Sunday, September 15, 2024
HomeMiscellaneousलखनऊ जीत के बावजूद प्लेऑफ-रेस से बाहर:छठे स्थान पर रही; मुंबई लगातार...

लखनऊ जीत के बावजूद प्लेऑफ-रेस से बाहर:छठे स्थान पर रही; मुंबई लगातार दूसरे सीजन में 10वें नंबर पर रही; पूरन प्लेयर ऑफ द मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL-2024 के 67वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया। टीम इस जीत के बावजूद प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई। दूसरी ओर, मुंबई इस हार के बाद 8 अंक के साथ सबसे निचले स्थान पर है। टीम लगातार दूसरे सीजन में 10वें नंबर पर रही है। मेजबान मुंबई ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 214 रन बनाए। जवाब में मुंबई 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन ही बना सकी। निकोलस पूरन ने 29 बॉल पर 75 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। LSG जीतकर भी बाहर क्यों?
इस जीत से मिले 2 अंक की मदद से LSG मौजूदा सीजन के 14 मैचों में से 14 अंक ही हासिल कर सकी है। इतने ही अंक CSK और DC के भी हैं। चेन्नई का एक मैच बाकी है, जबकि दिल्ली अपने सभी मैच खेल चुकी है।
अब तक लखनऊ का नेट रन रेट (-0.667) चेन्नई (0.528) और दिल्ली (-0.377) से खराब है। ऐसे में चेन्नई के बड़े अंतर से मैच हारने पर भी दिल्ली रेस में लखनऊ से आगे रहेगी। मैच जीतने और रद्द होने की स्थिति में चेन्नई प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली चौथी टीम बन जाएगी। प्लेयर्स परफॉर्मेंस : राहुल-पूरन की फिफ्टी, बिश्नोई-नवीन को 2-2 विकेट
LSG की ओर से निकोलस पूरन ने 29 बॉल पर 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। वहीं, केएल राहुल ने 55 रन बनाए। मुंबई से पीयूष चावला और नुवान थुषारा को 3-3 विकेट मिले। MI से रोहित शर्मा ने 38 बॉल पर 68 रन बनाए, जबकि नमन धीर ने नाबाद 62 रन की पारी खेली। रवि बिश्नोई और नवीन-उल-हक को 2 विकेट मिले। LSG के मैच विनर्स… MI के खिलाड़ियों का प्रदर्शन मुंबई की हार के कारण यहां से मैच रिपोर्ट… लखनऊ की खराब शुरुआत, पहले ओवर में विकेट गंवाया
टॉस हारकर बैटिंग कर रही लखनऊ की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में विकेट गंवाया। यहां से केएल राहुल और मार्कस स्टोयनिस ने पारी संभाली। टीम ने पावरप्ले की आखिरी बॉल पर स्टोयनिस का विकेट गंवाया, तब स्कोर 49 रन था। राहुल-पूरन की शतकीय साझेदारी
69 रन पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद कप्तान केएल राहुल ने मार्कस स्टोयनिस के साथ चौथे विकेट के लिए 44 बॉल पर 109 रन की शतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। रन चेज में मुंबई की मजबूत शुरुआत, रोहित-ब्रेविस ने 88 रन जोड़े
215 रन का बड़ा टारगेट चेज कर रही मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं। टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 53 रन बना लिए थे। रोहित और ब्रेविस की जोड़ी ने 52 बॉल पर 88 रन की ओपनिंग साझेदारी की। ईशान-धीर की फिफ्टी पार्टनरशिप
120 के टीम स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद ईशान किशन ने नमन धीर के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की। दोनों ने छठे विकेट के लिए 32 बॉल पर 68 रन जोड़े। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), नमर धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, नेहल वाधेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कम्बोज, पीयूष चावला, नुवान थुषारा और अर्जुन तेंदुलकर।
इम्पैक्ट प्लेयर : रोहित शर्मा। लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोयनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर : नवीन उल-हक।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments