Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousलखनऊ में टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना:LSG की सबसे बड़ी...

लखनऊ में टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना:LSG की सबसे बड़ी हार, जडेजा के पास सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच; रिकॉर्ड्स

IPL में 5 मई 2024 (रविवार) को डबल हेडर मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रन से हराया। वहीं, दिन के दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर 98 रन से जीत हासिल की है। पहले मुकाबले में धर्मशाला मैदान पर रविवार को पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में पंजाब 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बना सकी। दूसरे मुकाबले में लखनऊ ने होमग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन बनाए। जवाब में लखनऊ 16.1 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। KKR ने लखनऊ के मैदान पर टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। वहीं, LSG को अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। पहले मुकाबले में रवींद्र जडेजा को बतौर CSK प्लेयर 16वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच मिला। मैच में बने टॉप रिकॉर्ड्स …. 1. लखनऊ में टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना
KKR ने लखनऊ में टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। आज तक इकाना के मैदान पर कोई टीम 200 रन नहीं बना सकी थी। साल 2022 में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ यहां 199 रन बनाए। वहीं, इसी सीजन LSG ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 199 रन बनाए थे। लखनऊ के इस मैदान पर इसी सीजन RR के जोस बटलर के शतक के सहारे टीम ने 194 रन का टारगेट 199 रन बनाकर हासिल किया था। 2. IPL में LSG की सबसे बड़ी हार
IPL में लखनऊ को रनों के मार्जिन से सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा टीम को KKR ने 98 रन से हराया। इससे पहले टीम को 2023 में मुंबई इंडियंस ने चेपॉक स्टेडियम में 81 रन से शिकस्त दी थी। 3. KKR की तीसरी सबसे बड़ी जीत
KKR को IPL में रनों के अंतर से तीसरी सबसे बड़ी जीत मिली। टीम को साल 2008 यानी IPL के पहले सीजन में RCB के खिलाफ 140 रन से जीत मिली थी, जो की टीम के लिए सबसे बड़ी है। 4. KKR ने LSG के खिलाफ सबसे बड़ा टोटल बनाया
IPL में LSG के खिलाफ KKR ने सबसे बड़ा टोटल बनाया। अब तक कोई टीम LSG के खिलाफ इतने रन नहीं बना सकी थी। टीम ने गुजरात टाइटंस का रिकॉर्ड तोड़ा। GT ने साल 2023 में अपने होमग्राउंड में LSG के खिलाफ 227 रन बनाए थे। 5. KKR के ओपनर्स ने इस सीजन में छठी बार 50+ रन की पार्टनरशिप की
KKR के ओपनर्स फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने छठी बार अर्धशतकीय साझेदारी की। यह इस सीजन किसी भी टीम के ओपनर्स द्वारा सबसे ज्यादा है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस के ओपनर्स ईशान किशन और रोहित शर्मा ने 4 बार फिफ्टी पार्टनरशिप की। 6. KKR ने छठी बार पावरप्ले में 70+ रन बनाए
KKR ने इस IPL सीजन में छठी बार 70 से ज्यादा रन बनाए है। इसके अलावा सबसे ज्यादा बार पावरप्ले में 70+ रन SRH के बैटर्स ने बनाए हैं। 7. KKR इस सीजन 6 बार 200+ रन बना चुका, MI के 2023 सीजन की बराबरी की
KKR इस सीजन 6 बार एक इनिंग में 200 से ज्यादा रन बना चुका है। टीम ने MI के रिकॉर्ड की बराबरी की। IPL के एक सीजन में अब तक 6 बार से ज्यादा कोई टीम 200+ स्कोर नहीं बना सका है। साल 2023 में MI ने कुल 6 बार 200+ का स्कोर बनाया था। पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स मैच में बने रिकॉर्ड… 1. जडेजा ने प्लेयर ऑफ द मैच में धोनी को पीछे छोड़ा
रवींद्र जडेजा CSK की ओर से सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अब तक वे 16 बार CSK में होते हुए यह अवॉर्ड जीत चुके हैं। जडेजा ने टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ा। धोनी के नाम 15 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है। इन दोनों के अलावा टीम में एक्टिव प्लेयर्स में इस सूची में ऋतुराज गायकवाड है, जिन्होंने 11 बार प्लेयर ऑफ द मैच जीता है। 2. जडेजा ने तीसरी बार एक मैच में 40+ रन बनाने के साथ 3 विकेट झटके
रवींद्र जडेजा ने अपने IPL करियर में तीसरी बार 40+ रन बनाने के साथ ही 3 विकेट झटके। उनके अलावा 3-3 बार यह कारनामा शेन वॉटसन और युवराज सिंह कर चुके हैं। वहीं, आंद्रे रसेल ने 2 मौको पर ऐसा किया है। 3. पांचवी बार दोनों विकेटकीपर जीरो पर आउट
IPL में पांचवी बार ऐसा हुआ है, जब दोनों टीमों के विकेटकीपर जीरो पर आउट हुए। रविवार को हुए पहले मैच में CSK के विकेटकीपर एमएस धोनी और पंजाब किंग्स के विकेटकीपर जितेश शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments