Thursday, September 19, 2024
Home Blog Page 212

प्राइवेट नौकरी:PhysicsWallah में सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की वैकेंसी, JEE और NEET का कॉन्टेंट बनाना होगा, मल्टिपल जॉब लोकेशन

0

एडटेक कंपनी, PhysicsWallah ने सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी कॉन्टेंट डिपार्टमेंट में लिए है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को JEE और NEET के लिए एंगेजिंग और नॉलेजफुल कॉन्टेंट बनाना होगा। सब्जेक्ट रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एक्सपीरियंस : जरूरी स्किल्स : जॉब लोकेशन : ऐसे करें अप्लाय : Apply Now कंपनी के बारे में :

सरकारी नौकरी:BECIL में 403 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं, 12वीं पास को मौका, एज लिमिट 40 साल तक

0

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने टेक्निकल असिस्टेंट, डीईओ, एमटीएस, ड्राइवर, रेडियोग्राफर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट becil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों भर्ती से संंबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर ईमेल- techquery11@gmail.com पर या 0120- 4177860 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : उम्मीदवारों ने पदानुसार 10वीं/ 12वीं/ संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन/ सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा प्राप्त किया हो। आयु सीमा : 21 से 40 साल के बीच। सैलरी : पद के अनुसार 24,440 – 40,710 रुपए प्रतिमाह। फीस : ऐसे करें आवेदन : ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक ऑनलाइन आवेदन लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप, श्रीलंका Vs साउथ अफ्रीका मुकाबले की फैंटेसी-11:वानिंदु हसरंगा ICC के टी-20 बॉलर्स रैंकिंग में टॉप-2 पर काबिज, चुन सकते हैं कप्तान

0

टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है। चौथे मुकाबले में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होगी। मुकाबला न्यूयार्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की फैंटेसी-11… विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासन और कुसल मेंडिस को लिया जा सकता है। बैटर्स
बल्लेबाज के तौर पर साउथ अफ्रीका के रीजा हेंड्रिक्स और श्रीलंका के पथुम निसांका को चुन सकते हैं। ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स के तौर पर श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज, वानिंदु हसरंगा और साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम और मार्को यानसन बेहतर विकल्प हैं। बॉलर्स
बॉलर्स के तौर पर कगिसो रबाडा और मथिस पथिराना को चुन सकते हैं। कप्तान किसे चुने
हालिया फॉर्म के मुताबिक वानिंदु हसरंगा को कप्तान बना सकते हैं, वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में पॉइंट्स दिला सकते हैं। वहीं, हेनरिक क्लासन को उपकप्तान चुना जा सकता है। नोट- फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:गुजरात हाईकोर्ट में ग्रेजुएट्स के लिए मौका, रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में 10वीं पास के लिए 256 वैकेंसी

0

नमस्कार, आज टॉप स्टोरी में बात BPSC TRE 3.0, UGC NET 2024 और JEE एड्वांस की करेंगे। करेंट अफेयर्स में बताएंगे भारत के लिए मेंस बॉक्सिंग में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले अकेले मुक्केबाज के बारे में। टॉप जॉब्स में जानकारी गुजरात हाईकोर्ट और महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स 1. कठपुतली कलाकार मगुनी चरण कुआंर का निधन
1 जून को ओडिशा के क्योंझर के मशहूर कठपुतली कलाकार मगुनी चरण कुआंर का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। 2023 में उन्हें रॉड की कठपुतली की कला को जीवित रखने के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। 2012 में मगुनी चरण कुआंर को ओडिशा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 2004 में उन्हें केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा गया था। 2. निशांत ने भारत को मेंस बॉक्सिंग में पहला कोटा दिलाया
31 मई को निशांत देव ने बैंकॉक में चल रहे मुक्केबाजी ओलिंपिक क्वालिफायर्स के सेमीफाइनल में पहुंचकर ओलिंपिक गेम्स का टिकट हासिल कर लिया। वो पेरिस में होने वाले गेम्स का कोटा हासिल करने वाले पहले भारतीय मेंस बॉक्सर बन गए हैं। निशांत के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत ने पेरिस ओलिंपिक का 61वां कोटा हासिल किया। निशांत ने 71 किग्रा वेट कैटेगरी में क्वार्टर फाइनल में मोल्दोवा के वासिल सेबोटारी को 5-0 से हराया। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. गुजरात हाई कोर्ट में 122 पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 35 साल
गुजरात हाई कोर्ट की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके अनुसार कोर्ट में डिप्टी सेक्शन ऑफिसर के पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : 2. महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में 256 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास को मौका
महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। यह पद अलग-अलग ट्रेड जैसे मोटर मैकेनिक व्हीकल, डीजल मैकेनिक, मोटर व्हीकल बॉडी फाइटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर आदि के लिए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट msrtc.maharashtra.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा :
16 से 33 साल के बीच। सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी
1. JEE एड्वांस की आंसर की रिलीज हुई, 3 जून तक दर्ज कर सकते हैं ऑब्जेक्शन
IIT मद्रास ने JEE एड्वांस 2024 एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। 31 मई को IIT मद्रास ने एग्जाम की रिस्पॉन्स शीट रिलीज की थी। ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपनी रिस्पॉन्स शीट देख सकते हैं। आंसर की में 3 जून तक ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। एग्जाम का रिजल्ट 9 जून को अनाउंस किया जाएगा।
रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद JoSAA यानी जॉइंट सीट अलॉटमेंट अथॉरिटी 10 जून से IITs-NITs और देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू कर देगी। 2. 18 जून को होगा UGC NET 2024 एग्जाम
​​​​​​​NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जून में होने वाले UGC NET 2024 एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह एग्जाम 18 जून को दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी। इसमें 42 सब्जेक्ट्स का एग्जाम होगा। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी, जिसमें 41 सब्जेक्ट्स के एग्जाम होंगे। NTA ने कहा कि एग्जाम से 10 दिन पहले सिटी इंटिमेशन स्लिप और उसके बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। पूरा शेड्यूल ugcnet.nta.nic.in पर देख सकते हैं। 2. BPSC TRE 3.0 की डेट्स जारी
BPSC यानी बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन ने टीचर्स रिक्रूटमेंट एग्जाम यानी TRE 3.0 एग्जाम की डेट्स जारी कर दी हैं। यह एग्जाम 27 जून से 30 जून तक एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

वर्ल्ड कप में आज श्रीलंका Vs साउथ अफ्रीका:26 साल के हसरंगा को कप्तानी; 2021 WC में ली थी हैट्रिक, आज उसी टीम के पावरफुल हिटर्स से सामना

0

2021 का वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका पारी के 15वें ओवर की आखिरी बॉल मिस्ट्री स्पिनर हसरंगा ने एडेन मार्क्ररम को क्लीन बोल्ड कर दिया। साउथ अफ्रीका, श्रीलंका के 142 रन के स्कोर का पीछा कर रही थी। श्रीलंका के गेंदबाजों के लिए ये स्कोर डिफेंड करना असंभव सा था, लेकिन 23 साल के हसरंगा ने मैच जीतने की उम्मीद जगा दी। 14.6 पर मार्करम, 17.1 पर तेम्बा बावुमा और 17.2 बॉल पर ड्वेन प्रिटोरियस को आउट कर हसरंगा ने हैट्रिक ली। छोटे टारगेट का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका के 6 गिर चुके थे और स्कोर था 112 रन। श्रीलंका को जीत दिखने लगी, 16 गेंदों पर साउथ अफ्रीका को 30 रन चाहिए थे। बॉलर्स और फील्डर्स ने मेहनत की। लेकिन 142 का स्कोर काफी छोटा था और साउथ अफ्रीका एक गेंद बाकी रहते जीत गई। वही हसरंगा आज श्रीलंकाई टीम के कप्तान हैं और आज फिर टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। श्रीलंकाई टीम की एवरेज एज 27 साल है। सिर्फ एंजेलो मैथ्यूज ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 35 साल से ऊपर हैं। सामने है साउथ अफ्रीका, जो पिछले वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं कर पाई। सुपर 12 राउंड से बाहर हो गई थी। लेकिन इस बार टीम में कुछ ऐसे प्लेयर्स हैं, जो फॉर्म में हैं। जिससे अब इनकी टीम युवा जोश और अनुभवी खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन है। दोनों टीमों के इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स से पहले मैच डिटेल्स… साउथ अफ्रीका Vs श्रीलंका 3 जून, नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम, न्यूयॉर्क टॉस: 7:30 PM, मैच स्टार्ट : 8:00 PM वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 3 बार हराया मैच की अहमियत- इस टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आज पहला मैच है। शुरुआत जीत के साथ करने का टारगेट है। हसरंगा के सामने कप्तानी को साबित करने की चुनौती है और साउथ अफ्रीका बड़ी जीत चाहेगी। टॉस का रोल- मैच शाम को फ्लड लाइट के बीच शुरू होगा। टॉस का ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन टॉस जीतने वाला रनचेज करना चाहेगा। स्टार्स पर नजरें… क्विंटन डी कॉक: साउथ अफ्रीकन ओपनर डी कॉक अभी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे है। डी कॉक ने इस आईपीएल के 11 मैच में 250 रन बनाए है, लेकिन उन्होंने कई बार टीम को हारे मैच में जीत दिलाई है। वर्ल्ड कप में उन्होंने 18 मैच खेले हैं। 410 रन बनाए हैं। हाईएस्ट स्कोर 63 रन है। इसमें बांग्लादेश के खिलाफ मैच पलटने वाली 63 रन की पारी भी शामिल है। हेनरिक क्लासन : इस साल टी-20 के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। क्लासन विस्फोटक बल्लेबाज हैं। सिक्स हिटिंग एबिलिटी उनको मजबूत बनाती है। मिडिल-लोअर आर्डर पर खेलते हुए वें साउथ अफ्रीका टीम को मजबूती दे सकते हैं। इस बार आईपीएल में क्लासन की मदद से हैदराबाद ने 3 बार 250+ का स्कोर खड़ा किया है। क्लासन ने आईपीएल के 16 मैच में 171 के स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 80* रन है। उन्होंने वर्ल्ड कप के 4 मैच में 49 रन बनाए हैं, बेस्ट 21 रन है। एनरिक नॉर्त्या : साउथ अफ्रीकन टीम के वर्ल्ड कप स्क्वॉड के सबसे तेज पेसर एनरिक नॉर्त्या है। उन्होंने वर्ल्ड कप के 10 मुकाबलों में 20 विकेट लिए हैं। नॉर्त्या ने बेस्ट गेंदबाजी नीदरलैंड टीम के खिलाफ 2022 वर्ल्ड कप में की थी। उन्होंने सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट लिए थे। एंजेलो मैथ्यूज : श्रीलंका के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैें। वर्ल्ड कप में 29 मैच खेले हैं और 459 रन बनाए। बेस्ट स्कोर 73 रन हैं। मैथ्यूज ने इंडिया के खिलाफ 2010 के वर्ल्ड कप में 46 रन और ३ ओवर में 29 रन देकर ऑलराउंड प्रदर्शन कर मैच जिताया था। पथुम निसांका : श्रीलंकाई विस्फोटक ओपनर निसांका पॉवरप्ले का फायदा उठा सकते है। उन्होंने वर्ल्ड कप के 15 मैच खेले हैं। 435 रन बनाए हैं। बेस्ट स्कोर 74 रन है। कुसल मेंडिस: वनडे वर्ल्ड कप में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर लाने वाले कुसल मेंडिस ने पिछले वनडे वर्ल्ड कप में 113 के स्ट्राइक रेट से 294 रन बनाए थे। टी-20 में इस बार टीम को उनसे उम्मीदें हैं। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के 8 मुकाबलों में 223 रन बनाए हैं। बेस्ट स्कोर 79 रन है। वेदर रिपोर्ट- श्रीलंका और साउथ अफ्रीका मैच में तापमान करीब 25 डिग्री के आस-पास रहेगा। बारिश होने के चांस है। लेकिन बारिश मैच को प्रभावित नहीं करेगी। श्रीलंका- साउथ अफ्रीका पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

मैनेजमेंट फंडा by एन रघुरामन:पढ़ाई के साथ हॉबी को भी फॉलो करें; लिबरल आर्ट्स स्‍ट्रीम से मिलेगी अच्छी जॉब

0

मैनेजमेंट फंडा by एन रघुरामन के 133वें एपिसोड में आपका स्‍वागत है। अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं और सोच रहे हैं कि क्या सब्जेक्ट चुनें, तो आप लिबरल आर्ट्स ले सकते हैं। इस विषय में आप अपने किसी मेजर सब्जेक्ट यानी मैथ्स-साइंस के साथ-साथ कोई ड्रामा, म्यूजिक जैसा भी सब्जेक्ट ले सकते हैं। लिबरल आर्ट्स में अच्छी जॉब भी मिलेगी। पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दी गई फोटो पर क्लिक करें…

टॉपर्स मंत्रा – PHd स्‍कॉलर साधना की टिप्‍स:यूट्यूब से नोट्स बनाए, AI से प्रैक्टिस की; सिर्फ ऑनलाइन पढ़कर क्रैक किया NET JRF

0

मेरा नाम साधना शुभदर्शिनी है। जून 2023 में मेरा यूजीसी नेट जेआरएफ क्लियर हुआ था। अभी फिलहाल मैं लखनऊ के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBPU) में मास कम्युनिकेशन में Ph.D. कर रही हूं। मैंने अपना मास्टर्स MJMC में ओड़िसा की रावेनशॉ यूनिवर्सिटी से किया है। मैं मास्टर्स के लिए 2021 में इनरोल हुई थी। साधना ने दूसरे अटेम्‍प्‍ट में NET क्‍वालिफाई किया था, जबकि तीसरे अटेम्‍प्‍ट में JRF क्लियर किया। आज टॉपर्स मंत्रा में जानेंगे UGC NET एग्‍जाम की तैयारी के लिए क्‍या खास स्‍ट्रैटजी जरूरी है… मैंने पूरी तरह से सेल्फ प्रिपरेशन किया। यूट्यूब वीडियोज को देखकर नोट्स बनाया। बाद में उसी को रिवाइज करती थी। जब हम NET JRF एग्जाम दे रहे होते हैं तो हम पूरी तरह से मेच्योर हो चुके होते हैं तो हम खुद से भी प्रिपरेशन कर सकते हैं। जरूरी नहीं है कि हम कोचिंग लें। दरअसल इंटरनेट और यूट्यूब पर बहुत मटेरियल है। ऐसे में अगर आपके पास टाइम है और मास्टर्स फर्स्ट ईयर या फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं तो आराम से सेल्फ प्रिपरेशन कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास टाइम नहीं है और आपके सब्जेक्ट के लिए कोई अच्छी कोचिंग इंस्टीट्यूट है तो उससे हेल्प ले सकते हैं। वो सिलेबस के अनुसार मटेरियल प्रोवाइड करते हैं। यूट्यूब से पढ़कर नोट्स बनाए
NET एग्जाम में दो पेपर होते हैं। पहला पेपर सभी के लिए समान होता है और दूसरा पेपर सब्जेक्ट ओरिएंटेड होता है। तो ऐसे में मैंने दूसरे पेपर के लिए सत्येंद्र माझी के यूट्यूब चैनल से प्रिपेयर किया। एग्जाम के लिए मैंने किसी खास बुक की मदद नहीं ली और प्रिफर भी नहीं करती की कोई बुक से तैयारी करे। हालांकि, कोई करना चाहे तो कर सकता है। सही ऑनलाइन स्‍टडी मटेरियल चुनना जरूरी
सही तरीके से प्रिपरेशन के लिए सबसे पहले NET JRF के सिलेबस का प्रिंटआउट लाइए और उसी के अनुसार इंटरनेट, यूट्यूब और दूसरे ऑनलाइन पोर्टल से मटेरियल निकालकर अपनी प्रिपरेशन कर सकते हैं। आज कल तो प्रिपरेशन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भी मदद ले सकते हैं। बहुत सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग इंस्टीट्यूट मटेरियल प्रोवाइड करते हैं। लेकिन किसी कोचिंग के मटेरियल का प्रिंट आउट लाकर प्रिपरेशन करना उतना फायदेमंद नहीं होता है। जब आप खुद के नोट्स बनाते हैं तो आपको पता होता है कि आपने क्या पढ़ा था क्या लिखा था। इस तरीके से चीजें हमारी मेमोरी में आसानी से स्टोर होती हैं। प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर्स की प्रैक्टिस करें
प्रीवियस ईयर क्वेश्चन बहुत इंपॉर्टेंट है। एक महीने कम से कम आपको सिलेबस और क्वेश्चन पैटर्न को समझने के लिए देना चाहिए। एक बार सिलेबस और क्वेश्चन पैटर्न समझ आ गया तो टीचर्स को फाइंड आउट करना आसान रहेगा। टीचर्स या सोर्स को फिक्स करने के लिए भी आपको 1 महीने का टाइम देना चाहिए। क्योंकि ऑनलाइन पोर्टल्स पर टीचर्स और कंटेट की भरमार है। उसमें से अपने लिए उचित सोर्स ढूढ़ने में थोड़ा वक्त लगेगा। मान लीजिए पेपर वन में 10 चैप्टर है तो अलग-अलग चैप्टर के हिसाब से टीचर्स को फिक्स कर लीजिए। लास्ट तक उसी टीचर के मार्गदर्शन में तैयारी करें। पहले अटेम्‍प्‍ट में फेल हुई तो टीचर बदल दिया
पहली बार जब मैंने UGC NET का एग्जाम दिया था तो कुछ टीचर्स को फॉलो कर रही थी। सेकेंड अटेम्प्ट में मैंने टीचर चेंज कर लिया था। क्योंकि दूसरे अटेम्प्ट तक मुझे पता चल गया था कि कौन अच्छा टीचर है और बढ़िया पढ़ाते हैं। उसके बाद मैंने सब्जेक्ट वाइज नोट बनाकर अपनी प्रिपरेशन की। बहुत सारे कैंडिडेट अपनी प्रिपरेशन के लिए खास तौर पर पेपर 2 के लिए मोटी मोटी बुक्स सजेस्ट करते हैं। विशेष रूप से थ्‍योरी और मॉडल्स के लिए बुक्स की प्रिफरेंस देते हैं। मेरा ऐसा मानना है कि ये एग्जाम के लिए हेल्पफुल नहीं है, शायद इसके बाद के लिए हेल्पफुल हो सकता है। एग्जाम के लिए पिन पॉइंट नोट्स चाहिए होते हैं। ये पॉइंट्स आपको यूट्यूब चैनल्स और एग्जाम ओरिएंटेड छोटी-छोटी बुक्स से मिल सकते हैं। मैंने अपने सब्जेक्ट के लिए अरिहंत पब्लिकेशन्स की एक बुक से मदद ली थी। एग्‍जाम अटेम्‍प्‍ट करना भी आना चाहिए
सबसे पहले तो आपको सारे क्वेश्चन्स अटेम्प्ट करके आना चाहिए। किसी क्वेश्चन का आंसर अगर नहीं पता है तो इसको दो तरीके से अटेम्प्ट कर सकते हैं। एक तो आप आंख मूंदकर किसी भी ऑप्शन को टिक कर दीजिए और दूसरा स्ट्रेटिजिक ब्लॉक। स्ट्रेटजिक ब्लॉक से आपको पता चल जाता है कि ये दो ऑप्शन तो नहीं होंगे, बाकी दो में कन्फ्युजन हो सकता है। जैसे-जैसे आपकी प्रिपरेशन बेहतर होती जाएगी, ब्लॉक बनाने में आसानी होती जाएगी। आपको तुरंत पता चल जाएगा, कि ये दो ऑप्शन तो बिल्कुल भी सही नहीं हो सकते। कॉलम मैचिंग में भी स्ट्रेटिजिक ब्लॉक काफी मदद करता है। पेपर 1 में अच्‍छा स्‍कोर करना हो तो जरूरी टॉपिक्‍स पढ़ें
UGC NET एग्जाम में आमतौर पर ह्यूमैनिटीज वाले स्टूडेंट एप्टिट्यूड में मैथ्स को लेकर थोड़ा डर जाते हैं। लेकिन प्रतिशत और डेटा इंटरप्रिटेशन (DI) अगर हो जाए तो एग्जाम क्लियर हो जाता है। एग्जाम इतना डिफिकल्ट नहीं होता है। हालांकि, 2022 की तुलना में 2023 का पेपर डिफिकल्ट था। पर अगर आपकी किस्मत खराब ना हो तो पेपर अच्छे से सॉल्व हो जाता है। यूट्यूब पर डेली क्‍वेश्‍चन सेशन लें
बहुत सारे यूट्यूब चैनल पर डेली क्वेश्चन ऑवर सेशन होता है। उसे आपको रेगुलर बेसिस पर ट्राई करना चाहिए। इसमें टीचर्स क्वेश्चन देंगे फिर आंसर बताएंगे और उस क्वेश्चन का एनालिसिस भी करते हैं। एनालिसिस के दौरान वे बताते हैं कि इसके लिए सही आंसर कौन है और बाकी के तीन क्यों नहीं हैं। मैं इसे पूरी तरह से फॉलो करती थी। पहले क्वेश्चन्स को लिखती थी फिर ऑप्शन और फिर सही ऑप्शन पर टिक मार्क करते हुए नोट डाउन करती थी। मैंने ये स्ट्रेटजी विशेष रूप से डेटा इंटरप्रिटेशन (DI) के लिए अपनाई थी। 5 से 6 प्रकार के DI के क्वेश्चन्स एग्जाम में पूछे जाते हैं। डेली एक टाइप के क्वेश्चन अटेम्प्ट करेंगे और हर दिन 45 मिनट भी देंगे तो एक महीने में आराम से पूरा DI कवर हो जाएगा। ह्युमिनिटीज बैकग्राउंड वाले कैंडिडेट्स के लिए लॉजिकल रीजनिंग (रिलेशन और ब्लड रिलेशन) तो हो जाता है, लेकिन मैथ्स में थोड़ी प्रॉब्लम होती है। हालांकि, थोड़ी प्रैक्टिस से मैथ्स के क्वेश्चन भी सॉल्व हो जाते हैं। 3 महीने की लगातार तैयारी काफी है
NET एग्जाम आप 3 महीना लगातार मेहनत करके क्लियर कर सकते हैं। आपको एग्जाम के निश्चित 3 घंटे में अच्छा परफॉर्म करना होगा। 1 मार्क भी पीछे रह गए तो एग्जाम क्लियर नहीं होगा। पिछली बार जब मेरा NET हुआ था तब मैं JRF से 3-4 मार्क्स पीछे थी। ऐसा नहीं था कि तब मेरे पास नॉलेज कम या ज्यादा था। आपको एग्जाम के 3-4 महीने पहले थोड़ा ज्यादा पढ़ना पड़ेगा। एवरेज स्टूडेंट भी सही तैयारी से एग्‍जाम क्लियर कर सकते हैं
एकेडमिक्स में मैं भी बहुत स्ट्रॉन्ग नहीं हूं। एवरेज स्टूडेंट रही हूं। स्ट्रेस लेने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आप अंडर एवरेज स्टूडेंट भी हैं तो भी एग्जाम आराम से क्लियर हो जाएगा। 3-4 महीने नोट्स प्रिपेयर करने और उन्हीं को रिवाइज करने के लिए दे देंगे तो एग्जाम आराम से क्लियर हो जाएगा। अगर आप फर्स्ट ईयर से तैयारी शुरू करते हैं तो सेकेंड ईयर तक आते-आते आपकी प्रिपरेशन पूरी हो जाएगी। बस आपको पर्सिस्टेंट होना पड़ेगा।

टी-20 WC में पापुआ न्यू गिनी से हारते-हारते बची वेस्टइंडीज:137 का टारगेट 19 ओवर में चेज कर पाए 2 बार के चैंपियन; रोस्टन चेज मैच विनर

0

स्कोर 97/5…शेरफन रदरफोर्ड के आउट होते ही 137 रन चेज कर रही वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और जीत के लिए 24 बॉल पर 40 रन चाहिए थे। 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के इस रन चेज ने टूर्नामेंट के पिछले सीजन के उस मैच की याद दिला दी, जब विंडीज को राउंड-1 ग्रुप बी के मुकाबले में जिम्बाव्वे ने 31 रन से हरा दिया था। जिम्बाव्वे ने 153 रन का स्कोर डिफेंड किया था। एक छण के लिए ऐसा लगा कि पापुआ न्यू गिनी भी रविवार को 19 अक्टूबर 2022 को हॉबर्ट में बने उस इतिहास को दोहराने वाली है। हालांकि, रोस्टन चेज और आंद्रे रसेल की जोड़ी ने 18 बॉल पर नाबाद 40 रन की साझेदारी करके टीम की नौया पार लगाई। गयाना में रविवार शाम वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पापुआ न्यू गिनी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन बनाते हुए 137 रन का टारगेट दिया था। रन चेज में मजबूत शुरुआत के बाद विंडीज ने मिडिल ओवर्स में स्लो बैटिंग की। टीम ने 45 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए थे। पढ़िए मैच रिपोर्ट… मैच विनर- टीम के हीरोज- 2 टर्निंग पॉइंट पहला- निकोलस पूरन को जीवनदान, DRS नहीं लिया
137 रन चेज कर रही वेस्टइंडीज दूसरे ओवर की पहली बॉल पर जॉनसन चार्ल्स (0 रन) का विकेट गंवा दिया था। इसी ओवर में ऐली नाओ की चौथी बॉल निकोलस पूरन के पैट पर लगी, अपील भी हुई, लेकिन फील्ड अंपायर ने अपील खारिज कर दी। लेकिन पापुआ न्यू गिनी के कप्तान असद वाला ने DRS नहीं लिया। बाद में रिप्ले से पता चला कि पूरन LBW थे, यदि वाला DRS ले लेते तो पूरन आउट हो जाते। जीवनदान मिलने के बाद पूरन ने न केवल 27 बॉल पर 27 रनों की पारी खेली, बल्कि ब्रैंडन किंग के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 बॉल पर 52 रनों की साझेदारी करके वेस्टइंडीज को संभाला। ऐसे में वेस्टइंडीज पावरप्ले में एक विकेट पर 52 रन बनाने में कामयाब हो गई। दूसरा- 18वें ओवर में असद वाला की गेंदबाजी, 18 रन दिए
रन चेज में वेस्टइंडीज के 5 बैटर्स आउट हो चुके थे। रोस्टन चेज और आंद्रे रसेल क्रीज पर थे, यहां विंडीज को जीत के लिए 18 बॉल पर 31 रन की जरूरत थी। ऐसे में कप्तान असद वाला खुद बॉलिंग करने आए। वाला ने इस ओवर में 18 रन खर्च कर दिए। चेज ने इस ओवर में दो चौके और एक छक्का जमाया। इसी ओवर में विंडीज की जीत तय हो गई। आखिरी 18 बॉल पर चेज-रसेल ने नाबाद 40 रनों की साझेदारी करके होस्ट टीम को जीत दिला दी। हार की वजहें 1. टॉप ऑर्डर फेल रहा, महज 24 रन बनाए
पहले बैटर कर रही पापुआ न्यू गिनी की बल्लेबाजी खराब रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर 3 विकेट गंवा दिए थे। पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर 34/3 रहा। टॉप-3 बैटर्स महज 24 रन ही बना सके। 2. बाउ अकेले पड़े, किसी का साथ नहीं मिला
टीम की ओर से नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर रहे सेसे बाउ ने फिफ्टी लगाई। वे एक छोर संभाले खड़े रहे और दूसरी ओर से विकेट गिरते चले गए। उन्हें किसी अन्य बैटर का साथ नहीं मिला। 3. डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी
पापुआ न्यू गिनी के गेंदबाजों ने मजबूत शुरुआत के बाद बीच के ओवर्स में वेस्टइंडीज पर दबाव बनाया, लेकिन डेथ ओवर्स में इसे बरकरार नहीं रख सके। निकोलस पूरन के जीवनदान और असद वाला के आखिरी ओवर से मैच हार गए। फाइटर ऑफ द मैच 1. सेसे बाउ- अकेले डटे रहे और फिफ्टी जमाकर टीम का स्कोर 136 रन तक पहुंचाया। दूसरे छोर से विकेट गिरते चले गए। 2. जॉन कारिको- 136 रन के स्कोर के डिफेंड में किफायती गेंदबाजी की। अपने कोटे के 4 ओवर में 4.20 की इकोनॉमी से महज 17 रन खर्च किए और एक विकेट भी चटकाया।​​​​ निकोलस पूरन को आउट करके फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक की। मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 वेस्टइंडीज- रोवमेन पॉवेल (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, शेरफन रदरफोर्ड, आंद्रे रसल, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी। पापुआ न्यू गिनी- असद वाला (कप्तान), टोनी उरा, लेगा साइका, सेसे बाउ, हीरी-हीरी, चार्ल्स अमीनी, किपलिंग डोरिगा, ऐली नाओ, चैड सोपेर, काबुआ मोरिया, जॉन कारिको।

रोस्टेन चेज ने पॉइंट पर शानदार कैच पकड़ा:सेसे बाऊ पापुआ न्यू गिनी के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में फिफ्टी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज; मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स

0

टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा मैच वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम , गयाना में खेला गया। मेजबान वेस्टइंडीज ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत से शुरुआत की है। टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से हराया। हालांकि, 137 रन का टारगेट चेज करने उतरी विंडीज ने 19वें ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। अकील होसैन को मैच की पहली बॉल पर ही टर्न मिला। मैच का पहला विकेट पापुआ न्यू गिनी की पारी के दूसरे ओवर में गिरा। रोस्टन चेज ने बैकवर्ड पॉइंट पर शानदार कैच पकड़ा। आगे पढ़िए इस मैच के 5 मोमेंट्स और 2 रिकॉर्ड्स… 1. मैच की पहली बॉल पर अकील को मिला टर्न वेस्टइंडीज के लेफ्ट आर्म स्पिनर अकील हुसैन पारी का पहला ओवर लेकर आए। पारी की पहली ही गेंद में टर्न देखकर टोनी ऊरा चौक गए। टोनी ने इनसाइड आउट शॉट खेलने का प्रयास किया और बॉल टर्न होकर कीपर के पास चली गई। हालांकि टोनी अपने टीम के लिए कुछ ज्यादा न कर सके और अगले ही ओवर में 2 रन के स्कोर पर उन्हें रोमारियो शेफर्ड ने कीपर निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट करा दिया। 2. दूसरे ओवर में क्लीन बोल्ड हुए लेगा सियाका अकील हुसैन ने शानदार गेंदबाजी की और अपने दूसरे ओवर में विकेट लिया। उन्होंने लेगा सियाका को 1 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। तीसरे ओवर की पहली गेंद अकील ने आर्म बॉल डाली। गेंद तेजी से अंदर की तरफ आई और लेगा सियाका समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। 3. रोस्टेन चेज ने शानदार कैच लपका छटवें ओवर की आखिरी बॉल पर असद वाला ने पॉइंट की तरफ शॉट खेला। वहीं पर खड़े चेज ने कैच पकड़ा। असद वाला ने बैकफुट से लेंथ गेंद को स्क्वायर कट किया था। गेंद हवा में गई और बाईं तरफ जंप करते हुए बैकवर्ड प्वाइंट पर चेज ने शानदार कैच पकड़ा। 4. सेसे बाऊ, पापुआ न्यू गिनी के लिए टी20 विश्व कप में अर्धशतक लगाने वाले वे दूसरे खिलाड़ी बने 16 वें ओवर की पहली बॉल पर बाऊ ने अपनी फिफ्टी पूरी की।पापुआ न्यू गिनी के लिए टी20 विश्व कप में अर्धशतक लगाने वाले वे दूसरे खिलाड़ी बने।सेसे बाऊ ने चेज की फुल गेंद को ऑन साइड में पुश करके सिंगल लेकर फिफ्टी पूरी की। 5. दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर पूरन को जीवनदान दूसरे ओवर की चौथी बॉल लेग स्टंप की लाइन में अंदर की ओर जा रही थी। गेंद निकोलस पूरन के पैड से जाकर टकराई। गेंदबाज आलेई नाओ ने अपील की। अंपायर ने नॉटआउट का फैसला दिया।पापुआ न्यू गिनी के कप्तान ने DRS नहीं लिया। बाद में रिप्ले से पता चला कि बॉल स्टंप पर लग रही थी और पूरन LBW आउट थे। नाओ ने इसी ओवर की पहली बॉल पर जॉनसन चार्ल्स को 0 रन के स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट किया था। नाओ ने ये ओवर विकेट मेडेन डाला। इस मैच में कुल दो ओवर मेडेन विकेट वाले थे। पहला नाओ का। दूसरा कप्तान असद वाला का। जिन्होंने 10 वे ओवर में सेट बल्लेबाज ब्रेंडन किंग को 34 रन के स्कोर पर कैच आउट कराया। मैच में बने रिकॉर्ड्स…. 1.चार्ल्स अमिनी पापुआ न्यू गिनी के लिए हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने टी-20 इंटरनेशनल में पापुआ न्यू गिनी के लिए चार्ल्स अमिनी एक हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने हजार रन बनाने के लिए 57 मैच लिए। उनके अब 1006 रन हो गए है। उनसे पहले PNG के टॉप स्कोरर टोनी उरा 57 मैच में 1620 रन बना चुके हैं। कप्तान असद वाला ने 60 मैच में 1265 रन बनाए है। 2. PNG के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में फिफ्टी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज सीसे बाऊ टी-20 वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी के लिए अर्धशतक लगाने के मामले में सीसे बाऊ दूसरे बल्लेबाज बन गए है। सीसे ने आज 50 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 सिक्स लगाया। उनसे पहले टीम के कप्तान असद वाला फिफ्टी लगा चुके हैं। उन्होंने ओमान के खिलाफ 2021 के वर्ल्ड कप में 56 रन बनाए थे।

WC के तीसरे मैच में नामीबिया का सामना ओमान से:तीसरी बार वर्ल्ड कप में खेलेंगी दोनों टीमें, पिछली बार नामीबिया ने किया था उलटफेर

0

16 अक्टूबर 2022, टी-20 वर्ल्ड कप का मुकाबला, गिलॉन्ग के मैदान पर नामीबिया का सामना 2014 के वर्ल्ड कप चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ। पहली पारी में नामीबिया ने 7 विकेट पर 167 रन बनाए। यह श्रीलंका के लिए एक आसान चेज था, लेकिन नामीबिया का प्लान कुछ और था। टीम ने श्रीलंका को 19 ओवर में 108 रन बनाकर 55 रन से हरा दिया। टीम ने बता दिया कि वो भी उलटफेर कर सकती है। वर्ल्ड कप में कल यानी 3 जून का ग्रुप-B का पहला मुकाबला खेला जाना है, जहां नामीबिया का सामना ओमान से होगा। दोनों टीमें अपना तीसरा टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही हैं। नामीबिया ने पिछले 2 वर्ल्ड कप साल 2021 और 2022 में खेले। वहीं, ओमान साल 2016 और 2021 में वर्ल्ड कप खेल चुका है। दोनों टीमों के बीच हुए 6 मुकाबले
हेड टु हेड में देखें तो दोनों टीमों के बीच कुल 6 मुकाबले हुए है। इसमें में 4 नामीबिया ने जीते हैं और 2 ओमान के नाम रहे। मैच डीटेल्स…
नामीबिया Vs ओमान
3 जून, केंसिग्टन ओवल, बारबाडोस
टॉस: 5:30 AM, मैच स्टार्ट : 6:00 AM मैच की अहमियत
ग्रुप B का पहला मुकाबला है। इस ग्रुप में टॉप-2 टीमें सुपर-8 में प्रवेश करेंगी। जीतने वाली टीम के लिए जीत एक बोनस की तरह होगी, क्योंकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के टॉप-2 में फिनिश करने की संभावना ज्यादा है। ऐसे में आगे जाने के लिए इन टीमों के बाकी 2 कमजोर टीमों के खिलाफ मैच जीतना बहुत जरूरी है। बाकी आगे जाने के लिए न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उलटफेर की उम्मीद लगानी होगी। पिछले एक साल में ओमान के साद बिन जफर टॉप स्कोरर और विकेटटेकर हैं। वहीं, नामीबिया के जेरार्ड इरास्मस के नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं। प्लेयर्स टु वॉच…
ओमान नामीबिया वेदर रिपोर्ट- बारिश की संभावना
बारबाडोस के मौसम विभाग के मुताबिक मुकाबले की शाम बारिश होने की 20 फीसदी संभावना है। मैच के दौरान कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा। पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
नामीबिया- जेपी कोट्ज, मालन क्रूगर, जान फ्राइलिंक, जेराड इरास्मस (कप्तान), डेविड विसे, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), डायलन लीचर, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, जैक ब्रासेल और तांगेनी लुंगामेनी। ओमान- कश्यप प्रजापति, नसीम खुशी (विकेटकीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, अयान खान, रफीउल्लाह, मोहम्मद नदीम, मेहरान खान, फैयाज बट, शोएब खान और बिलाल खान।