IPL 2024 में मंगलवार को पहला क्वालिफायर खेला गया, जहां KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 19.3 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में कोलकाता ने 13.4 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। KKR के बॉलर मिचेल स्टार्क ने मैच की दूसरी ही बॉल पर ट्रैविस हेड को आउट कर मोमेंटम सेट कर दिया। वहीं, SRH की ओर से इकलौता अर्धशतक लगाने वाले राहुल त्रिपाठी रनआउट हो गए। वे सीढ़ियों पर बैठकर रोने लगे। KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर को 2 जीवनदान मिले। मैच मोमेंट्स….
1. स्टार्क ने हेड को बोल्ड किया
हैदराबाद ने पहले बैटिंग की। टीम के ओपनिंग बैटर ट्रैविस हेड खाता खोलने में नाकाम रहे, वे बोल्ड हो गए। KKR के लिए मिचेल स्टार्क ने बॉलिंग की शुरुआत की। पहले ओवर की दूसरी बॉल पर ही स्टार्क ने हेड को बोल्ड कर किया। स्टार्क ने पहली बॉल पर आउटस्विंगकर फेंकने के बाद दूसरी गेंद पर इनस्विंगर फेंक कर हेड को झासे में फंसा लिया। हेड गेंद नहीं समझ सके और बॉल सीधे ऑफ स्टंप पर जा लगी। 2. KKR ने नहीं लिया रिव्यू, त्रिपाठी को मिला जीवनदान
SRH की इनिंग्स के तीसरे ओवर में राहुल त्रिपाठी को जीवनदान मिला। स्टार्क ने त्रिपाठी को यॉर्कर फेंकी, जो कि पहले पैड पर लगकर बल्ले से लगी। स्टार्क ने LBW की अपील की, लेकिन इसे अंपायर ने नॉटआउट दे दिया। KKR ने अंपायर के फैसले पर रिव्यू नहीं लिया। हालांकि, बाद में देखा गया कि बॉल पहले त्रिपाठी के पैड पर लगी थी और वे LBW थे। 3. रसेल ने लिया शानदार कैच
KKR के प्लेयर आंद्रे रसेल ने अभिषेक शर्मा का शानदार कैच लिया। दूसरे ओवर के पांचवी बॉल पर वैभव अरोड़ा ने फुलर लेंथ बॉल फेंकी। इसे अभिषेक ने कवर्स पर खेला। 30 गज के घेरे के अंदर फील्डिंग कर रहे रसेल ने छलांग लगाकर तुरंत कैच लपक लिया। अभिषेक 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 4. कंफ्यूजन में रनआउट हुए त्रिपाठी
SRH के बैटर राहुल त्रिपाठी कंफ्यूजन के कारण रनआउट हो गए। 14वें ओवर में सुनील नरेन गेंदबाजी करने आए। नरेन ने अब्दुल समद के बैक ऑफ लेंथ बॉल फेंकी, जिसे समद ने सिंगल की तलाश में बैकवर्ड पॉइंट पर खेला। समद शॉट खेलने के तुरंत बाद दौड़े, लेकिन इतने में आंद्रे रसेल ने बॉल लपक ली। नॉन स्ट्राइकर एंड से दौड़ने वाले त्रिपाठी रसेल को देख चुके थे। वे पिच के बीच कंफ्यूज रह गए, जबकि समद दौड़ पड़े। रसेल ने तुरंत 0.96 सेकंड में बॉल को रिलीज करते हुए विकेटकीपर की तरफ फेंक दिया और रहमनुल्लाह गुरबाज ने त्रिपाठी को रनआउट कर दिया। 5.सीढ़ियों पर बैठकर रो पड़े त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी रनआउट होने के बाद निराश दिखे। उन्होंने 55 रन की पारी खेली। क्रीज पर अच्छी तरह से सेट होने के बाद, वह अपने साथी अब्दुल समद के साथ गलतफहमी का शिकार हो गए। आउट होने के बाद त्रिपाठी पवेलियन की सीढ़ियों पर बैठकर रोने लगे। 6. नरेन ने सनवीर को पहली बॉल पर बोल्ड किया
सुनील नरेन ने SRH के इम्पैक्ट प्लेयर सनवीर सिंह को उनकी पहली ही बॉल पर बोल्ड कर दिया। 14वें ओवर में अब्दुल समद के विकेट के बाद सनवीर सिंह इम्पैक्ट बनकर बल्लेबाजी करने आए। 14वें ओवर की तीसरी बॉल पर नरेन ने लेंथ बॉल फेंकी। इसे सनवीर नहीं समझ सके, बॉल अंदर की ओर आई और उनके बल्ले और पैड के बीच से होते हुए सीधे स्टंप पर जा लगी। 7. श्रेयस अय्यर को मिले 2 जीवनदान
KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर को दो जीवनदान मिले। पहला जीवनदान पारी के10वें ओवर में आया। 10वें ओवर में विजयकांत वियषकांत की पहली बॉल पर अय्यर ने स्कूप खेला। शॉट कनेक्ट नहीं हुआ और बॉल विकेटकीपर हेनरिक क्लासन से लगकर हवा में पीछे की ओर चली गई। बॉल का पीछा करते हुए क्लासन ने डाइव लगाई और कैच पूरा कर किया, हालांकि, इस दौरान राहुल त्रिपाठी बीच में आ गए और क्लासन के ग्लव्स और त्रिपाठी का पैर आपस में टकरा गए। इस कारण विकेटकीपर के हाथों से गेंद छिटक गई। अय्यर को दूसरा जीवनदान ट्रैविस हेड ने दिया। हेड ने श्रेयस का आसान का कैच ड्रॉप कर दिया। 11वें ओवर की पहली गेंद पर टी नटराजन ने लेंथ बॉल फेंकी। श्रेयस ने अस स्क्वायर की दिशा में खेला। हालांकि वहां फील्डिंग कर रहे ट्रैविस हेड के हाथों में बॉल आई और उन्होंने आसान का मौका गंवा दिया। 8. श्रेयस ने लगातार तीन सिक्स लगाकर जीता मैच
KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने लगातार तीन सिक्स लगाकर मैच फिनिश कर दिया। 14वें ओवर में टी नटराजन गेंदबाजी करने आए। ओवर की पहली और दूसरी बॉल पर अय्यर ने डीप मिडविकेट पर और तीसरी बॉल पर लॉन्ग ऑन पर सिक्स लगाकर KKR को मैच जिता दिया।
स्टार्क ने हेड को पहले ओवर में बोल्ड किया:कंफ्यूजन में रनआउट हुए त्रिपाठी, सीढ़ियों पर बैठकर रोए, श्रेयस को मिले 2 जीवनदान; मैच मोमेंट्स
RELATED ARTICLES