Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousसुपर ओवर में सौरभ ने अमेरिका को जिताया मैच:स्टीवन टेलर का शानदार...

सुपर ओवर में सौरभ ने अमेरिका को जिताया मैच:स्टीवन टेलर का शानदार कैच, बाबर टी-20 इंटरनेशनल के टॉप स्कोरर बने; मोमेंट्सरिकार्ड्स

19 मीटर की दूरी…रिएक्शन टाइम 0.7 सेकंड, जगह-फर्स्ट स्लिप अमेरिका के स्टीवन टेलर ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर सब चौंक गए। मैच की जब शुरुआत हुई, तब किसी ने ऐसा सोचा नहीं होगा की पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका की टीम पकिस्तान को हरा देगी। टी-20 वर्ल्ड कप के 11वें मैच में अमेरिका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। आखिर ओवर में शाहीन के छक्कों की मदद से पकिस्तान ने अमेरिका को 160 रन का टारगेट दिया। अमेरिका के ओपनर मोनांक पटेल और स्टीवन टेलर बने शानदार शुरुआत दिलाई। कप्तान मोनांक पटेल ने 50 रन बनाए। मैच के हीरो सौरभ नेत्राल्वाकर रहे जिन्होंने सुपर ओवर में 18 रन डिफेंड करके अमेरिका को जीत दिलाई। इस रोमांचक मैच में कई मोमेंट्स और रिकार्ड्स देखने को मिले। मो. रिजवान ने सिक्स लगाकर पारी की शुरुआत की। नितिश कुमार ने सुपर ओवर में शानदार कैच पकड़ा। पकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। USA Vs PAK मैच के 8 मोमेंट्स और 2 रिकार्ड्स…शुरुआत मैच के हीरो सौरभ नेत्राल्वाकर की फोटो से 1. सौरभ नेत्राल्वाकर ने मैच जीतने के बाद पिच पर भगवान को शुक्रिया कहा अमेरिका के तरफ से सुपर ओवर डालने सौरभ नेत्राल्वाकर आए। उनके पास डिफेंड करने को 18 रन थे। शानदार गेंदबाजी करते हुए सौरभ ने पकिस्तान के बल्लेबाजों को 13 रन पर रोका। अमेरिका ने इस वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर करते हुए सुपर ओवर में 5 रन से मैच जीत लिया। 2. मो. रिजवान ने सिक्स लगाकर पारी शुरु की पकिस्तान पारी का पहला ओवर अमेरिका के लिए नोस्तुश केंजीगे लेकर आए। केंजीगे की दूसरी बॉल पर रिजवान ने सिक्स लगा दिया। रिजवान ने स्वीप लगाते हुए डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के ऊपर छक्का लगाया। इसी सिक्स के साथ पाकिस्तान ने इनिंग का खाता खोला। 2. स्टीवन टेलर ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा सौरभ नेत्राल्वाकर पारी का दूसरा ओवर डाल रहे थे। रिजवान ने शॉट खेला, स्विंग करती गेंद ने रिजवान के बैट का बाहरी किनारा लिया और स्टीवन टेलर ने शानदार साथ लपका। स्टीवन ने अपनी दाहिनी ओर डाइव लगाते हुए एक हाथ से साथ पकड़ा। 3. फुल-टॉस बॉल पर आउट हुए इफ्तिखार पाकिस्तानी पारी के 19वें ओवर में सौरभ नेत्राल्वाकर ने यॉर्कर बॉल डाली जो फुल-टॉस पर गिरी। इफ्तिखार सीधी बॉल को मिस कर गए। बॉल जाकर पैड पर टकराई। अंपायर ने आउट दिया। इफ्तिखार ने रिव्‍यू जरूर लिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। 4. केंजीगे ने लगातार गेंदों पर विकेट, शादाब के बाद आजम को पवेलियन भेजा 13वां ओवर लेकर आए नोस्तुश केंजीगे ने लगातार 2 गेंद पर दो विकेट लिए। उन्होंने शादाब खान को सौरभ नेत्राल्वाकर के हाथों कैच कराकर फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक की। उसके बाद अगली ही बॉल में आजम खान को LBW करके शून्य पर पवेलियन भेजा। केंजीगे के इस ओवर से महज 5 रन आए और पाकिस्तान का स्कोर 98/5 हो गया। 5. इफ्तिखार ने कनाडाई कप्तान को जीवनदान दिया, शाहीन की बॉल पर लगातार दो चौके जमाए शाहीन अफरीदी ने पारी का तीसरा और अपने स्पेल के दूसरे ओवर में 10 रन खर्च किए। अमेरिकी कप्तान मोनांक पटेल ने चौथी और 5वीं बॉल पर लगातार दो चौके जमाए। यहां इफ्तिखार के पास स्लिप पर मोनांक को कैच करने का मौका था, लेकिन उन्होंने प्रयास नहीं किया। 6. मैच की आखिर बॉल पर नितिश कुमार ने चौका मरकर मैच टाई किया अमेरिका की पारी का आखिरी ओवर हारिस रउफ डालने आए। USA को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। शुरुआत की पांच बाल पर 10 रन बने। आखिरी बॉल पर अमेरिका को जीतने के लिए 5 रन चाहिए था। नितीश कुमार ने लॉग ऑफ के ऊपर से चौका लगा दिया। मैच टाई हो गया। 7. सुपर ओवर में शानदार कैच पाकिस्तान के सुपर ओवर में सौरभ बॉलिंग करने आए। सुपर ओवर की तीसरी बॉल पर इफ्तिखार अहमद ने सामने की तरफ शॉट खेला। लॉग ऑफ पर खड़े नितिश कुमार ने आगे की तरफ डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा। अब जानिए रिकार्ड्स के बारे में… 1.टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आजम पहले नंबर पर पहुंच गए है। उन्होंने विराट कोहली के 4038 रन को पार किया। बाबर के अब टी-20 इंटरनेशनल में 4067 रन हो गए है। 2.T-20 WC में पाकिस्तान का लोएस्ट पावरप्ले स्कोर पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा लोएस्ट स्कोर 13 रन है। ये उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए थे। आज उन्होंने पॉवरप्ले के 6 ओवर में 3 विकेट खोकर 30 रन बनाए। 3. टी-20 वर्ल्ड कप में उलटफेर पकिस्तान के खिलाफ अमेरिका को सुपर ओवर में हराकर अमेरिका ने सबको हैरान कर दिया। ये वर्ल्ड कप के सबसे बड़े उलटफेरों में से एक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments