Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousवर्ल्ड कप में आज साउथ अफ्रीका Vs नीदरलैंड:लगातार दो वर्ल्ड कप में...

वर्ल्ड कप में आज साउथ अफ्रीका Vs नीदरलैंड:लगातार दो वर्ल्ड कप में डच टीम ने किया उलटफेर, चेज करने में कमजोर अफ्रीकी टीम

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 हो या वनडे वर्ल्ड कप 2023, नीदरलैंड ने हर बार साउथ अफ्रीका को चारो खाने चित किया है। आयरलैंड के साथ उलटफेर के लिए मशहूर नीदरलैंड टीम के सामने साउथ अफ्रीका हर बार चेज में फेल होते नजर आई है। आज वर्ल्ड कप के 16 वें मुकाबले में एक बार फिर साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम में रात 8 बजे आमने-सामने होंगी। 6 नवंबर 2022, अपना तीसरा टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही नीदरलैंड की टीम का मैच साउथ अफ्रीका से था। पहले वर्ल्ड क्वालिफायर्स और फिर फर्स्ट राउंड के पार कर आईं नीदरलैंड की टीम सुपर-12 में भी जिम्बाब्वे को हरा चुकी थीं। वहीं, साउथ अफ्रीका पाकिस्तान से हराकर मैदान पर उतरी थी। टॉस जीत साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। नीदरलैंड ने बेहतरीन शुरुआत कर पावरप्ले में 48 रन बनाए। पहले विकेट के लिए माइबर्ग और एमपी दाउड के बीच 58 रन की साझेदारी हुई और फिर चौथे नंबर पर आए कॉलिन एकरमैन ने तेजी से 41 बना कर टीम को 158 के लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में अफ्रीका ने 39 पर ही दो विकेट खो दिए। हर 2 से 3 ओवर में विकेट गिरते चले गए। आखिरी 3 ओवर में टीम को 40 रन की जरूरत थी। लेकिन लोगन बीक के 18वें ओवर में केवल 6 रन आए और अफ्रीका दबाव में आ गई और 13 रन से मैच हार गई। नीदरलैंड ने एक साल बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फिर साउथ अफ्रीका को 246 का टारगेट चेज नहीं करने दिया। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 78 रन की पारी खेली और मैच के स्टार रहे। आज इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका अपनी दोनों हार का बदला लेना चाहेगी। दोनों टीमों के बारे में जानने से पहले मैच डिटेल्स… मैच नंबर- 16 : साउथ अफ्रीका Vs नीदरलैंड
8 जून, नसाउ स्टेडियम, न्यूयॉर्क
टॉस- 7:30 PM, मैच स्टार्ट- 8 PM. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर मैच की अहमिसत – दोनों टीम अपना पहला मैच जीत चुकी हैं। साउथ अफ्रीका के पास नसाउ स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच का अनुभव भी है। ऐसे में दोनों टीमें जीत का मोमेंटम बकरार रखना चाहेंगी। टॉस का रोल- न्यूयॉर्क की ड्रॉप इन पिच पर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहेगा। यहां पिछले दो मुकाबले में चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की। हालांकि, साउथ अफ्रीका का नीदरलैंड के सामने चेज करने में प्रदर्शन कमजोर रहा है। पिछली भिड़ंत – नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका 13 रन से हराया
नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका की पिछली भिड़ंत 2022 के टी-20 मुकाबले में हुई थी। इसमें नीदरलैंड ने 13 रन से मुकाबला अपने नाम किया था। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जो उनपर भारी पड़ गया। पहले खेलते हुए कॉलिन एकरमैन की नाबाद 41 रन की पारी की बदौलत नीदरलैंड ने 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम तेज गेंदबाज ब्रैंडन ग्रोवर के सामने बिखर गई। ब्रैंडन ने 2 ओवर में महज 9 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने रइली रूसो, डेविड मिलर और परनेल को आउट किया था। अब इस टी-20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के दोनों ही खिलाड़ी टीम में मौजूद नहीं हैं। T20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका कप्तान मार्करम का सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट, पिछले 12 महीने में दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं बीक प्लेयर्स टू वॉच… वेदर रिपोर्ट- न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में 8 जून को 23 डिग्री तापमान रहेगा। रात में 60 फीसदी बारिश होने की संभावना है। पॉसिबल प्लेइंग 11
साउथ अफ्रीका – एडेन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्त्या, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, ओटनेल बार्टमैन। नीदरलैंड- स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान व विकेटकीपर), माइकल लेविट, मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बेस डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, लोगन वान बीक, टिम प्रिंगल,पॉल वैन मीकेरेन और विवियन किंगमा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments