Tuesday, September 17, 2024
Home Blog Page 213

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:NCERT में ग्रेजुएट्स के लिए बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, CBSE 10वीं-12वीं सप्‍लीमेंट्री एग्‍जाम की डेट्स जारी

0

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात NCERT में निकली 65 अलग-अलग पदों पर भर्ती की। करेंट अफेयर्स में बताएंगे कौन बना है फिलीपींस में भारत का नया राजदूत। टॉप स्टोरी में CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 की तारीखें जारी होने की जानकारी। करेंट अफेयर्स 1. RBI ने ब्रिटेन से 100 टन सोना वापस मंगाया
31 मई को भारतीय अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने ब्रिटेन से 100 टन सोना वापस मंगाए जाने की जानकारी दी। 1991 की शुरुआत के बाद पहली बार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इतने बड़े पैमाने पर देश का गोल्ड वापस मंगाया है। मार्च 2024 के अंत तक RBI के पास कुल 822.1 टन सोना था, जिसमें से 413.8 टन विदेशों में जमा था। 2. हर्ष कुमार जैन फिलीपींस में भारत के नए राजदूत बने
30 मई को विदेश मंत्रालय ने हर्ष कुमार जैन को फिलीपींस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया। वे अभी यूक्रेन में भारतीय राजदूत के तौर पर कार्यरत हैं। उन्होंने 1993 में इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) जॉइन की थी। 3. टाइम मैगजीन ने टॉप 100 कंपनियों की लिस्ट जारी की
30 मई को अमेरिका की फेमस टाइम मैगजीन ने दुनिया की सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट जारी की। 2024 की इस वार्षिक सूची में तीन भारतीय कंपनियों को जगह दी गई है। इसमें मुकेश अंबानी की लीडरशिप वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), टाटा ग्रुप और अदार पूनावाला की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को शामिल किया गया है। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. NCERT में 65 पदों पर भर्ती निकली
NCERT ने सीनियर टेक्निकल कंसल्टेंट समेत 65 अलग अलग पदों पर भर्ती निकाली है। ग्रेजुएट कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए मैक्जिमम एज लिमिट 45 साल तय की गई है। इंटरव्‍यू 18 से 26 जून तक होंगे। वैकेंसी डिटेल्स : 2. BSF में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती
सीमा सुरक्षा बल यानी BSF ने ग्रुप B और C के तहत सब-इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है। 12वीं पास कैंडिडेट्स rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए एज लिमिट 20 से 28 साल तय की गई है। अप्‍लाय करने की लास्‍ट डेट 30 जून है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. CBSE 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम की डेट जारी
CBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 की तारीखें जारी कर दी हैं। 10वीं, 12वीं के सप्‍लीमेंट्री एग्‍जाम 15 जुलाई से होंगे, जिसके लिए स्‍टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर 15 जून तक रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं। 2. IIT कानपुर में DRDO सेंटर की स्थापना
IIT कानपुर ने अपने कैंपस में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की। इस सेंटर की स्थापना डिफेंस रिसर्च के क्षेत्र में एडवांस्ड रिसर्च के लिए की गई है। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

मैनेजमेंट फंडा by एन रघुरामन:कॉर्पोरेट वर्ल्‍ड में डाउनसाइजिंग सीखना जरूरी; लोन के बोझ से बच पाएंगे

0

मैनेजमेंट फंडा by एन रघुरामन के 132वें एपिसोड में आपका स्‍वागत है। कनाडा के परिवार के उदाहरण से समझें कि क्‍यों कॉर्पोरेट वर्ल्‍ड डाउनसाइजिंग सीखना जरूरी है। फंड कलेक्ट करने के लिए कैसे एक घर सेल करके अपने फंड को मैनेज किया जा सकता है। पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दी गई फोटो पर क्लिक करें…

जलेबी वाले ने गलतियां गिनाई, तो भड़के नसीम शाह:कहा- हम सब इंसान हैं, गलतियां सबसे होती हैं; इंग्लैंड से वर्ल्ड कप फाइनल हारे थे

0

बड़ी हार के बाद फैंस की क्रिकेटर्स पर नाराजगी आमबात है, लेकिन उलटा क्रिकेट फैंस पर भड़क जाए ऐसा कम ही होता है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने कुछ ऐसा ही किया। मामला 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद का है। इंग्लैंड से फाइनल हारने के बाद पाकिस्तानी पेसर को उनके घर के बाहर जलेबी बेचने वाले ने उन्हें गलतियां गिनाई। इस पर शाह उस जलेवी वाले पर भड़क गए। यह किस्सा नसीम ने खुद द क्रिकेट मंथली के साथ साझा किया है। नसीम ने कहा- 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मिली हार के बाद वो अपने शहर लौट गए थे। वहां जब वो अपने घर के बाहर जलेबी वाले के पास जलेबी लेने गए, तो उसने मुझे फाइनल की गलतियों को बताना शुरू कर दिया। इस पर मैंने कहा मैं आपके यहां पिछले दो साल से जलेबी खा रहा हूं। इस दौरान कई बार जलेबी का शेप गलत था…क्या मैंने आपसे इसकी शिकायत की। हम इंसान है हम सबसे गलती हो जाती है। फिर मैंने फाइनल में हुए गलती को स्वीकार करते हुए दुकानदार से माफी मांग ली। T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल हारी थी पाकिस्तान
2022 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। पाकिस्तान ने पहली बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में 138 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी। इसके बाद ही पाकिस्तान की बॉलिंग को लेकर सवाल खड़े हुए थे। पाकिस्तानी टीम अमेरिका पहुंचीं
​​​​​​​पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूयॉर्क पहुंच गई है। वो अपने कैंपेन की शुरुआत 6 जून को मेजबान अमेरिका के खिलाफ करेगी। टीम ने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वॉर्म अप मैच खेलने से मना कर दिया है। फॉर्म में नहीं हैं नसीम शाह
नसीम शाह लगभग 6 महीने की इंजरी के बाद वापस लौटे हैं। जब से उन्होंने टीम में वापसी की है वो फॉर्म में नहीं दिखे हैं। इंग्लैंड सीरीज में उन्हें एक मैच खेलने का मौका मिला। जिसमें वो काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवरों में बिना विकेट लिए 51 रन लुटा दिए। इसके पहले आयरलैंड के खिलाफ भी महंगे साबित हुए थे और केवल दो विकेट ही ले सके थे।

ओलिंपिक से पहले 4 देशों में ट्रेनिंग करेंगे नीरज चोपड़ा:खेल मंत्रालय ने मंजूरी दी; कोच और फिजियो भी साथ रहेंगे

0

टोक्यो ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पेरिस ओलिंपिक की ट्रेनिंग यूरोप में करेंगे। खेल मंत्रालय ने नीरज के कोच क्लॉस बार्टोनिट्ज और फिजियो ईशान मारवाह के साथ उनकी 60 दिनों के लिए यूरोप में प्रशिक्षण की योजना को अनुमति दे दी है। उनके साथ ही पहलवान विनेश फोगाट, लॉन्ग जंपर शैली सिंह और भारतीय शूटर विदेश में ओलिंपिक की तैयारी करेंगे। मांसपेशियों में परेशानी से जूझ रहे हैं नीरज
ओलिंपिक्स से दो महीने पहले नीरज मांसपेशियों में परेशानी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी थी। नीरज ने लिखा था कि- ‘थ्रोइंग सेशन में हिस्सा लेने के बाद मैंने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। मुझे ये समस्या पहले भी रही है। इस स्टेज पर अगर मैं खुद को पुश करता हूं तो ये चोट में बदल सकती है। मैं साफ कर दे रहा हूं कि मैं चोटिल नहीं हूं, पर मैं ओलिंपिक्स से पहले कोई खतरा नहीं लेना चाहता।’ भारतीय शूटर राजेश्वरी, महेश्वरी करेंगी इटली में प्रैक्टिस, प्रणय के कोच की नियुक्ति को भी मंजूरी
खेल मंत्रालय के मिशन ओलिंपिक के तहत शूटर राजेश्वरी कुमारी और महेश्वरी चौहान अपने पर्सनल कोच के साथ 31 मई से 11 जून तक इटली में होने वाली ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगी। वहीं, पेरिस के लिए क्वालिफाइड विनेश फोगाट 5 से 7 जून तक मैड्रिड में होने वाले ग्रांपी में खेंलेंगी। लॉन्ग जंपर शैली सिंह अपने कोच के साथ लिस्बन, पेरिस, जेनेवा और एथेंस में ट्रेनिंग करेंगी। भारतीय शटलर एचएस प्रणय ने 20 जून से 22 जुलाई तक के लिए प्रशिक्षक रोहन जॉर्ज मैथ्यूज की नियुक्ति, इपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी, रेड लाइट थेरेपी के साथ रिकवरी सर्विसेज की मांग की थी, जिसे खेल मंत्रालय ने मंजूर कर दिया है। ​​​​​​टॉप्स योजना के तहत मंत्रालय उठाएगी खिलाड़ियों का खर्चा
टॉप्स (टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम) के तहत पेरिस ओलिंपिक के मेडल फेवरेट भारतीय को मंत्रालय की ओर से तैयारी में सहायता की जाती। इसमें वित्तीय सहायता में हवाई किराया, आवास, भोजन, चिकित्सा बीमा, स्थानीय परिवहन व्यय के अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के मानदंडों के अनुसार जेब से मिलने वाला भत्ता भी शामिल होगा। यह खबर भी पढ़े… गायत्री-त्रिशा की जोड़ी सीजन के पहले सेमीफाइनल में पहुंची:सिंगापुर ओपन के क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड नंबर-6 साउथ कोरिया को हराया गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली की भारतीय शटलर जोड़ी सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड नंबर-6 साउथ कोरिया की किम यिओंग और कॉन्ग यॉन्ग की जोड़ी को 21-18, 21-9, 24-23 से हराया। भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में इंडोनेशिया और जापान होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगी। पूरी खबर पढ़ें…

ओलिंपिक से पहले वर्ल्ड बॉक्सिंग से जुड़ा भारत:IOC से निलंबित IBF का साथ छोड़ा, BFI प्रेसिडेंट बोले- यह खेल के लिए जरूरी

0

ओलिंपिक गेम्स से ठीक पहले भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) ने शुक्रवार को निलंबित इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) का साथ छोड़ दिया है। इतना ही नहीं, BFI ने वर्ल्ड मुक्केबाजी की सदस्यता भी ले ली है। यह फैसला इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) की उस चेतावनी के बाद लिया गया है, जिसमें IOC ने कहा था कि अगर भारतीय महासंघ इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) से जुड़ा रहा, तो 2028 के लॉस एंजिलिस ओलिंपिक से इस खेल को हटाया जा सकता है। कमेटी ने 2019 में फाइनेंस और प्रशासन संबंधी मसलों के कारण IBA की मान्यता रद्द कर दी थी। वर्ल्ड बॉक्सिंग का गठन अप्रैल 2023 में किया गया। इसके अध्यक्ष IBA अध्यक्ष पद के पूर्व दावेदार बोरिस वान डेर वोर्स्ट हैं। ग्राफिक्स में देखिए ओलिंपिक में भारत का ओवरऑल प्रदर्शन… पेरिस ओलिंपिक के 4 कोटा हासिल कर चुके हैं भारतीय मुक्केबाज
भारतीय मुक्केबाज अब तक पेरिस ओलिंपिक के लिए 4 कोटा हासिल कर चुके हैं। इन मुक्केबाजों से 26 जुलाई से शुरू होने वाले ओलिंपिक गेम्स में मेडल की उम्मीद की जा रही है। पिछली बार टोक्यो में लवलीना बोरगोहेन ने ब्रॉन्ज जीता था। भारतीय मुक्केबाज अब तक 3 ओलिंपिक मेडल जीत चुके हैं। ओलिंपिक बॉक्सिंग में भारत के मेडल बॉक्सिंग का ओलिंपिक गेम्स में रहना जरूरी: BFI प्रेसिडेंट
BFI के प्रेसिडेंट अजय सिंह ने कहा कि मुक्केबाजी का ओलिंपिक दर्जा बरकरार रहना खेल के लिए जरूरी है, लिहाजा हम वर्ल्ड बॉक्सिंग से जुड़कर खुश हैं। सिंह ने कहा कि हम खेल के भावी विकास के लिए वर्ल्ड मुक्केबाजी के कार्यकारी बोर्ड से मिलकर काम करेंगे, ताकि दुनिया भर के मुक्केबाजों को उज्ज्वल भविष्य मिल सके। भारत हमारे लिए महत्वपूर्व देश: वर्ल्ड बॉक्सिंग
वर्ल्ड बॉक्सिंग के प्रेसिडेंट वान डेर वोर्स्ट ने कहा कि विश्व मुक्केबाजी के लिए भारत बहुत महत्वपूर्ण देश है और हम BFI का वर्ल्ड बॉक्सिंग फैमली में स्वागत करते हैं। यह बेहद रोमांचक कदम है, जिससे एशिया में हमारी मौजूदगी बढ़ेगी। हम भारतीय महासंघ के साथ मिलकर संयुक्त लक्ष्य के लिए काम करेंगे। पेरिस ओलिंपिक में IOC की देखरेख में होंगे बॉक्सिंग के इवेंट
26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलिंपिक में बॉक्सिंग के इवेंट IOC की देखरेख में आयोजित होंगे। इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन लगातार दूसरे ओलिंपिक गेम्स का हिस्सा नहीं होगा। टोक्यो ओलिंपिक के बाद लगातार दूसरे बड़े इवेंट का हिस्सा नहीं होगा।

निशांत ने भारत को बॉक्सिंग का चौथा ओलिंपिक कोटा दिलाया:यह मेंस कैटेगरी में पहला; अब तक 61 ओलिंपिक बर्थ हासिल कर चुका है इंडिया

0

निशांत देव ने बैंकॉक पर चल रहे मुक्केबाजी ओलिंपिक क्वालिफायर्स के सेमीफाइनल में पहुंचकर ओलिंपिक गेम्स का टिकट हासिल कर लिया है। वे पेरिस में होने वाले गेम्स का कोटा हासिल करने वाले पहले भारतीय मेंस बॉक्सर बन गए है। वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट निशांत पिछले क्वालिफायर्स में मामूली अंतर से कोटा हासिल करने से चूक गए थे। इस बार उन्होंने 71 किग्रा वेट कैटेगरी में क्वार्टर फाइनल में मोल्दोवा के वासिल सेबोटारी को 5-0 से हराया। इस कैटेगरी में 5 कोटा दांव पर लगे थे। भारत ने इस तरह से मुक्केबाजी में ओलिंपिक के लिए चौथा कोटा स्थान हासिल किया। निशांत से पहले महिला मुक्केबाज निखहत जरीन (50 किग्रा), प्रीत पवार (54 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) कोटा हासिल कर चुकी हैं। पेरिस गेम्स के लिए भारत का 61वां कोटा
निशांत के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत के नाम पेरिस ओलिंपिक का 61वां कोटा हासिल किया। अब तक सबसे ज्यादा कोटा शूटिंग में मिले हैं। आक्रामक रणनीति से जीता मुकाबला
निशांत ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आक्रामक रणनीति अपनाई और 5-0 की जीत हासिल की। टूर्नामेंट में दबदबा बनाए रखने वाले निशांत ने फिर से आक्रामक शुरुआत की और शुरू से ही प्रतिद्वंद्वी पर दनादन मुक्के बरसाने शुरू कर दिए। हालांकि, सेबोटारी ने दूसरे राउंड में हावी होने की कोशिश की लेकिन भारतीय मुक्केबाज ने सटीक मुक्के जड़ना जारी रखा।
तीसरे और अंतिम राउंड में दोनों मुक्केबाज थके हुए नजर आए, लेकिन निशांत ने तब भी अपनी आक्रामकता बनाए रखी। निशांत के नीचे गिरने पर सेबोटारी ने उन पर मुक्का जड़ा, जिसके लिए उन्हें एक अंक भी गंवाना पड़ा। अंकुशिता बोरो की हार से उम्मीदें टूटी
अंकुशिता बोरो की एग्नेस एलेक्सियसन से 2-3 से हार के साथ ही भारत की महिलाओं के 60 किग्रा भार वर्ग में ओलिंपिक कोटा हासिल करने की उम्मीदें भी समाप्त हो गई। भारत की 23 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी स्वीडिश प्रतिद्वंदी के सामने कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन यूरोपीय खेलों की पूर्व पदक विजेता खिलाड़ी ने अपने अनुभव के दम पर बोरो को बाहर का रास्ता दिखा दिया। पूर्व वर्ल्ड यूथ चैंपियन बोरो ने स्लो स्टार्ट किया, लेकिन पहले राउंड के आखिर में उन्होंने लय हासिल कर ली थी, जिससे वह एक जज को अपने पक्ष में करने में सफल रही। पहले राउंड में 1-4 से पिछड़ने के बाद बोरो ने दूसरे राउंड में आक्रामक शुरुआत की और कुछ करारे मुक्के जमाए। स्वीडन की 28 वर्षीय खिलाड़ी एलेक्सियसन के पास उनका कोई जवाब नहीं था। दोनों ने एक समान रिजल्ट के साथ तीसरे राउंड में प्रवेश किया। भारतीय खिलाड़ी ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह इसे बरकरार नहीं रख पाई जबकि एलेक्सियसन ने अंत में अच्छा प्रदर्शन किया।

करेंट अफेयर्स 31 मई:ब्रिटेन से 100 टन सोना वापस लाया RBI, हर्ष कुमार जैन फिलीपींस में भारत के नए राजदूत बने

0

टाइम मैगजीन ने टॉप 100 कंपनियों की लिस्ट जारी की। जापान ने दुनिया की पहली लकड़ी से बनी सैटेलाइट तैयार की। वहीं, RBI ने बैंकिंग धोखाधड़ी की सालाना रिपोर्ट जारी की। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. RBI ने ब्रिटेन से 100 टन सोना वापस मंगाया: 31 मई को भारतीय अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने ब्रिटेन से 100 टन सोना वापस मंगाए जाने की जानकारी दी। 1991 की शुरुआत के बाद पहली बार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इतने बड़े पैमाने पर देश का गोल्ड वापस मंगाया है। नियुक्ति (APPOINTMENT) 2. हर्ष कुमार जैन फिलीपींस में भारत के नए राजदूत नियुक्त: 30 मई को विदेश मंत्रालय ने हर्ष कुमार जैन को फिलीपींस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया। वे अभी यूक्रेन में भारतीय राजदूत के तौर पर नियुक्त हैं। रैंक एंड रिपोर्ट (RANK REPORT) 3. टाइम मैगजीन ने टॉप 100 कंपनियों की लिस्ट जारी की: 30 मई को अमेरिका की फेमस कंपनी टाइम मैगजीन ने दुनिया की सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट जारी की। 2024 की इस वार्षिक सूची में तीन भारतीय कंपनियों को जगह दी गई है। इसमें मुकेश अंबानी के लीडरशिप वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), टाटा ग्रुप और अदार पूनावाला की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को शामिल किया गया है। 4. RBI ने बैंकिंग धोखाधड़ी की सालाना रिपोर्ट जारी की: 30 मई को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों की एनुअल रिपोर्ट 2023-24 जारी की। देश में डिजिटल पेमेंट बढ़ने के साथ बैंकिंग धोखाधड़ी के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 5. दुनिया की पहली लकड़ी की सैटेलाइट तैयार: 28 मई को जापान ने दुनिया की पहली लकड़ी की सैटेलाइट तैयार की है। इस सैटेलाइट को जापान की क्योटो यूनिवर्सिटी और लकड़ी काटने वाली कंपनी सुमितोमो फॉरेस्ट्री के वैज्ञानिकों ने मिलकर बनाया। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 31 मई का इतिहास: 1929 में आज के दिन ही बच्चों के पसंदीदा कार्टून मिकी माउस को आवाज मिली थी। डिज्नी ने ‘कार्निवाल किड’ नाम के कार्टून रिलीज किया था, जिसमें मिकी ने अपना पहला शब्द ‘हॉट डॉग’ बोला था। इसी के साथ मिकी माउस दुनिया का पहला बोलता हुआ कार्टून कैरेक्टर बन गया था।

गायत्री-त्रिशा की जोड़ी सीजन के पहले सेमीफाइनल में पहुंची:सिंगापुर ओपन के क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड नंबर-6 साउथ कोरिया को हराया

0

गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली की भारतीय शटलर जोड़ी सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड नंबर-6 साउथ कोरिया की किम यिओंग और कॉन्ग यॉन्ग की जोड़ी को 21-18, 21-9, 24-23 से हराया। भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में इंडोनेशिया और जापान होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगी। इसी जीत के साथ भारतीय जोड़ी अपने सीजन का पहला सेमीफाइनल खेलेंगी। इससे पहले दोनों साल 2023 के ऑल इंग्लैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थी। टीम ने तीसरे नंबर पर फिनिश किया था। पहले गेम हारने के बाद की वापसी
गायत्री और त्रिशा का मुकाबला का टक्कर का चला, पहले गेम में शुरुआती 4 पॉइंट्स के बाद भारतीय जोड़ी पिछड़ने लगी। कोरिया की किम और कॉन्ग ने तीन पॉइंट्स की बढ़त बनाते ही उसे बरकरार रखा। इस दौरान भारतीय जोड़ी ने कई गलतियां की और उन्हें उभरने का मौका नहीं मिला। साउथ कोरियन जोड़ी ने पहला गेम 21-18 से किया। दूसरे गेम में गायत्री और त्रिशा ने अलग रणनीति अपनाई। हालांकि 7-3 से आगे रहने के बाद त्रिशा और गायत्री ने लगातार 5 पॉइंट्स गवां दिए। पहले हाफ के बाद कोरियन जोड़ी ने दबाव बनाया, लेकिन भारत ने वापसी करते हुए गेम 21-19 से जीतकर मुकाबला बराबरी का कर दिया। तीसरे गेम में मुकाबला टक्कर का रहा। दोनों में से किसी ने लीड 3 से ज्यादा बढ़ने नहीं दीं। दो मैच पॉइंट्स गंवाने के बाद गायत्री और त्रिशा​​​​​​​ ने 24-22 से गेम जीत लिया। एक दिन पहले हारे थे सिंधु और प्रणय
एक दिन पहले गुरुवार को मेंस सिंगल्स में,भारत के एचएस प्रणय, 11वीं वरीयता प्राप्त जापान के केंटा निशिमोटो से 45 मिनट तक चले मैच में 13-21, 21-14, 15-21 से हार गए। यह भारतीय खिलाड़ी की जापानी खिलाड़ी के खिलाफ छह मैचों में चौथी हार थी। वहीं, दूसरी तरफ दो बार की ओलिंपिक चैंपियन पीवी सिंधु राउंड ऑफ 16 के मैच में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हारकर बाहर हो गईं। इस मैच में कई उतार-चढ़ाव आए, भारत की इस दिग्गज शटलर ने पहला गेम जीता, लेकिन बाद में 21-11, 11-21, 20-22 से मैच हार गईं। यह सिंधु की स्पेनिश खिलाड़ी के हाथों लगातार छठी हार थी।

प्राइवेट नौकरी:Accenture ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट की वैकेंसी निकाली, ग्रेजुएट कैंडिडेट्स करें अप्लाय, जॉब लोकेशन गुरुग्राम

0

प्रोफेशनल सर्विस कंपनी, Accenture ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को कंपनी के नेटवर्क ऑपरेशंस वर्टिकल के साथ अलाइन किया जाएगा। रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एक्सपीरियंस : सैलरी स्ट्रक्चर : जरूरी स्किल्स : जॉब लोकेशन : अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक : Apply Now कंपनी के बारे में :

सरकारी नौकरी:सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सुपरवाइजर की निकली भर्ती, एज लिमिट 65 वर्ष, इंटरव्यू से सिलेक्शन

0

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने बिजनेस कॉरस्पान्डेंट सुपरवाइजर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार सेंट्रल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की अधिकतम उम्र सीमा 64 साल है। वहीं युवा उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 साल है। सैलरी : सिलेक्शन प्रोसेस : इंटरव्यू के बेसिस पर ऐसे करें आवेदन : विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर इस पते पर भेजें : क्षेत्रीय प्रमुख, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ग्वारीघाट रोड़, पोलीपाथर साउथ एवेन्यू मॉल के सामने, जबलपुर, पिन-482008 (म.प्र.) ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक ऑनलाइन आवेदन लिंक