Sunday, September 15, 2024
HomeMiscellaneousविराट कोहली इम्पैक्ट प्लेयर रूल के पक्ष में नहीं:कहा- मैं रोहित की...

विराट कोहली इम्पैक्ट प्लेयर रूल के पक्ष में नहीं:कहा- मैं रोहित की बात से सहमत, नियम के कारण मैच रोमांचक नहीं रहे

विराट कोहली का मानना है कि वह इम्पैक्ट प्लेयर रूल के पक्ष में नहीं हैं। उनका मानना है कि यह नियम गेम का बैलेंस बिगाड़ रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें चिंता है कि अब बॉलिंग और बैटिंग के बीच टक्कर देखने को नहीं मिलती, मैच रोमांचक नहीं होते क्योंकि गेंदबाज को पता होता है कि हर गेंद पर चौका लगेगा। वहीं, बल्लेबाजों से ज्यादा स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाजी की जाने की अपेक्षा होती है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इम्पैक्ट प्लेयर रूल के खिलाफ बोले थे। रोहित ने कहा था कि वे इम्पैक्ट प्लेयर रूल के फैन नहीं है। इस रूल को हटा देना चाहिए। इससे शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा जैसे ऑलराउंडर्स को गेंदबाजी का मौका नहीं मिल पाता है। मैं रोहित से सहमत – कोहली
कोहली ने जियो सिनेमा से कहा, मैं उनसे (रोहित) सहमत हूं, मैं कहता हूं कि यह कैसा है। अगर आप इस IPL में देखें, तो ठीक है, मनोरंजन एक तरफ है, लेकिन गेंदबाज महसूस कर रहे हैं कि उन्हें बल्लेबाजों को रोकने के लिए क्या करना चाहिए। कोहली आगे बोले, मैंने कभी भी ऐसा अनुभव नहीं किया है जहां गेंदबाज ऐसा नहीं सोचते हों कि वे हर गेंद पर चौका या छक्का खाएंगे। यह क्रिकेट बहुत हाई लेवल का है, और मेरी राय में, इसे इतना प्रभावशाली नहीं होना चाहिए। बल्ले और गेंद के बीच बराबरी की लड़ाई होना एक खूबसूरत है। हर टीम के पास बुमराह-राशिद जैसे बॉलर नहीं- कोहली
कोहली बोले, हर टीम के पास जसप्रीत बुमराह या राशिद खान जैसे मिस्ट्री गेंदबाज नहीं है। एक बल्लेबाज के रूप में, मैं कह सकता हूं कि यह नियम अच्छा है, लेकिन मैच रोमांचक होना चाहिए। क्रिकेट में केवल चौके और छक्के रोमांचक नहीं हैं। रोमांचक यह है कि आप 160 रन डिफेंड भी कर सकते हैं। फिंच ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर रोहित शर्मा का साथ दिया
फिंच ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं है। इससे कप्तानों को स्ट्रैटजी बनाने में प्रॉब्लम होती है। उन्होंने कहा कि इससे खराब स्ट्रैटजी के साथ मैदान में उतरने वाली टीम की कमी उजागर नहीं होती। वहीं अच्छे से अच्छी स्ट्रैटजी बनाकर उतरने वाली टीम को फायदा नहीं मिलता। इम्पैक्ट प्लेयर रूल टेस्ट की तरह – जय शाह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने कुछ दिन पहले एक मीडिया सेशन में इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर भी बात की था।​​​​​​ उन्होंने कहा था कि,’इम्पैक्ट प्लेयर एक टेस्ट केस की तरह है। हमने इसे धीरे-धीरे लागू किया है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि एक मैच में एक ही टीम के दो भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है, जो सबसे महत्वपूर्ण है।’ शाह ने कहा- ‘हम खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी मालिकों से बात करने के बाद सोचेंगे कि इसे आगे जारी रखे या नहीं। हालांकि, उन्होंने यह नहीं कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल आगे नहीं होगा। रोहित शर्मा और मिचेल स्टार्क खिलाड़ियों ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर चिंता जाहिर की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments