भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने से चूक गईं। बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में 15वें नंबर की सिंधु को रविवार को खेले गए फाइनल मैच में वर्ल्ड रैंकिंग की 7वें नंबर की खिलाड़ी चीन की वांग झी यी ने हराया। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी को दूसरी सीड वांग झी यी ने 21-16, 5-21, 16-21 से हरा मात दी। सिंधु ने अपना आखिरी खिताब 2022 सिंगापुर ओपन में जीता था। हेड टू हेड में चार मुकाबलों में सिंधु की वांग के खिलाफ यह दूसरी हार थी। सेमीफाइनल में थाईलैंड की खिलाड़ी को हराया था
सिंधु ने शनिवार को कुआलालंपुर में विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। सिंधु ने एक्सियाटा एरिना में 88 मिनट तक चले मैराथन सेमीफाइनल में दुनिया की 20वें नंबर की बुसानन के खिलाफ 13-21, 21-16, 21-12 से जीत हासिल की। यह बुसानन पर उनकी 18वीं जीत थी। बुसानन ने अपने करियर में केवल एक बार 2019 हांगकांग ओपन में सिंधु को हराया था। क्वार्टर फाइनल में चीन की हान यू को शिकस्त दिया
टूर्नामेंट की पांचवीं सीड सिंधु ने आखिरी बार खिताब 2022 सिंगापुर ओपन में जीता था। वहीं पिछले साल स्पेन मास्टर्स में उपविजेता रही थीं। सिंधु ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में चीन की हान यू को 21-13, 14-21 और 21-12 से हराया। प्री-क्वार्टर फाइनल यू जिन सिम को हराया
इससे पहले सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड रैंकिंग में 34वें नंबर पर काबिज खिलाड़ी कोरिया की यू जिन सिम को 59 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 12-21, 21-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल किया था। वहीं बुधवार को बुधवार को कुआलालंपुर में टूर्नामेंट के खेले गए पहले राउंड में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को सीधे गेम में हराया। उन्होंने गिलमोर को 21-17, 21-16 से मात दी।
सिंधु मलेशिया मास्टर्स का फाइनल हारीं:चीन की वांग झी यी ने टाइटल जीता; आखिरी बार 2022 में सिंगापुर ओपन खिताब जीता था
RELATED ARTICLES