Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsलखनऊ के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी:बच्चों की छुट्टी,...

लखनऊ के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी:बच्चों की छुट्टी, पेरेंट्स घबराए; एक ही मेल से आई धमकी, ATS और पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ के 4 स्कूलों में सोमवार सुबह ई-मेल भेजकर बम होने धमकी दी गई। इनमें गोमतीनगर के विबग्योर, सेंट मैरी, पीजीआई और आलमबाग के एलपीएस स्कूल शामिल हैं। सूचना से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल स्कूलों में छुट्‌टी घोषित कर दी। बच्चों को कैंपस से बाहर निकाल दिया। पैरेंट्स को मैसेज भेजकर बच्चों को तुरंत घर ले जाने के लिए कह दिया। डीसीपी ईस्ट का कहना है कि बम से उड़ाने की धमकी लखनऊ के तीन नहीं, चार स्कूलों दो दी गई थी। ये स्कूल थाना पीजीआई, आलमबाग, गोमतीनगर और विभूतिखंड अंतर्गत आते हैं। सभी जगहों की जांच की गई। किसी भी तरह का संदिग्ध सामान अभी तक मिला है। सभी धमकी एक ही मेल आईडी आई हैं। साइबर एक्सपर्ट्स, एटीएस और पुलिस टीम जांच में जुटी हैं। NIA से भी सहयोगा मांगा है। अचानक मैसेज देख घबराए परिजन पैरेंट्स आदित्य राज सिंह ने बताया सुबह बच्चे को स्कूल भेजा था। 1 घंटे बाद अचानक वॉट्सऐप पर मैसेज आ जाया। लिखा था कि सभी पेरेंट्स स्कूल आ जाएं और अपने-अपने बच्चों को जल्द से जल्द घर ले जाएं। कोई वजह नहीं लिखी थी, इसलिए थोड़ी घबराहट हुई। स्कूल पहुंचे तो काफी भीड़ थी। भगदड़ मची हुई थी। सभी बम होने की बात कर रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments