Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousवर्ल्ड कप में नामीबिया का सामना ओमान से:तीसरी बार वर्ल्ड कप में...

वर्ल्ड कप में नामीबिया का सामना ओमान से:तीसरी बार वर्ल्ड कप में उतरेगी दोनों टीमें, पिछली बार नामीबिया ने किया था उलटफेर

16 अक्टूबर 2022, टी-20 वर्ल्ड कप का मुकाबला, गिलॉन्ग के मैदान पर नामीबिया का सामना 2014 के वर्ल्ड कप चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ। पहली पारी में नामीबिया ने 7 विकेट पर 167 रन बनाए। यह श्रीलंका के लिए एक आसान चेज था, लेकिन नामीबिया का प्लान कुछ और था। टीम ने श्रीलंका को 19 ओवर में 108 रन बनाकर 55 रन से हरा दिया। टीम ने बता दिया कि वो भी उलटफेर कर सकती है। वर्ल्ड कप में कल यानी 3 जून का ग्रुप-B का पहला मुकाबला खेला जाना है, जहां नामीबिया का सामना ओमान से होगा। दोनों टीमें अपना तीसरा टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही है। नामीबिया ने पिछले 2 वर्ल्ड कप साल 2021 और 2022 में खेले। वहीं, ओमान साल 2016 और 2021 में वर्ल्ड कप खेल चुका है। दोनों टीमों के बीच हुए 6 मुकाबले
हेड टु हेड में देखें तो दोनों टीमों के बीच कुल 6 मुकाबले हुए है। इसमें में 4 नामीबिया ने जीते है, वहीं, 2 ओमान के नाम रहे हैं। मैच डिटेल्स…
नामीबिया Vs ओमान
3 जून, केंसिग्टन ओवल, बारबाडोस
टॉस: 5:30 AM, मैच स्टार्ट : 6:00 AM मैच की अहमियत
ग्रुप B का पहला मुकाबला है। इस ग्रुप में टॉप-2 टीमें सुपर-8 में प्रवेश करेगी। जीतने वाली टीम के लिए जीत एक बोनस की तरह होगी, क्योंकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के टॉप-2 में फिनिश करने की संभावना ज्यादा है। ऐसे में आगे जाने के लिए इन टीमों के बाकी 2 कमजोर टीमों के खिलाफ मैच जीतना बहुत जरूरी है। बाकी आगे जाने के लिए न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उलटफेर की उम्मीद लगानी होगी। पिछले एक साल में ओमान के साद बिन जफर टॉप स्कोरर और विकेटटेकर हैं। वहीं, नामीबिया के जेरार्ड इरास्मस के नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं। प्लेयर्स टू वॉच…
ओमान नामीबिया वेदर रिपोर्ट- बारिश की संभावना
बारबाडोस के मौसम विभाग के मुताबिक मुकाबले की शाम बारिश होने की 20 फीसदी संभावना है। मैच के दौरान कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा। पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
नामीबिया- जेपी कोट्ज, मालन क्रूगर, जान फ्राइलिंक, जेराड इरास्मस (कप्तान), डेविड विसे, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), डायलन लीचर, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, जैक ब्रासेल और तांगेनी लुंगामेनी। ओमान- कश्यप प्रजापति, नसीम खुशी (विकेटकीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, अयान खान, रफीउल्लाह, मोहम्मद नदीम, मेहरान खान, फैयाज बट, शोएब खान और बिलाल खान।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments