Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousवर्ल्ड कप में आज कनाडा का मुकाबला आयरलैंड से:दोनों टीमों को पहली...

वर्ल्ड कप में आज कनाडा का मुकाबला आयरलैंड से:दोनों टीमों को पहली जीत की तलाश, एक-दूसरे के खिलाफ टी-20 में 2-2 मैच जीते

टी-20 वर्ल्ड कप में आज कनाडा और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला जाना है। मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में रात 8 बजे (भारतीय समय) से खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच के रिजल्ट उनके पक्ष में नहीं आया। पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही कनाडा की टीम को अमेरिका के खिलाफ पहले मैच में हार मिली। वहीं, आयरलैंड को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टी-20 में दोनों का रिकॉर्ड बराबर
टी-20 क्रिकेट में दोनों टीमों का रिकॉर्ड बराबर है। अब दोनों टीमों ने 4 मैच खेले हैं। जिसमें से 2 आयरलैंड ने जीते और 2 में कनाडा को जीत मिली। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला साल 2019 में टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में खेला गया था। यहां कनाडा ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 156 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन ही बना सका था। कनाडा को जीत मिली थी। आरोन जॉनसन कनाडा के टॉप स्कोरर
कनाडा के आरोन जॉनसन पिछले 12 महीनों में टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने पिछले 10 मुकाबलों में 334 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। वहीं, कलीस सना ने पिछले 6 मैचों में16 विकेट लिए हैं। अमेरिका के खिलाफ पिछले मुकाबले में नवनीत धालीवाल ने 61 रन बनाए थे, जबकि निकोलस किर्टन ने 31 बॉल में 51 रन की पारी खेली थी। बालबर्नी और अडायर ऑयरलैंड के टॉप प्लेयर्स
आयरलैंड के बैटर एंडी बालबर्नी और बॉलर मार्क अडायर ने पिछले 2 महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। एंड्र्यू बालबर्नी ने 19 मैचों में 518 रन बनाए हैं। वहीं, दूसरी ओर मार्क अडायर ने 20 मैचों में 35 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ आयरलैंड के बल्लेबाज और गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके। टीम के लिए गेराथ डेलेनी ने 26 रन बनाए, जो कि सबसे ज्यादा थे। वहीं, मार्क अडायर और बेन व्हाइट ने एक-एक विकेट लिया। वेदर रिपोर्ट
न्यूयॉर्क में मैच सुबह 10 बजे होगा। इसके मुताबकि बारिश की 30 फीसदी संभावना है। मुकाबले के दौरान बादल छाए रहेंगे। तापमान 23 डिग्री के आसपास रहा। पिच रिपोर्ट
बुधवार को भारत-आयरलैंड मैच के दौरान भी ड्रॉप-इन पिचों में असामान्य उछाल देखा गया। इसे लेकर ICC पिच की मरम्मत में लगी है। यहां हुए पिछले 2 मैचों में 100 रन का स्कोर नहीं बन सका है। पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
​​​​​​​आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंडी बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलेनी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल और बेन व्हाइट। कनाडा : साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), दिलप्रीत बाजवा, निखिल दत्ता, दिलोन हेइलिगर, कलीम सना और जेरेमी गॉर्डन।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments