बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र ने लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की. धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के लिए कहा कि ‘आप समझ गए होंगे मैं आज आपसे क्यों बातचीत कर रहा हूं’. ‘हमारी हेमा के लिए, हेमा तीसरी दफा वहां से इलेक्शन लड़ रही है, वो चाहती है कि वो इसे बहुत सुन्दर बना दे’.