Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousवेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 मैच में हराया:ब्रैंडन किंग ने...

वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 मैच में हराया:ब्रैंडन किंग ने 45 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली; गुडाकेश और फोर्ड ने 3-3 विकेट लिए

वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 मैच में 28 रन से हराया। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले खेले जा रहे तीन टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज टीम ने इस जीत के साथ ही 1-0 की बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। वहीं जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से इस सीरीज में कप्तान ब्रैंडन किंग ने 45 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की अच्छी शुरुआत
टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को पहला झटका 36 रन पर गिरा। ओपनर जॉनसन चार्ल्स 1 रन बना कर आउट हो गए। कप्तान ब्रैंडन किंग ने दूसरे विकेट के लिए काईल मेयर्स के साथ 44 गेंदों पर 79 रन की पार्टनरशिप की। काईल मेयर्स ने 25 गेंदों पर 34 रन और ब्रैंडन किंग ने 45 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली। जबकि रोस्टन चेज ने 30 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से ओटनील बार्टमैन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि एंडिल फेहलुकवायो ने भी चार ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत
वहीं 176 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। पहला विकेट 4 रन के स्कोर पर ही गिर गया। ओपनर क्विंटन डी कॉक दूसरी गेंद पर ही आउट हो गए। उन्होंने 2 गेंदों का सामना कर 4 रन बनाए। वहीं साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका 11 रन के स्कोर पर लगा। रयान रिकेल्टन 7 गेंदों का सामना कर 6 रन बनाए। वहीं दूसरे ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने एक तरफ पारी को संभाले रखा। उन्होंने 51 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली। हेंड्रिक्स ने पहले मैथ्यू ब्रीट्जके के साथ 18 गेंदों पर 24 रन और रस्सी वैन डेर डुसेन के साथ 42 रन और नौवें विकेट के लिए लुंगी निगडी के साथ 24 गेंदों पर 39 रन की साझेदारी की, पर वह टीम को जीत नहीं दिला सके। गुडाकेश और फोर्ड ने 3-3 विकेट लिए
वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं मैथ्यू फोर्ड ने 2.5 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा ओबेद मैककॉय ने 2 और रोस्टन चेज और समीर जोसेफ ने 1-1 विकेट लिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments