Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousरोस्टेन चेज ने पॉइंट पर शानदार कैच पकड़ा:सेसे बाऊ पापुआ न्यू गिनी...

रोस्टेन चेज ने पॉइंट पर शानदार कैच पकड़ा:सेसे बाऊ पापुआ न्यू गिनी के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में फिफ्टी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज; मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स

टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा मैच वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम , गयाना में खेला गया। मेजबान वेस्टइंडीज ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत से शुरुआत की है। टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से हराया। हालांकि, 137 रन का टारगेट चेज करने उतरी विंडीज ने 19वें ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। अकील होसैन को मैच की पहली बॉल पर ही टर्न मिला। मैच का पहला विकेट पापुआ न्यू गिनी की पारी के दूसरे ओवर में गिरा। रोस्टन चेज ने बैकवर्ड पॉइंट पर शानदार कैच पकड़ा। आगे पढ़िए इस मैच के 5 मोमेंट्स और 2 रिकॉर्ड्स… 1. मैच की पहली बॉल पर अकील को मिला टर्न वेस्टइंडीज के लेफ्ट आर्म स्पिनर अकील हुसैन पारी का पहला ओवर लेकर आए। पारी की पहली ही गेंद में टर्न देखकर टोनी ऊरा चौक गए। टोनी ने इनसाइड आउट शॉट खेलने का प्रयास किया और बॉल टर्न होकर कीपर के पास चली गई। हालांकि टोनी अपने टीम के लिए कुछ ज्यादा न कर सके और अगले ही ओवर में 2 रन के स्कोर पर उन्हें रोमारियो शेफर्ड ने कीपर निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट करा दिया। 2. दूसरे ओवर में क्लीन बोल्ड हुए लेगा सियाका अकील हुसैन ने शानदार गेंदबाजी की और अपने दूसरे ओवर में विकेट लिया। उन्होंने लेगा सियाका को 1 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। तीसरे ओवर की पहली गेंद अकील ने आर्म बॉल डाली। गेंद तेजी से अंदर की तरफ आई और लेगा सियाका समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। 3. रोस्टेन चेज ने शानदार कैच लपका छटवें ओवर की आखिरी बॉल पर असद वाला ने पॉइंट की तरफ शॉट खेला। वहीं पर खड़े चेज ने कैच पकड़ा। असद वाला ने बैकफुट से लेंथ गेंद को स्क्वायर कट किया था। गेंद हवा में गई और बाईं तरफ जंप करते हुए बैकवर्ड प्वाइंट पर चेज ने शानदार कैच पकड़ा। 4. सेसे बाऊ, पापुआ न्यू गिनी के लिए टी20 विश्व कप में अर्धशतक लगाने वाले वे दूसरे खिलाड़ी बने 16 वें ओवर की पहली बॉल पर बाऊ ने अपनी फिफ्टी पूरी की।पापुआ न्यू गिनी के लिए टी20 विश्व कप में अर्धशतक लगाने वाले वे दूसरे खिलाड़ी बने।सेसे बाऊ ने चेज की फुल गेंद को ऑन साइड में पुश करके सिंगल लेकर फिफ्टी पूरी की। 5. दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर पूरन को जीवनदान दूसरे ओवर की चौथी बॉल लेग स्टंप की लाइन में अंदर की ओर जा रही थी। गेंद निकोलस पूरन के पैड से जाकर टकराई। गेंदबाज आलेई नाओ ने अपील की। अंपायर ने नॉटआउट का फैसला दिया।पापुआ न्यू गिनी के कप्तान ने DRS नहीं लिया। बाद में रिप्ले से पता चला कि बॉल स्टंप पर लग रही थी और पूरन LBW आउट थे। नाओ ने इसी ओवर की पहली बॉल पर जॉनसन चार्ल्स को 0 रन के स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट किया था। नाओ ने ये ओवर विकेट मेडेन डाला। इस मैच में कुल दो ओवर मेडेन विकेट वाले थे। पहला नाओ का। दूसरा कप्तान असद वाला का। जिन्होंने 10 वे ओवर में सेट बल्लेबाज ब्रेंडन किंग को 34 रन के स्कोर पर कैच आउट कराया। मैच में बने रिकॉर्ड्स…. 1.चार्ल्स अमिनी पापुआ न्यू गिनी के लिए हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने टी-20 इंटरनेशनल में पापुआ न्यू गिनी के लिए चार्ल्स अमिनी एक हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने हजार रन बनाने के लिए 57 मैच लिए। उनके अब 1006 रन हो गए है। उनसे पहले PNG के टॉप स्कोरर टोनी उरा 57 मैच में 1620 रन बना चुके हैं। कप्तान असद वाला ने 60 मैच में 1265 रन बनाए है। 2. PNG के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में फिफ्टी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज सीसे बाऊ टी-20 वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी के लिए अर्धशतक लगाने के मामले में सीसे बाऊ दूसरे बल्लेबाज बन गए है। सीसे ने आज 50 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 सिक्स लगाया। उनसे पहले टीम के कप्तान असद वाला फिफ्टी लगा चुके हैं। उन्होंने ओमान के खिलाफ 2021 के वर्ल्ड कप में 56 रन बनाए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments