Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousवर्ल्ड कप 2024 में आज ओमान बनाम स्कॉटलैंड:ओमान हारा तो सुपर-8 की...

वर्ल्ड कप 2024 में आज ओमान बनाम स्कॉटलैंड:ओमान हारा तो सुपर-8 की रेस से बाहर होगा, स्कॉटलैंड के खिलाफ कभी नहीं जीता

टी-20 वर्ल्ड कप में आज 20वें मैच में ओमान का मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ होगा। दोनों मैचों में 2 हार के साथ ओमान पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर है। आज ओमान हारा तो सुपर-8 की चुनौती से बाहर हो जाएगा। वहीं, स्कॉटलैंड टॉप पर है। वो जीता तो सुपर-8 की दावेदारी मजबूत करेगा। ओमान के टूर्नामेंट में शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, स्कॉटलैंड का पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ बारिश में धुल गया। वहीं, उसे नामीबिया के खिलाफ जीत मिली। हेड टु हेड- स्कॉटलैंड के खिलाफ कभी नहीं जीता ओमान
ओमान अब तक स्कॉटलैंड के खिलाफ कभी नहीं जीत सका है। दोनों के बीच अब तक 4 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से चारों टी-20 स्कॉटलैंड ने जीते। दोनों टीमें आखिरी बार 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप में मिली थी। तब स्कॉटलैंड 8 विकेट से जीता था। ओमान के अयान फॉर्म में
पिछले 2 मुकाबलों के आधार पर ओमान की टीम में अयान खान ने शानदार बल्लेबाजी की है। वे 2 मैचों में 51 रन बना चुके हैँ। वहीं, दूसरी ओर मेहरान खान ने 2 मैचों में 5 विकेट लेकर प्रभावित किया है। पिछले 12 महीनों का रिकॉर्ड देखें तो टीम के कप्तान अकीब इलियास ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, बिलाल खान के नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं। स्कॉटलैंड के कप्तान ने खेली थी मैच विनिंग पारी
स्कॉटलैंड से माइकल जॉन्स ने शानदार बल्लेबाजी की है । उन्होंने 2 मैचों में 71 रन बनाए। वहीं, टीम के कप्तान रिची बैरिंग्टन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया के खिलाफ मैच जिताया। उन्होंने 47 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली थी। बॉलिंग में बेन व्हील ने नामीबिया के खिलाफ 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन दिखाया। पिछले 12 महीनों में जॉर्ज मुन्से ने सबसे ज्यादा रन बनाए। जबकि, ब्रैड करी ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। पिच रिपोर्ट
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच बल्ले और गेंद के बीच बैलेंस देती है। लेकिन यह बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है, खासकर टी-20 फॉर्मेट में बैटर्स को फायदा पहुंचाएगी। जहां खेल आगे बढ़ने पर यह स्पिनरों की भी मदद करेगी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का एवरेज स्कोर यहां 145 से 150 रन के बीच है। वेदर रिपोर्ट – बारिश की 25 फीसदी संभावना
वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक एंटीगुआ में मुकाबले के दिन बारिश की 25 फीसदी संभावना है। तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा और बादल छाए रहेंगे। पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
​​​​​​​ओमान : आकिब इलियास (कप्तान), कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले (विकेट कीपर), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, शोएब खान, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीमुल्लाह और बिलाल खान। स्कॉटलैंड: रिची बेरिंगटन (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैकमुलन, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, मार्क वॉट, क्रिस ग्रीव्स, क्रिस्टोफर सोल, ब्रेड वील और ब्रैडली करी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments