Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousसाउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया:बैटिंग के लिए कठिन...

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया:बैटिंग के लिए कठिन रही नसाउ की ड्रॉप-इन पिच; भारत को अगले 3 मैच यहीं खेलने हैं

35.3 ओवर में 157 रन बने और 14 विकेट गिरे…पढ़ने में यह किसी टेस्ट मैच के एक सेशन का एनालिसिस लगता है, लेकिन यह एनालिसिस किसी टेस्ट नहीं, बल्कि टी-20 वर्ल्ड कप के चौथे मुकाबले का था, जो न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में सोमवार को श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मुकाबले का रन रेट 4.42 रहा, जो टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे कम है। इतना ही नहीं, यह टी-20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे कम रन रेट है। मैच में महज 12 बाउंड्री लगी, इनमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। नसाउ की ड्रॉप इन पिच गेंदबाजों पर खूब मेहबान रही और बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने जैसी गुजरी। यहां बल्लेबाजी के लिए कठिनाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों टीमों का कोई बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर सका। साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डी कॉक 20 रन बनाकर मैच के टॉप स्कोरर रहे। साथ ही एनरिक नॉर्त्या ने 4 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके। इस मुकाबले में कप्तान वानिंदु हसरंगा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम मुश्किल पिच पर 19.1 ओवर में 77 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका को भी बाउंसी और टर्निंग ट्रैक पर 78 रन का टारगेट चेज करने में 16.2 ओवर लग गए। इतना ही नहीं, टीम ने 4 विकेट गंवाए। नसाउ की इसी ड्रॉप इन पिच पर भारत 5 जून को आयरलैंड, 9 जून को पाकिस्तान और 12 जून को USA से मैच खेलेगी। भारत ने अपना इकलौता वॉर्मअप मैच इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और जीत हासिल की थी। अब 5 पॉइंट्स में साउथ अफ्रीका-श्रीलंका मैच का एनालिसिस… 1. साउथ अफ्रीका का मैच विनर एनरिक नॉर्त्या : अपने कोटे के 4 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस दौरान नॉर्त्या की इकोनॉमी 1.80 की रही। यह किसी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज का टी-20 वर्ल्ड कप में किया गया ऑलटाइम बेस्ट परफार्मेंस है। 2. जीत के हीरोज- 3. टर्निंग पॉइंट पहला- केशव महाराज के स्पेल का दूसरा ओवर
श्रीलंका ने 8 ओवर में दो विकेट पर 32 रन बना लिए थे, स्कोर कम था, लेकिन टीम के हाथ में 8 विकेट थे, तभी केशव महाराज अपने स्पेल का दूसरा और श्रीलंकाई पारी का 9वां ओवर लेकर आए। उन्होंने ओवर की दूसरी बॉल पर कप्तान वानिंदु हसरंगा को विकेटकीपर डी कॉक के हाथों स्टंप कराया और अगली ही बॉल पर सदीरा समरविक्रमा को बोल्ड कर दिया। महाराज ने इस ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट झटके। यहां से श्रीलंकाई विकेट गिरने लगे और टीम ऑलआउट हो गई। दूसरा- डी कॉक और स्टब्स की पार्टनरशिप
78 रन चेज कर रही साउथ अफ्रीका ने 23 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे, ऐसे में ओपनर क्विंटन डी कॉक ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 39 गेंद पर 28 रन की साझेदारी की। 4. श्रीलंका क्यों हारी 5. फाइटर ऑफ द मैच : क्विंटन डी कॉक
ओपनर डी कॉक ने 27 बॉल पर 20 रन की धीमी, लेकिन अहम पारी खेली। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और टॉप ऑर्डर में छोटी-छोटी 3 साझेदारियां की। उन्होंने रीजा हेंट्रिक्स के साथ 10 बॉल पर 10, ऐडन मार्करम के साथ 17 बॉल पर 13 और स्टब्स के साथ 29 बॉल पर 28 रन की पार्टनरशिप की। आखिरी में पेसर्स बनाम स्पिनर्स​​​​​​​​​​​​​​

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments