सोनाक्षी का फिल्म करियर पिछले कुछ सालों से काफी स्ट्रगल कर रहा है. उनके खाते में हिट्स के नाम पर या तो मल्टी-स्टारर हैं, या फिर बड़े स्टार्स की वो फिल्में जिनमें उनका रोल बहुत छोटा है. मगर ओटीटी उनके लिए एक बूस्ट बन रहा है. ‘दहाड़’ के बाद ‘हीरामंडी’ उनके टैलेंट की चमक सामने लेकर आया है.