Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousवेस्टइंडीज ने युगांडा को 174 रन का टारगेट दिया:जॉनसन चार्ल्स ने 44...

वेस्टइंडीज ने युगांडा को 174 रन का टारगेट दिया:जॉनसन चार्ल्स ने 44 रन की पारी खेली, ब्रायन मसाबा ने 2 विकेट लिए

वेस्टइंडीज ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 18वें मैच में युगांडा को 174 रन का टारगेट दिया है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स ने 42 गेंदों पर 44 रन बनाए, जबकि अंत के ओवरों में रसेल ने 17 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 30 रन बनाए। युगांडा के लिए कप्तान ब्रायन मसाबा ने 31 रन देकर 2 विकेट झटके। वेस्टइंडीज का दूसरा मुकबला
अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही युगांडा इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार वेस्टइंडीज का सामना कर रही है। ग्रुप C में युगांडा का यह तीसरा और वेस्टइंडीज का दूसरा मैच होगा। युगांडा को अपने पहले मैच में अफगानिस्तान से हार और दूसरे में उसने पापुआ न्यू गिनी को हराया था। वहीं वेस्टइंडीज ने अपने पहले मैच में पापुआ न्यू गिनी को हराकर जीत के साथ अभियान की शुरुआत किया। दोनों टीमों की प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज : रोवमैन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोस्टन चेज, शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती। युगांडा : ब्रायन मसाबा (कप्तान), साइमन सेसाजी (विकेट कीपर), रोजर मुकासा, रॉबिन्सन ओबुया, रॉबिन्सन ओबुया, रियाजत अली शाह, अल्पेश रामजानी, दिनेश नकरानी, ​​जुमा मियागी, केनेथ वैसवा, कॉसमास क्यवुता और फ्रैंक नसुबुगा। यह खबरे भी पढ़ें… पाकिस्तान पर सिर्फ एक कोहली भारी:7 वर्ल्ड कप मैच में 4 बार नाबाद, सारे मुकाबले भारत जीता; पर आज की पिच बैटिंग के लिए मुश्किल एक बार फिर वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े शो का समय आ गया है। टी-20 वर्ल्ड कप में आज 8वीं बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। एक तरफ मैदान पर इंडियन फैंस के हीरोज विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह होंगे।दूसरी ओर 2021 के वर्ल्ड कप में इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान को पहली जीत दिलाने वाले बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी भी। सभी के मन में सवाल है जीतेगा कौन? पूरी खबर पढ़ें…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments