Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousवर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी VS युगांडा:टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों...

वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी VS युगांडा:टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने

ICC टी-20 वर्ल्ड कप में गुरुवार का पहला मुकाबला युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा। यह मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में सुबह 5 बजे (भारतीय समय) से होगा। अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही युगांडा किसी टी-20 टूर्नामेंट में पहली बार आमने-सामने होंगी। ग्रुप सी की यह दोंनो ही टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। हालांकि, पापुआ न्यू गिनी ने वेस्टइंडीज को पहले मुकाबले में कड़ी फाइट दी। कप्तान असद वाला ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। वहीं, युगांडा के नाम खराब खेलने की वजह से कई रिकॉर्ड दर्ज हुए। टीम अफगानिस्तान के खिलाफ महज 58 रन पर ऑलआउट हो गई। यह टी-20 वर्ल्ड कप का चौथा सबसे छोटा टोटल रहा। युगांडा ने अफ्रीका क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप में जगह बनाई है। क्वालिफायर में उन्होंने जिम्बाब्वे को हराया था। इसलिए उनसे अच्छा करने की उम्मीदें हैं। पिछले वर्ल्ड कप क्वालिफायर में हुई थी पहली भिड़ंत
पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के बीच टी-20 में केवल एक ही भिड़ंत हुई थी। इसमें PNG की टीम को 8 विकेट से जीत मिली थी। पहले खेलने हुए युगांडा 4 विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। जवाब में कप्तान असद वाला ने नाबाद 93 रन की पारी खेलकर टीम को 8 विकेट रहते मैच जिता दिया था। पापुआ न्यू गिनी के असद वाला कर रहे हैं ऑलराउंड प्रदर्शन
टीम के कप्तान असद वाला फॉर्म में हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में 21 रन की पारी खेली थी और 2 विकेट भी लिए थे। रिकॉर्ड की माने को असद पिछले 12 महीनों में 17 टी-20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 118.66 की स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाए हैं। वहीं, टोनी उरा टीम के लिए तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं। पिछलें 12 महीनों में PNG के टॉप प्लेयर्स… युगांडा के टॉप स्कोरर हैं मुकासा, PNG से हुए मैच में बनाए 78 रन
युगांडा के रोजर मुकासा पिछले 12 महीनों में 36 मैच खेलकर 927 रन बनवा चुके हैं। वह युगांडा के टॉप स्कोरर हैं। वहीं, सेसाजी ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। वह एकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने युगांडा के लिए टी-20 में शतक बनाया है। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ हुए मुकाबले में सेसाजी ने 48 गेंदों में 78 रन बनाए थे। पिछलें 12 महीनों में युगांडा के टॉप प्लेयर्स… वेदर रिपोर्ट- 6 जून को सुबह बादल छाने की संभावना है। बारिश की संभावना 60 फीसदी तक है। तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। पिच रिपोर्ट
PNG और युगांडा का मैच गयाना के प्रोविडेंस में पहले मैच में पिच पर लो स्कोरिंग मैच खेला। पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलेगी। पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
​​​​​​​पापुआ न्यू गिनी- असद वाला (कप्तान), टोनी उरा, लेगा साइका, सेसे बाउ, हीरी-हीरी, चार्ल्स अमीनी, किपलिंग डोरिगा, ऐली नाओ, चैड सोपेर, काबुआ मोरिया, जॉन कारिको। युगांडा- ब्रायन मसाबा (कप्तान), साइमन सेसाजी (विकेट कीपर), रोजर मुकासा, रौनक पटेल, रियाजत अली शाह, दिनेश नकरानी, अल्पेश रामजानी, रॉबिन्सन ओबुया, बिलाल हसन, कॉसमास क्यवुता और हेनरी सेन्योंडो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments