Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousविराट के डायरेक्ट हिट से शशांक रनआउट:पंजाब ने टपकाए 4 कैच, बारिश...

विराट के डायरेक्ट हिट से शशांक रनआउट:पंजाब ने टपकाए 4 कैच, बारिश ने आधे घंटे मैच रोका; टॉप मोमेंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 60 रन से हरा दिया। धर्मशाला में विराट कोहली के डायरेक्ट हिट से शशांक सिंह रनआउट हुए। शशांक रन लेने के दौरान फाफ डु प्लेसिस से भी टकराए। पंजाब किंग्स ने मैच में 4 कैच छोड़े, वहीं RCB से फाफ डु प्लेसिस ने पीछे की ओर दौड़कर बेहतरीन कैच पकड़ा। PBKS vs RCB मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. पंजाब ने 4 कैच छोड़े
पंजाब किंग्स की फील्डिंग बेंगलुरु के खिलाफ बेहद खराब रही। टीम ने 4 कैच छोड़े, इनसे विराट कोहली और रजत पाटीदार को 2-2 जीवनदान मिले। विराट ने 92 और पाटीदार ने 55 रन बनाए। कोहली को 3 रन के स्कोर पर आशुतोष शर्मा और 10 रन के स्कोर पर राइली रुसो ने जीवनदान दिया। वहीं पाटीदार को एक रन के स्कोर पर हर्षल पटेल और 33 रन के स्कोर पर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने जीवनदान दिया। 2. बारिश ने 35 मिनट तक रोका खेला
धर्मशाला में गुरुवार को बारिश और ओले गिरने की वजह से आधे घंटे से ज्यादा समय तक खेल रुका रहा। RCB की पारी में 10 ओवर पूरे होने के बाद रात 8.20 बजे बारिश शुरू हुई। कुछ देर बाद ही बारिश बंद भी हो गई लेकिन आउटफील्ड गीला होने के कारण मैच 35 मिनट बाद शुरू हो सका। इस समय बेंगलुरु का स्कोर 119/2 था। 3. हर्षल पटेल को आखिरी ओवर में 3 विकेट
पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने पहली पारी के 20वें ओवर में 3 विकेट लिए। उन्होंने महिपाल लोमरोर को बोल्ड किया, वहीं दिनेश कार्तिक और कैमरन ग्रीन को सैम करन के हाथों कैच कराया। आखिरी बॉल पर करन ने अपने दाएं तरफ डाइव लगाकर ग्रीन का बेहतरीन कैच पकड़ा। ग्रीन ने 46 और कार्तिक ने 18 रन बनाए, लोमरोर खाता भी नहीं खोल सके। 4. लोमरोर ने राइली रुसो को जीवनदान दिया
पंजाब ने जहां 4 कैच छोड़े तो RCB ने भी पावरप्ले में ही कैच छोड़ने की शुरुआत कर दी। तीसरे ओवर में महिपाल लोमरोर ने राइली रुसो का कैच छोड़ा। ओवर की पांचवीं बॉल यश दयाल ने शॉर्ट पिच फेंकी, रुसो ने कट शॉट खेला। बॉल पॉइंट पोजिशन पर खड़े लोमरोर की ओर गई लेकिन वह कैच नहीं पकड़ सके। जीवनदान के वक्त रुसो 14 रन के स्कोर पर थे, उन्होंने 61 रन की पारी खेल दी। 5. डु प्लेसिस का बेहतरीन बैकवर्ड रनिंग कैच
मैच में दोनों ही टीमों ने औसत फील्डिंग की, लेकिन RCB के कप्तान ने बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ा। छठे ओवर की पांचवीं बॉल लॉकी फर्ग्यूसन ने स्लोअर फेंकी, जॉनी बेयरस्टो ने मिड-ऑफ के ऊपर से शॉट खेला। यहां खड़े डु प्लेसिस पीछे की और दौड़े और डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। बेयरस्टो ने 16 बॉल पर 27 रन बनाए। 6. चोटिल होने के बाद आउट हुए रुसो
राइली रुसो 9वें ओवर में कर्ण शर्मा की बॉलिंग पर चोटिल हो गए। ओवर की पांचवीं बॉल कर्ण ने गुड लेंथ पर फेंकी, रुसो स्वीप करने गए लेकिन बॉल उनके ग्लव्स से लगकर हेलमेट के नीचे गले में लग गई। उन्हें देखने के लिए फिजियो टीम मैदान में आई, कुछ देर बाद उन्होंने खेलना शुरू किया लेकिन अगली ही गेंद पर कैच आउट हो गए। 7. डु प्लेसिस से टकराए शशांक
14वें ओवर में पंजाब के शशांक सिंह रन लेने के दौरान फाफ डु प्लेसिस से टकरा गए। ओवर की तीसरी बॉल लॉकी फर्ग्यूसन ने फुलर लेंथ फेंकी, सैम करन शॉट खेल कर 2 रन लेने के लिए दौड़ पड़े। नॉन-स्ट्राइकर एंड पर शशांक ने रन पूरा किया लेकिन दौड़ने में वहां खड़े डु प्लेसिस से टकरा गए। उन्हें भी फिजियो ने चेक किया लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने खेलना शुरू कर दिया। 8. विराट के डायरेक्ट हिट से शशांक रनआउट
RCB के विराट कोहली के डायरेक्ट हिट से शशांक सिंह रनआउट हुए। 14वें ओवर की चौथी बॉल पर शशांक ने सैम करन के साथ 2 रन लेना चाहा। करन ने मिड-विकेट की दिशा में बॉल खेली, यहां विराट बाउंड्री से दौड़कर आए और नॉन-स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो कर दिया। गेंद सीधे स्टंप्स से लगी और शशांक अपनी क्रीज से दूर रहे। उन्हें 19 बॉल पर 37 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments