चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने आज यानी 26 अप्रैल को सी-सीरीज में सस्ता स्मार्टफोन रियलमी C65 लॉन्च कर दिया है। बजट सेगमेंट का ये स्मार्टफोन राइडिंग मोड के साथ आता है, जिससे गाड़ी चलाने के दौरान फोन का UI इंटरफेस इस्तेमाल करना आसान हो जाता है। इसमें आपको गूगल मैप, म्यूजिक, गूगल डायलर और अन्य फंक्शन का क्विक एक्सेस मिलता है। | चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने आज यानी 26 अप्रैल को सी-सीरीज में सस्ता स्मार्टफोन रियलमी C65 लॉन्च कर दिया है।