Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousसुमित नागल ने हेइलब्रॉन नेकरकप का टाइटल जीता:फाइनल में स्विट्जरलैंड के एलेक्जेंडर...

सुमित नागल ने हेइलब्रॉन नेकरकप का टाइटल जीता:फाइनल में स्विट्जरलैंड के एलेक्जेंडर को हराया; उनके करियर का छठा ATP चैलेंजर खिताब

भारत के नंबर-1 टेनिस प्लेयर सुमित नागल ने रविवार को जर्मनी में हेइलब्रॉन नेकरकप 2024 ATP चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में मेंस सिंगल्स का खिताब जीत लिया। मेंस सिंगल्स की वर्ल्ड रैंकिंग में 95वें स्थान पर मौजूद भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने दो घंटे और 22 मिनट तक चले फाइनल में दुनिया के 184वें नंबर के खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के एलेक्जेंडर रित्सचर्ड को तीन सेटों में 6-1, 6(5)-7(7), 6-3 से हराया। यह नागल के करियर की छठी ATP चैलेंजर जीत है। इस साल की शुरुआत में घरेलू सरजमीं पर चेन्नई ओपन का खिताब जीतने के बाद साल की दूसरी खिताबी जीत है। ATP चैलेंजर टूर क्या है?
ATP चैलेंजर टूर जिसे 2008 के अंत तक एटीपी चैलेंजर सीरीज के रूप में जाना जाता था। इंटरनेशनल मेंस की प्रोफेशनल टेनिस टूर्नामेंटों की एक सीरीज है। चैलेंजर टूर प्रोग्राम ATP टूर के बाद दूसरा सबसे बड़ा टेनिस सीरीज है। सुमित नागल का इस साल प्रदर्शन बेहतर रहा
सुमित नागल का इस साल प्रदर्शन बेहतर रहा है। उन्होंने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में एलेक्जेंडर बुब्लिक को हराकर जीत के साथ शुरुआती की थी। इसके बाद, उन्होंने चेन्नई ओपन में जीत हासिल की और ATP रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाई। भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने हाल ही में फ्रेंच ओपन में हिस्सा लिया था जहां वह पहले दौर में ही बाहर हो गए थे। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें… पाकिस्तान पर फिर असंभव जीत, हीरोज बदले:पंत की अतरंगी बैटिंग, फर्स्ट क्लास कीपिंग; बुमराह के हर ओवर ने मैच पलटा…एनालिसिस भारत ने एक बार फिर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर असंभव जीत दर्ज की। टी-20 मैच में पाकिस्तान जैसी टीम को 120 रन ना बनाने देने की चुनौती थी। टीम इंडिया ने ऐसा करके दिखा दिया। यह रिकॉर्ड जीत है। इससे पहले कभी इंडिया ने टी-20 इंटरनेशनल में इतना छोटा स्कोर डिफेंड नहीं किया था।​​​​​​​ पूरी खबर… टॉस करते वक्त सिक्का भूले रोहित:सूर्या का सुपर कैच, क्रिस गेल के स्पेशल इंडिया-पाकिस्तान ब्लेजर पर विराट-बाबर के ऑटोग्राफ…मोमेंट्स​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​ ​​​​​​​टी-20 वर्ल्ड कप और इंडिया-पाकिस्तान का महा मुकाबला। क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म हुआ और उन्होंने एक बार फिर दोनों देशों का हाईवोल्टेज मैच देखा। नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर इंडिया ने पाकिस्तान को 119 रन नहीं बनाने दिए।​​​​​​​ पूरी खबर…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments