टी-20 वर्ल्ड कप की होस्ट टीमों ने ICC टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। वेस्टइंडीज ने तेज गेंदबाज शमार जोसेफ को शामिल किया, रोवमन पॉवेल टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं शाई होप को भी स्क्वॉड में जगह दी गई। अमेरिका ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। मोनांक पटेल को कप्तानी सौंपी गई, वहीं भारत से अमेरिका जा बसे उन्मुक्त चंद को जगह नहीं मिली। हालांकि सभी टीमें 25 मई तक अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं। वर्ल्ड कप 2 जून से शुरू हो कर 29 जून तक चलेगा। ग्रुप सी में है वेस्टइंडीज
वर्ल्ड कप की होस्ट टीम वेस्टइंडीज ग्रुप सी में है, उनके ग्रुप में अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी और युगांडा शामिल हैं। टीम 2 जून को गुयाना में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। जोसेफ ने जनवरी में किया था टेस्ट डेब्यू
शमार जोसेफ ने वेस्टइंडीज के लिए टी-20 डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, यहां उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता था। इसके बाद उन्होंने IPL में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए डेब्यू किया। अगर उन्हें वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला तो वह सीधे ICC टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज से अपना टी-20 डेब्यू करेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम
रोवमन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड। अमेरिका में कोरी एंडरसन को जगह
वेस्टइंडीज के साथ को-होस्ट अमेरिका ने भी टीम अनाउंस की। न्यूजीलैंड के लिए 2015 का वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले कोरी एंडरसन को अमेरिका की टीम में जगह मिली। कप्तानी 31 साल के विकेटकीपर बैटर मोनांक पटेल करेंगे। अमेरिका ने पिछले दिनों कनाडा को टी-20 सीरीज में 4-0 से हराया। इसी टीम के खिलाफ होम टीम वर्ल्ड कप में 2 जून को ओपनिंग मैच खेलेगी। टीम ग्रुप-ए में शामिल है, इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और आयरलैंड भी हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका टीम
मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (उप-कप्तान), एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितिश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रालवकर, शैडली वान शैलक्विक, स्टीवन टेलर, शयन जहांगीर।
रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, जॉन ड्राईस्डेल, यासिर मोहम्मद।
वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप टीम में शमार जोसेफ शामिल:रोवमन पॉवेल कप्तान, होप को भी जगह; अमेरिका ने उन्मुक्त चंद को नहीं रखा
RELATED ARTICLES