Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousसिक्स मारते ही ग्राउंड में गिरा बल्लेबाज:डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, मुंबई...

सिक्स मारते ही ग्राउंड में गिरा बल्लेबाज:डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, मुंबई में जून की दोपहर में खेला जा रहा था मैच

मुंबई के एक युवक की क्रिकेट खेलते हुए मैदान पर ही मौत हो गई है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबाई के ठाणे में एक प्राइवेट कंपनी के फार्म हाउस पर 2 जून की दोपहर क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। कंपनी के लोग ही मैच खेल रहे थे। वायरल वीडियो युवक पिंक कलर की टी-शर्ट में मैदान पर खेलते हुआ नजर आ रहा है। गेंदबाज उसे बॉल डालता है और वो एक छक्का लगाता है। इसके बाद ही बल्लेबाज के कदम अचानक से लड़खड़ाने लग जाते हैं और वो मैदान पर ही गिर जाता है। साथी खिलाड़ी उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम राम गणेश (42) है। गणेश शॉट लगाते ही बेहोश हो गए थे। पुलिस ने बताया कि राम गणेश की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है। नोएडा में 34 साल के क्रिकेटर को आया था हार्ट अटैक इससे पहले इसी साल जनवरी में 34 साल के बैटर को क्रिकेट की पिच पर हार्ट अटैक आ गया। साथी बैटर और फील्डिंग टीम के खिलाड़ी उसे CPR देते रहे, लेकिन खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। 34 साल का मृतक विकास नेगी इंजीनियर था, जो नोएडा में कॉर्पोरेट लीग के मैच खेल रहा था। मुंबई में गेंद लगने से बुजुर्ग की मौत एक अन्य मामले में मुंबई में 52 साल के बुजुर्ग की सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई। मतुंगा के दादगर क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार दोपहर को जयेश चुन्नीलाल सावला फील्डिंग कर रहे थे। फील्डिंग के दौरान उनका ध्यान मैच पर था, तभी पीछे से एक बॉल आई और उनके सिर पर लग गई। ग्राउंड पर 2 मैच चल रहे थे, सावला को दूसरे मैच की गेंद लग गई। बॉल लगते ही वह जमीन पर गिर गए। उन्हें तेजी से हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वर्ल्ड कप फाइनल में फैन को आया था हार्ट अटैक हिमाचल प्रदेश में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के दौरान एक फैन को हार्ट अटैक आ गया था। फैन सूरज चौहान HRTC का बस ड्राइवर था, जिसे साइलेंट अटैक आने के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने पर भी उसकी जान नहीं बच सकी। मुकाबला 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें भारत को 6 विकेट से हार मिली थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments