रैटजी हेड हैं। वहीं अमेरिकी क्रिकेट लीग में वाशिंगटन फ्रीडम टीम के चीफ कोच हैं। नवंबर 2021 में हेड कोच बने थे द्रविड़
राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारत का हेड कोच बनाया गया, तब टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम ने फिर सेमीफाइनल खेला। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के कारण उनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया।
रिकी पोंटिंग बोले- BCCI से हेड कोच का ऑफर मिला:बेटा भी चाहता है- ये पद लूं, लेकिन मैं परिवार को वक्त देना चाहता हूं
RELATED ARTICLES