Sunday, September 15, 2024
HomeMiscellaneousरुसी शतंरज खिलाड़ी का राहुल गांधी पर तंज-पहले रायबरेली जीतें:फिर कहा- उम्मीद...

रुसी शतंरज खिलाड़ी का राहुल गांधी पर तंज-पहले रायबरेली जीतें:फिर कहा- उम्मीद है इस मजाक को एक्सपर्ट कमेंट जैसा नहीं समझा जाएगा

रूस के शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव ने X पर एक पोस्ट में राहुल गांधी के लिए लिखा है कि नियम यह कहता है कि आपको टॉप पोजीशन के लिए चैलेंज करने से पहले रायबरेली से जीतना चाहिए। हालांकि बाद में उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा कि मैं उम्मीद करता हूं कि मेरा यह छोटा सा मजाक भारतीय राजनीति में एक्सपर्ट के तौर पर नहीं देखा जाएगा। गैरी ने यह भी लिखा कि मुझे 1000 आंखों वाला मॉन्स्टर कहा जाता है, इसलिए मैं अपने पसंदीदा खेल में एक राजनेता को हाथ आजमाते हुए देखना नहीं भूल सकता। राहुल गांधी लोकसभा 2024 चुनाव में वायनाड और रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने 3 मई को ही रायबरेली से नामांकन दाखिल किया है। बात अगर गैरी कास्परोव की करें तो शतरंज के वर्ल्ड चैंपियन ने 2005 में संन्यास ले लिया था। देखिए गैरी का पोस्ट… एक वीडियो में राहुल ने कहा था गैरी उनके पसंदीदा शतंरज खिलाड़ी
एक वीडियो में गांधी ने कास्परोव को अपना पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी बताते हुए उन्हें एक नॉन लीनियर थिंकर बताया। उन्होंने शतरंज और राजनीति के बीच तुलना करते हुए लिखा था- एक बार जब आप इसमें थोड़ा बेहतर हो जाते हैं, तो कॉम्पटीटर के मोहरे आपके इशारों पर काम करते हैं। राहुल गांधी पर गैरी ने यह कटाक्ष क्यों किया…
कास्परोव का तंज एक्टर रणवीर शौरी की एक पोस्ट के जवाब में आया। दरअसल रणवीर ने मेघालय में राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का एक वीडियो क्लिप शेयर किया था। इस वीडियो में राहुल एक शख्स से अपने हाथ पर फोन रखने कहते हैं। जैसे ही वह शख्स फोन रखता है वह झटके में गिरा देते हैं। इस पोस्ट में रणवीर ने कैप्शन में कास्परोव को टैग किया और लिखा- बहुत ही बढ़िया, लेकिन गैरी क्या आप इस चाल को संभाल सकते हैं? कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी रायबरेली से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद उन्हें राजनीति और शतरंज का महान खिलाड़ी बताया था। इस पर एक यूजर ने लिखा- गैरी और विश्वनाथन आनंद बहुत जल्दी रिटायर हो गए। हमारी चिंता खत्म हो गई, क्योंकि उन्हें हमारे समय के महानतम शतरंज खिलाड़ी से नहीं टकराना पड़ा। इन्हीं पोस्ट के जवाब में गैरी ने X पर जवाब देते हुए लिखा- नियम यही कहते हैं कि टॉप पोजीशन को चैलेंज देने से पहले आपको पहले रायबरेली से जीतना चाहिए। इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा कि उम्मीद करता हूं कि मेरे इस छोटे से मजाक को भारतीय राजनीति में एक्सपर्ट के तौर पर नहीं देखा जाएगा। 255 हफ्ते टॉप पोजीशन पर रहे थे गैरी
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर आलोचक गैरीक्रोएशिया में रहते हैं। रिकॉर्ड 255 हफ्तों तक विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रहे कास्परोव 1985 में 22 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बने। अब वे एक पॉलिटिकल एक्टिविस्ट हैं। हाल ही में, जब 17 साल के डी गुकेश ने टोरंटो में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर वर्ल्ड चैंपियन के लिए सबसे कम उम्र के चैलेंजर बनने का रिकॉर्ड बनाया, तो कास्परोव ने उन्हें बधाई देते हुए टोरंटो में भारत क भूकंप कहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments