Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousवाधेरा ने पकड़ा जम्पिंग कैच:क्रुणाल पंड्या ने सिक्स बचाया, LSG ने गंवाए...

वाधेरा ने पकड़ा जम्पिंग कैच:क्रुणाल पंड्या ने सिक्स बचाया, LSG ने गंवाए 3 लगातार विकेट; मोमेंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 67वें मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया मुंबई ने होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 214 रन बनाए। जवाब में मुंबई 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन ही बना सकी। मैच में MI के नेहल वाधेरा ने बैकवर्ड पॉइंट पर बेहतरीन जम्पिंग कैच पकड़ा। MI के क्रुणाल पंड्या ने आखिरी ओवर में शानदार फील्डिंग करते हुए सिक्स बचाया, वहीं लखनऊ ने 3 बॉल पर लगातार 3 विकेट गंवा दिए। MI vs LSG मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. नेहल वाधेरा का जम्पिंग कैच
10वें ओवर में नेहल वाधेरा ने बेहतरीन जम्पिंग कैच पकड़ा। ओवर की तीसरी बॉल पीयूष चावला ने फुलर लेंथ फेंकी। दीपक हुड्डा ने इनसाइड आउट शॉट खेला लेकिन बॉल पॉइंट की दिशा में चली गई। यहां वाधेरा ने हवा में उछलकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। हुड्डा 9 बॉल में 11 रन बनाकर आउट हुए। 2. DRS में बचे स्टोयनिस
लखनऊ से नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे मार्कस स्टोयनिस DRS लेने के कारण बच गए। दूसरे ओवर की तीसरी बॉल अर्जुन तेंदुलकर ने इन-स्विंगर फेंकी। बॉल स्टोयनिस के पैड्स पर लगी, MI ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला सुना दिया। स्टोयनिस ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स को मिस करते हुए जा रही है। फील्ड अंपायर ने अपना फैसला बदला और स्टोयनिस को एक रन के स्कोर पर जीवनदान मिला। स्टोयनिस ने 22 बॉल पर 28 रन बनाए। 3. लखनऊ ने गंवाए 3 बॉल पर 3 विकेट
लखनऊ सुपरजायंट्स का स्कोर एक समय 178/3 था लेकिन इसी स्कोर पर टीम ने लगातार 3 विकेट गंवा दिए। 17वें ओवर की पांचवीं और छठी बॉल पर नुवान थुषारा ने निकोलस पूरन और अरशद खान को पवेलियन भेजा। वहीं 18वें ओवर की पहली बॉल पर पीयूष चावला ने केएल राहुल का विकेट झटक लिया। 4. बारिश ने खेल रोका
बारिश की वजह दूसरी पारी के दौरान खेल रोकना पड़ा। रात करीब 10 बजे बारिश शुरू हुई, इस दौरान मुंबई का स्कोर 3.5 ओवर में बगैर नुकसान के 33 रन था। रोहित शर्मा 20 और डेवाल्ड ब्रेविस 9 रन बनाकर खेल रहे थे। क्रुणाल पंड्या का ओवर पूरा होना बाकी था। 50 मिनट बाद खेल फिर शुरू हुआ और पंड्या ने अपना ओवर पूरा किया। 5. नमन धीर को जीवनदान, अंपायर ने नो-बॉल करार दी
MI की इनिंग्स के 18वें ओवर में मुंबई के बैटर नमन धीर को जीवनदान मिला। वे नवीन-उल-हक के ओवर की दूसरी बॉल पर कैच हुए, लखनऊ के प्लेयर्स सेलिब्रेट करने लगे, लेकिन अंपायर्स ने इसे नोबॉल करार दिया। ऐसे में धीर को फ्री-हिट भी मिली। 6. क्रुणाल पांड्या की शानदार फील्डिंग, 6 रन बचाए
MI​​ को​ आखिरी ओवर में 34 रन की जरूरत थी। नमन धीर ने नवीन-उल-हक की पहली बॉल पर सिक्स लगाया। इसके बाद अगली गेंद पर नमन फिर सिक्स के लिए गए। हालांकि, क्रुणाल ने लॉन्ग-ऑफ पर शानदार फील्डिंग करते हुए बाउंड्री पर छलांग लगाई और बॉल को फिर मैदान की ओर धकेल दिया। उन्होंने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर गेंद इतनी तेजी से फेंकी कि नमन सिर्फ एक रन ही पूरा कर सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments