Saturday, July 27, 2024
HomeMiscellaneousसूर्या ने मैच विनिंग सिक्स से पूरी की सेंचुरी:नो-बॉल पर बोल्ड हुए...

सूर्या ने मैच विनिंग सिक्स से पूरी की सेंचुरी:नो-बॉल पर बोल्ड हुए ट्रैविस हेड, किशन ने लपका फ्लाइंग कैच; मोमेंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में सोमवार को मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। वानखेड़े स्टेडियम में हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। मुंबई ने 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर ही टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव मुकाबले के हीरो रहे। उन्होंने मैच विनिंग सिक्स खेलने के साथ ही अपनी सेंचुरी भी पूरी की। वहीं, हैदराबाद के ओपनर ट्रैविस हेड को 2 जीवनदान मिले। ईशान किशन ने मुकाबले में शानदार कैच भी लपका। मैच मोमेंट्स…. ​​​​​​1. कंबोज ने हेड को बोल्ड किया, अंपायर ने नो-बॉल दी
मुंबई इंडियंस के लिए अंशुल कंबोज ने सोमवार को डेब्यू किया। इस दौरान मैच के 5वें ओवर में उन्होंने ट्रैविस हेड को बोल्ड कर दिया। मुंबई इंडियंस के सभी प्लेयर्स सेलिब्रेट करने लगे, लेकिन अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया। ओवर की पांचवीं बॉल पर कंबोज ने फुलर लेंथ बॉल फेंकी। इसे हेड नहीं पढ़ सके और बॉल ऑफ स्टंप में जा लगी। अंपायर ने इसे नो-बॉल दिया और हेड बच गए। अगली गेंद फ्री हिट थी, जिसे हेड ने मिड ऑन पर चौके के लिए खेला। हालांकि, यह गेंद भी नो-बॉल निकली और फिर हेड ने मिड ऑन पर दूसरा चौका लगाया। इस एक बॉल पर कुल 10 रन बने। 2. कंबोज ने अग्रवाल को बोल्ड किया
हेड के विकेट पर नो बॉल मिल जाने के बाद 8वें ओवर में आखिरकार अंशुल कंबोज को अपना पहला IPL विकेट मिला। कंबोज ने SRH मयंक अग्रवाल को बोल्ड किया। ओवर की चौथी बॉल अंशुल ने फुलर लेंथ फेंकी। इसे अग्रवाल ने लेग साइड पर खेलना चाहा। हालांकि, उन्होंने शॉट मिस किया और बॉल सीछे स्टंप्स से जा लगी। अग्रवाल 5 रन बनाकर आउट हुए। 3. ईशान किशन ने लिया डाइविंग कैच
SRH ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी के साथ शानदार शुरुआत की, लेकिन छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने अभिषेक शर्मा का विकेट लेकर इसे तोड़ दिया। छठे ओवर में बुमराह ने राउंड द विकेट बॉल फेंकी। बॉल अंदर की ओर आई, लेकिन टप्पा खाने के बाद बार स्विंग हो गई। बॉल अभिषेक के बैट के बाहरी किनारे से लगकर विकेटकीपर ईशान किशन की ओर गई। किशन ने शानदार डाइव लगाकर अभिषेक का कैच लपक लिया। अभिषेक ने 16 बॉल पर 11 रन बनाए। 4. थुषारा ने हेड का कैच छोड़ा
MI के प्लेयर नुवान थुषारा ने ट्रैविस हेड का आसान कैच छोड़ दिया। 8वें ओवर की दूसरी बॉल अंशुल कंबोज ने हेड को ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। हेड ने इसे डीप थर्ड की ओर खेला। वहां फील्डिंग कर रहे नुवान थुषारा कैच लेने के लिए तैयार थे, लेकिन बॉल उनके हाथों में आकर छिटक गई और हेड को जीवनदान मिल गया। 5. चावला ने क्लासन को गूगली में फंसाया
मुंबई इंडियंस के स्पिनर पीयूष चावला ने गूगली बॉल पर हेनरिक क्लासन को बोल्ड कर दिया। 13वें ओवर की पहली ही बॉल चावला ने गुड लेंथ पर फ्लाइटेड गूगली फेंकी। क्लासन ने इस पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बॉल उनके बल्ले के किनारे से लगी और वह बोल्ड हो गए। 6. सुर्यकुमार यादव ने सिक्स लगाकर शतक पूरा किया और मैच भी जिताया
MI के बैटर सूर्यकुमार यादव ने सिक्स लगाकर मैच फिनिश किया। इसके साथ ही उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया। MI को जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी। 17वें ओवर की दूसरी बॉल टी नटराजन ने स्लोअर फेंकी। इसे सूर्या ने इसे लॉन्ग ऑफ की ओर बाउंड्री के पार पहुंचा दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments