Saturday, July 27, 2024
HomeGovt Jobsहाथ में पहने धागे हटाए, कुर्ते की लम्बी स्लीव काटी:असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन...

हाथ में पहने धागे हटाए, कुर्ते की लम्बी स्लीव काटी:असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई एग्जाम का आज आखिरी दिन

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से 16 मई से आयोजित की जा रही असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई परीक्षा-2023 का आज आखिरी दिन है। कैंडिडेट्स को एक घंटे पहले चेंकिंग के बाद एन्ट्री दी गई। यहां पहुंचे कैंडिडेट्स की ओर से हाथ में पहने धागे हटाए गए और कुर्ते की लम्बी स्लीव को भी कैंची से काटे गए। अजमेर में 221 एवं जयपुर में 418 कुल 639 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। अटेंडेंस शीट पर डेढ़ गुना बड़ी फोटो, लिया हैंडराइटिंग का नमूना इन एग्जाम्स के लिए पहली बार कईं नियम लागू किए गए। डमी अभ्यर्थियों की संभावना को रोकने के लिए अभ्यर्थियों की हैंडराइटिंग का नमूना लिया गया है। वहीं अटेंडेंस शीट पर अभ्यर्थी की स्पष्ट और पासपोर्ट साइज से डेढ़ गुना बड़ी फोटो प्रिंट की गई है। आयोग द्वारा जारी एडमिट कार्ड के साथ अटेंडेंस शीट भी संलग्न है। इस शीट को परीक्षा केंद्र पर वीक्षक अभ्यर्थी की पहचान कर स्वयं के, केंद्राधीक्षक एवं अभ्यर्थी के हस्ताक्षर करवाकर प्रवेश-पत्र से अलग कर केंद्र पर जमा किया गया है। परीक्षा संपन्न होने के उपरांत यह अटेंडेंस शीट परीक्षा सामग्री के साथ आयोग को भेजी जाएगी। परीक्षार्थी को अटेंडेंस शीट के निचले भाग में दिए गए स्थान पर इंविजिलेटर की उपस्थिति में एक वाक्य लिखना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी अपने साइन कर स्वयं के द्वारा लिखे गए वाक्य की पुष्टि करेगा। 2033 पदों के लिए 182257 अभ्यर्थी पंजीकृत 27 विषयों के कुल 2033 पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन अजमेर एवं जयपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित हो रहा है। परीक्षा के लिए 1 लाख 82 हजार 257 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं। परीक्षाओं के लिए संदिग्ध अभ्यर्थियों की सूची अतिरिक्त महानिदेशक- एसओजी, संबंधित जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को भेजकर इनकी उपस्थिति परीक्षा दौरान खास नजर रखी गई। परीक्षा केंद्रों पर वीक्षक, अभिजागर अथवा अन्य कार्मिक किसी भी प्रकार का मोबाइल अथवा संचार उपकरण नहीं ले जा सके। पढें ये खबर भी… अजमेर में बारिश की बूंदों से नौतपा कमजोर:सुबह 7 बजे 30 डिग्री रहा तापमान; गर्मी से मिली कुछ राहत अजमेर में मौसम ने आखिर पलटा खाया और हल्की बारिश-ठंडी हवाओं ने भीषण गर्मी व नौतपा से लोगों को राहत दी है। अजमेर में शनिवार शाम को मौसम बदल गया। शहर के आसपास के कुछ हिस्सों में तेज हवा चली। आंधी के बाद रात को हल्की बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया। रविवार सुबह सात बजे तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments