Sunday, September 15, 2024
HomeMiscellaneousविराट कोहली ने क्रिस गेल को जर्सी गिफ्ट दी:कहा- काका अगले साल...

विराट कोहली ने क्रिस गेल को जर्सी गिफ्ट दी:कहा- काका अगले साल IPL में वापसी करना, इम्पैक्ट प्लेयर आप ही के लिए है

विराट कोहली ने क्रिस गेल से अगले साल इंम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर IPL में वापस आकर खेलने का अनुरोध किया। उन्हें आरसीबी की जर्सी भी भेंट की। जिसका वीडियो RCB ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
दरअसल 18 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन को हरा कर प्ले ऑफ में पहुंचा। मैच के बाद RCB से खेल चुके पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल टीम का हौसला अफजाई करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की। गेल IPL से रिटायरमेंट ले चुके हैं और वह अभी रिटायर खिलाड़ियों के लीग में खेलते हैं। विराट गेल से हंसते हुए कहते हैं कि काका अगले साल वापसी करना, इम्पैक्ट प्लेयर नियम अभी चालू है। अब आपको फील्डिंग करने की जरूरत नहीं है, यह आपके लिए डिजाइन किया गया है। वहीं गेल ने विराट से कहा इस सीजन में मैक्सिसम छक्के, हां, गेल ने पूछा कितना? 37 कोहली ने जवाब दिया। कोहली IPL में इस सीजन टॉप स्कोरर हैं
कोहली इस सीजन IPLके टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने अब तक खेले 14 मैचों में 155.60 की स्ट्राइक रेट से 708 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं उन्होंने 59 चौके और 37 छक्के भी जड़े हैं। आरसीबी एलिमिनेटर में राजस्थान से भिड़ेगा
आरसीबी पॉइंट टेबल में 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। IPLके लीग राउंड के 14 मैचों में से उसे 7 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार मिली है। आरसीबी 9 वीं बार प्ले ऑफ में पहुंचा है। आरसीबी अब ट्रॉफी नहीं जीती है। बेंगलुरु मंगलवार को एलिमिनेटर में तीसरे स्थान पर रहने वाली राजस्थान के साथ खेलेगी। राजस्थान 17 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments