ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ब्रेक के बाद शानदार वापसी करते हुए मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने शनिवार को कुआलालंपुर में विमेंस सिंगल्स में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान के खिलाफ पिछड़ने के बाद शानदार जीत दर्ज की। सिंधु ने एक्सियाटा एरिना में 88 मिनट तक चले मैराथन सेमीफाइनल में दुनिया की 20वें नंबर की बुसानन के खिलाफ 13-21, 21-16, 21-12 से जीत हासिल की। यह बुसानन पर उनकी 18वीं जीत है। बुसानन ने अपने करियर में केवल एक बार 2019 हांगकांग ओपन में सिंधु को हराया था। क्वार्टर फाइनल में चीन की हान यू को शिकस्त दिया
टूर्नामेंट की पांचवीं सीड सिंधु ने आखिरी बार खिताब 2022 सिंगापुर ओपन में जीता था। वहीं पिछले साल स्पेन मास्टर्स में उपविजेता रही थीं। सिंधु ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में चीन की हान यू को 21-13, 14-21 और 21-12 से हराया। प्री-क्वार्टर फाइनल यू जिन सिम को हराया
इससे पहले सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड रैंकिंग में 34वें नंबर पर काबिज खिलाड़ी कोरिया की यू जिन सिम को 59 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 12-21, 21-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल किया था। वहीं बुधवार को बुधवार को कुआलालंपुर में टूर्नामेंट के खेले गए पहले राउंड में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को सीधे गेम में हराया। उन्होंने गिलमोर को 21-17, 21-16 से मात दी। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें… आर्चरी वर्ल्ड कप स्टेज-2:भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने गोल्ड; मिक्स्ड टीम ने जीता सिल्वर साउथ कोरिया के येचिओन में चल रहे वर्ल्ड कप स्टेज-2 कंपाउंड आर्चरी में भारतीय महिला टीम को गोल्ड और मिक्स्ड टीम में सिल्वर मेडल मिला है। शनिवार को हुए विमेंस फाइनल में भारतीय टीम ने तुर्की को हराया, जबकि मिक्स्ड टीम को अमेरिका से हारा का सामना करना पड़ा। पूरी खबर… हार्दिक की पत्नी नताशा ने इंस्टाग्राम से पंड्या सरनेम हटाया:सोशल मीडिया रिपोर्ट में तलाक की अफवाह; 2020 में की थी शादी टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविच ने अपने इंस्टाग्राम से पंड्या सरनेम हटा दिया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के तलाक की अटकलें लगाई जा रही हैं। सोशल मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दोनों का तलाक हो चुका है और नताशा ने हार्दिक की 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी अपने नाम करवा ली है। पूरी खबर…
सिंधु मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंचीं:थाईलैंड की बुसानन को हराया; आखिरी बार 2022 में सिंगापुर ओपन खिताब जीता था
RELATED ARTICLES