Sunday, September 8, 2024
Home Blog Page 214

सरकारी नौकरी:गुजरात हाई कोर्ट में 1318 पदों पर भर्ती, स्टेनोग्राफर-सेक्शन ऑफिसर बनने का मौका, 1 लाख 42 हजार तक सैलरी

0

गुजरात हाई कोर्ट (GHC) ने 22 मई को स्टेनोग्राफर, सेक्शन ऑफिसर और कंप्युटर ऑपरेटर सहित 1318 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। नोटिफिकेशन के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कैंडिडेट्स कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट ‘hc-ojas.gujarat.gov.in’ पर जाकर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाय करने की लास्ट डेट 15 जून, 2024 है। वहीं, 17 से 19 जून, 2024 के बीच एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। वैकेंसी : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : स्टेनोग्राफर – उप अनुभाग अधिकारी (DSO) – कोर्ट मैनेजर – आयु सीमा : गुजरात हाई कोर्ट सैलरी स्ट्रक्चर 2024 : ऐसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन लिंक ऑनलाइन आवेदन लिंक

करेंट अफेयर्स 23 मई:16 वर्षीय काम्या कार्तिकेयन ने माउंट एवरेस्ट फतेह किया, तेजस शिरसे ने हर्डस रेस में नेशनल रिकॉर्ड बनाया

0

रमेश बाबू वी CERC के सदस्य बने। नेपाली शेरपा ने रिकॉर्ड 30वीं बार किया एवरेस्ट फतेह किया। वहीं, भारतवंशी श्रीनिवास आर कुलकर्णी को शॉ पुरस्कार मिलेगा। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. 16 वर्षीय काम्या कार्तिकेयन ने एवरेस्ट फतेह किया: 23 मई को भारतीय नौसेना के मुताबिक 16 वर्षीय काम्या कार्तिकेयन ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर नया रिकॉर्ड बनाया। वह नेपाल की ओर से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी फतेह करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय पर्वतारोही बन गईं। स्पोर्ट्स (SPORTS) 2. तेजस शिरसे ने हर्डस रेस में नेशनल रिकॉर्ड बनाया: 23 मई को स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SAI) के मुताबिक तेजस शिरसे ने 110 मीटर हर्डस रेस में जीत ली। उन्होंने फिनलैंड में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर मीट 2024 नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया। तेजस शिरसे ने 13.41 सेकंड में ही रेस को पूरा कर लिया।
वह 13.27 सेकंड के ओलिंपिक क्वालिफिकेशन मार्स के 0.14 सेकंड से चूक गए।
उन्होंने 2017 में सिद्धांत थिंगलाया का 13.48 सेकंड का नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया।
महिलाओं की 100 मीटर कैटेगरी में ज्योति याराजी ने सिल्वर मेडल जीता।
उन्होंने 12.78 सेकंड में अपने ही नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी की। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 3. टो लैम वियतनाम के राष्ट्रपति बने: 22 मई को वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के पुलिस ब्यूरो के सदस्य जनरल टो लैम ने देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। देश की 15वीं नेशनल असेंबली (संसद) के सातवें सत्र में जनरल लैम ने राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत हासिल किया। उन्हें 473 में से 472 वोट मिले। 4. नेपाली शेरपा ने रिकॉर्ड 30वीं बार किया एवरेस्ट फतेह: 22 मई को नेपाल के पर्वतारोही कामी रीता ने 30 साल में 30वीं बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की। वे ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते पर्वतारोही बन गए। नियुक्ति (APPOINTMENT) 5. रमेश बाबू वी CERC के सदस्य बने: 21 मई को सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (CERC) ने रमेश बाबू वी को सदस्य नियुक्त किया। केंद्रीय वुद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अवॉर्ड (AWARD) 6. भारतवंशी श्रीनिवास आर कुलकर्णी को शॉ पुरस्कार मिलेगा: 21 मई को शॉ पुरस्कार फाउंडेशन ने अमेरिका में खगोल विज्ञान के भारतवंशी प्रोफेसर श्रीनिवास आर कुलकर्णी को एस्ट्रोनॉमी में शॉ पुरस्कार 2024 देने की घोषणा की। उन्हें मिलीसेकंड पल्सर, गामा-रे विस्फोट, सुपरनोवा जैसी घटनाओं पर स्टडी करने के लिए जाना जाता है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 23 मई का इतिहास: 1951 में आज के दिन ही तिब्बत ने चीन के साथ एक समझौता किया था। इसके साथ ही तिब्बत पर चीन का कब्जा हो गया था। अक्टूबर 1950 में चीन ने तिब्बत पर हमला किया और उसकी सेना को हरा दिया था। इसके बाद तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने 17 बिंदुओं वाले एक समझौते पर साइन किए थे। ं

सरकारी नौकरी:इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक​​​​​​​ में ऑफिसर भर्ती के आवेदन की लास्ट डेट 24 मई, जल्द करें अप्लाय, एज लिमिट 45 साल

0

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव के पदों पर अप्लाय करने की लास्ट डेट कल यानी 24 मई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती संविदा पर है। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : 30 – 45 साल के बीच। सैलरी : सिलेक्शन प्रोसेस : ऐसे करें आवेदन : ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक ऑनलाइन आवेदन लिंक

EduCare न्यूज:27 मई तक बढ़ी जॉइंट CSIR UGC NET एग्जाम की रजिस्ट्रेशन डेट; 25 से 27 जून के बीच होगा एग्जाम

0

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट CSIR UGC NET एग्जाम – जून 2024 की रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ा दी है। अब इस एग्जाम के लिए 27 मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जो कैंडिडेट्स एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वो जॉइंट CSIR UGC NET की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 25 से 27 जून के बीच होगा एग्जाम
जॉइंट CSIR UGC NET एग्जाम 25, 26 और 27 जून को होगा। ये एग्जाम लाइफ साइंस, अर्थ साइंस, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस और मैथ्स सब्जेक्ट्स के स्टूडेंट्स के लिए है। एग्जाम में तीन पार्ट होंगे। तीनों पार्ट्स में ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे। 3 घंटे में सॉल्व करना होगा पेपर
पूरा क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा। पार्ट A में जनरल साइंस, क्वांटिटेटिव रीजनिंग और एनालिसिस और रिसर्च एप्टीट्यूड के 20 सवाल होंगे। पार्ट B में सब्जेक्ट से रिलेटेड 50 सवाल होंगे। इनमें से 35 सवाल सॉल्व करने होंगे। पार्ट C में 75 एनालिटिकल सवाल होंगे। टोटल 200 मार्क्स का एग्जाम होगा।

ब्रॉडकास्टर ने DK का IPL रिटायरमेंट कंफर्म किया:सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी, सभी सीजन में खेलने वाले 7 प्लेयर्स में शामिल

0

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने IPL संन्यास लेने का फैसला किया है। हालांकि, कार्तिक ने अभी तक आधिकारिक तौर पर IPL से अपने संन्यास की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, IPL के डिजिटल ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा की ओर से जो फोटो और IPL की ओर से जो वीडियो जारी किया गया है, उससे यह माना जा रहा है कि कार्तिक ने IPL से संन्यास ले लिया है। कार्तिक (257) दूसरे सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने वाले प्लेयर हैं। इस लिस्ट में टॉप पर एमएस धोनी (264) हैं। अपने 17 साल के IPL सफर में कार्तिक ने 6 IPL टीमों की ओर से खेला। कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एल‍िम‍िनेटर मुकाबले के बाद ज‍िस तरह से टीम के साथ‍ियों से मिले और दर्शकों का अभ‍िवादन किया, उससे यह तय हो गया है कि अब कार्तिक ने IPL को अलविदा कह दिया है। उन्होंने मौजूदा सीजन में 15 मैचों में 187.36 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए। इस सीजन RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बैटर हैं। कार्तिक उन सात खिलाड़ियों में शामिल जिन्होंने IPL के सभी सीजन खेले
कार्तिक उन सात खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने IPL के अब तक हुए सभी सीजन (16 ) के हिस्सा रहे हैं। 2008 में IPL शुरू होने के बाद से ही वह, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, रिद्धिमान साहा और मनीष पांडे के साथ ही इसमें खेल रहे हैं। IPL में 6 टीमों के हिस्सा रहें हैं कार्तिक
कार्तिक IPL के 6 टीमों के हिस्सा रहे हैं। उन्होंने IPL में करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरविल्स के साथ किया। वह किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं। इस दौरान खेले 257 मैचों में 26.32 की औसत से 4842 रन बनाए हैं। जिसमें 22 अर्धशतक बनाए हैं। 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद टी-20 वर्ल्ड कप में किया गया था शामिल
कार्तिक का IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने साल 2022 में 16 मैचों में 183.33 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए बनाए थे।

रिकी पोंटिंग बोले- BCCI से हेड कोच का ऑफर मिला:बेटा भी चाहता है- ये पद लूं, लेकिन मैं परिवार को वक्त देना चाहता हूं

0

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनसे टीम इंडिया के हेड कोच के लिए संपर्क किया था, पर वह अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं। हालांकि, उनका बेटा चाहता है कि वह इस जिम्मेदारी को लें। पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई टी-20 और वनडे टीम के साथ काम कर चुके हैं। पोंटिंग ने ICC रिव्यू से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैंने टीम इंडिया के कोच को लेकर बहुत सारी रिपोर्ट देखी हैं, जिसमें मेरे कोच बनने की बात कही जा रही है। हां IPLके दौरान इसको लेकर मैंने आमने- सामने बातचीत की है, ताकि मुझे पता चल सके कि मैं इस पद को लेने के लिए तैयार हूं या नहीं। मैं राष्ट्रीय टीम का कोच बनना पसंद करूंगा, पर अगर आप भारतीय टीम के साथ काम करते हैं तो आप IPL टीम में शामिल नहीं हो सकते हैं। मैं दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ा हुआ हूं।
इसके अलावा मुख्य कोच की नौकरी साल के 10 या 11 महीने की है। यह अभी मेरे जीवन शैली में फिट नहीं बैठ रहा है। मेरा परिवार और मेरे बच्चे पिछले पांच सप्ताह IPLमें मेरे साथ बिताए हैं और वे हर साल आते हैं। मैंने अपने बेटे से इस बारे में बात की तो उसने कहा कि इसे स्वीकार कर लिजिए। हम अगले कुछ सालों के लिए भारत जाना पसंद करेंगे। भारत में रहना और वहां की संस्कृति हमें पसंद है। पर मैं अपना समय परिवार को देना चाहता हूं।’ टीम इंडिया के हेड कोच के लिए अप्लाय करने की आखिरी डेट 27 मई है
बोर्ड ने 13 अप्रैल को देर रात उम्मीदवारों के लिए विज्ञापन जारी किया था। हेड कोच पद के लिए अप्लाय करने की आखिरी तारीख 27 मई की शाम 6 बजे तक है। टीम इंडिया के नए हेड कोच का कार्यकाल जुलाई 2024 से दिसंबर 2027 तक साढ़े तीन साल की अवधि के लिए तीनों फॉर्मेट के लिए होगा। पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के कोच सहित कई अन्य टी-20 लीग से जुड़े हैं
पोंटिंग अभी IPLमें दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच सहित कई अन्य टी-20 लीग से भी जुड़े हुए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया टी-20 लीग में होबार्ट हरिकेंस में स्ट्रैटजी हेड हैं। वहीं अमेरिकी क्रिकेट लीग में वाशिंगटन फ्रीडम टीम के चीफ कोच हैं। नवंबर 2021 में हेड कोच बने थे द्रविड़
राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारत का हेड कोच बनाया गया, तब टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम ने फिर सेमीफाइनल खेला। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के कारण उनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया।

प्राइवेट नौकरी:PhysicsWallah में सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की वैकेंसी, CAT/MAT का कॉन्टेंट बनाना होगा, जॉब लोकेशन नोएडा

0

एडटेक कंपनी, PhysicsWallah ने सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी कॉन्टेंट डिपार्टमेंट में लिए है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को एंगेजिंग और नॉलेजफुल कॉन्टेंट बनाना होगा। सब्जेक्ट रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एक्सपीरियंस : जरूरी स्किल्स : जॉब लोकेशन : ऐसे करें अप्लाय : Apply Now कंपनी के बारे में :

सरकारी नौकरी:बिहार में हॉर्टिकल्चर ऑफिसर पदों के लिए आवेदन फिर से शुरू, लास्ट डेट 29 मई, 80 हजार से ज्यादा सैलरी

0

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के 318 रिक्त पदों को भरने के लिए फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे कैंडिडेट जो पिछली बार आवेदन करने से रह गए हो, ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। एप्लिकेशन आज से शुरू है और लास्ट डेट 29 मई है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविघालय से कृषि उद्यान / कृषि विज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री। आयु सीमा : फीस : सैलरी : सिलेक्शन प्रोसेस : एग्जाम पैटर्न : ऐसे करें आवेदन : ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक ऑनलाइन आवेदन लिंक

सरकारी नौकरी:इंडियन नेवी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख करीब, 27 मई तक करें अप्लाय

0

भारतीय नौसेना में अग्निवीरों (SSR और MR) की भर्ती के लिए आवेदन जारी है। उम्मीदवार 27 मई तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : फीस के तौर पर 550 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही 18% जीएसटी देना होगा। आयु सीमा : 1 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 (दोनों तारीखों को मिलाकर) के बीच पैदा हुआ हो। सैलरी : एग्जाम पैटर्न : ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

मलेशिया मास्टर्स के दूसरे राउंड में पहुंची सिंधु:स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को सीधे गेम में हराया; अश्मिता चालिहा की भी दूसरे राउंड में एंट्री

0

ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने ब्रेक के बाद शानदार वापसी करते हुए मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में पहुंच गई हैं। सिंधु ने बुधवार को कुआलालंपुर में टूर्नामेंट के खेले गए पहले राउंड में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को सीधे गेम में हराया। उन्होंने गिलमोर को 21-17, 21-16 से मात दी। दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने उबेर कप और थाईलैंड ओपन में भाग नहीं लिया था। टूर्नामेंट की पांचवीं सीड सिंधु ने आखिरी बार खिताब 2022 सिंगापुर ओपन में जीता था। अब उनका सामना कोरिया की सिम यू जिन से होगा। अश्मिता चालिहा की भी दूसरे राउंड में एंट्री
अश्मिता चालिहा की भी दूसरे राउंड में एंट्री कर ली है। उन्होंने चीनी ताइपे की क्वॉलीफायर सीह युन लिन को 21-17, 21-16 से हराया। अब उनका मुकाबला चीनी ताइपे की तीसरी वरीय बेइवेन झेंग से होगी। उन्नति हुड्डा और आकर्षी कश्यप हालांकि पहले दौर में शिकस्त के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। कश्यप को दूसरे वरीय चीनी खिलाड़ी वांग झी यी ने 22-24, 13-21 से हराया।
वहीं मेन्स सिंगल्स में किरण जॉर्ज पहले राउंड में जापान के ताकुमा ओबैयाशी से 16-21, 17-21 से हारकर बाहर हो गए मिक्स्ड डबल्स में सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी पहला राउंड जीते
मिक्स्ड डबल्स में वर्ल्ड नंबर 53 बी सुमित रेड्‌डी और एन सिक्की रेड्‌डी ने हांगकांग के क्वालिफायर लुई चुन वाई और फू ची यान के खिलाफ 47 मिनट तक चले खेल में 21-15, 12-21, 21-17 से हराया। अब पति-पत्नी की यह जोड़ी दूसरे राउंड में मलेशिया के चेन टैंग जी और तोह ई वेई से भिड़ेगी। जबकि मेंस डबल्स में कृष्ण प्रसाद गरगा और के साई प्रतीक की जोड़ी ने भी दूसरे दौर में अपना स्थान पक्का किया। उन्होंने चीनी ताइपे के मिंग चे लू और तांग काई वेई को 23-21, 21-11 से हराया।