Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousलो स्कोरिंग थ्रिलर में जीता युगांडा:पापुआ न्यू गिनी को 3 विकेट से...

लो स्कोरिंग थ्रिलर में जीता युगांडा:पापुआ न्यू गिनी को 3 विकेट से हराया, रियाजत ने खेली 33 रन की मैच विनिंग पारी

ICC टी-20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के बीच मुकाबला खेला गया। अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही युगांडा ने टूर्नामेंट का पहला मैच जीता। टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 3 विकेट से हराया। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में युगांडा ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। पापुआ न्यू गिनी पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 77 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में युगांडा ने 18.2 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। रियाजत अली शाह ने 35 रन की मैच विनिंग पारी खेली। वहीं, जुमा मियागी ने 14 रन बनाए। वहीं, युगांडा की ओर से अल्पेश रामजानी, जुमा मियागी, कॉसमास क्यवुता और फ्रैंक न्सुबुगा को 2-2 विकेट मिले। पापुआ न्यू गिनी के लिए ऑलराउंडर हिरी हिरी ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए। बॉलिंग में एली नाओ और नॉर्मन वनुआ को 2-2 सफलता मिली। पापुआ न्यू गिनी की पारी: टीम ने लगातार विकेट खोए
पावरप्ले में PNG के बैटर्स ने 3 विकेट खो दिए। टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया। मैच की दूसरी बॉल पर ही अल्पेश रामजानी ने ओमान के कप्तान असद वाला का LBW आउट कर दिया। वहीं, सेसे बाऊ और टोनी ऊरा 1 रन बनाकर आउट हो गए। पहले 4 ओवर में ही टीम के 4 विकेट गिर गए। PNG लगातार विकेट खोती रही, टोनी उरा, लेगा सियाका और चार्ल्स अमिनी सभी अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाए बिना ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद फ्रैंक न्सुबुगा ने पापुआ न्यू गिनी को एक और झटका दिया, जब उन्होंने सेट बल्लेबाज हिरी हिरि को 15 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद अल्पेश रामजानी ने किप्लिन डोरिगा को 12 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद युगांडा ने चाड सोपर, एली नाओ और नॉर्मन वनुआ को आउट कर टीम को 77 रन पर ऑलआउट कर दिया। युगांडा की पारी: 26 रन पर 5 विकेट खोए, रियाजत-मियाजी ने टारगेट के करीब पहुंचाया
युगांडा के लिए पारी की शुरुआत ठीक नहीं रही। टीम ने पहले 7 ओवर में ही 5 विकेट खो दिए। पापुआ न्यू गिनी के पेसर एली नाओ ने पहले ओवर में ही रोजर मुकासा का विकेट लेकर टीम को सफलता दिला दी। लगातार तीन ओवर में तीन विकेट आए। अल्पेश रामजानी और दिनेश नकरानी ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन रामजानी छठे और नकरान 7वें ओवर में पवेलियन लौट गए। टीम का स्कोर 6.3 ओवर के बाद 5 विकेट पर 26 रन हो गया। हालांकि, रियाजत अली शाह और जुमा मियाजी ने पारी संभाली और 35 रन की साझेदारी की। रियाजत 33 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में केनेथ वैसवा (7) और कप्तान ब्रायन मसाबा (0) ने नाबाद रहे। टर्निंग पॉइंट
रियाजत अली शाह और जुमा मियाजी के बीच 35 रनों की अहम साझेदारी ने मैच का रुख युगांडा की तरफ मोड़ दिया। 26 रन पर 5 विकेट हो जाने के बाद पापुआ न्यू गिनी जीत की ओर अग्रसर हो रही थी। हालांकि, शाह और जुमा मियाजी आए और 43 बॉल में 35 रन की साझेदारी कर, युगांडा को टारगेट के पास ला दिया। फाइटर ऑफ द मैच
पापुआ न्यू गिनी के पेसर एली नाओ फाइटर ऑफ द मैच रहे। 77 रन के लो स्कोर को डिफेंड करने के लिए नाओ ने टीम को शानदार शुरुआत दी और पहले और तीसरे ओवर में टीम को सफलता दिलाई। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पापुआ न्यू गिनी: टोनी उरा, असद वाला (कप्तान), लेगा सियाका, सेसे बाऊ, हिरी हिरी, किप्लिन डोरिगा (विकेट कीपर), चार्ल्स अमिनी, नॉर्मन वनुआ, एली नाओ, चाड सोपर और जॉन कारिको। युगांडा: साइमन सेसाजी (विकेट कीपर), रोजर मुकासा, रॉबिन्सन ओबुया, दिनेश नकरानी, ​​रियाजत अली शाह, अल्पेश रामजानीअल्पे, केनेथ वैसवा, ब्रायन मसाबा (कप्तान), जुमा मियाजी, कॉसमास क्यवुता और फ्रैंक न्सुबुगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments