Tuesday, September 17, 2024
Home Blog Page 215

करेंट अफेयर्स 30 मई:मेजर राधिका सेन को UN सैन्य अवॉर्ड मिला, देश की पहली 3D टेक्नोलॉजी मिसाइल ‘अग्निबाण’ लॉन्च

0

भारत ने स्वदेशी रुद्रम-II एयर-टु-ग्राउंड मिसाइल का सफल परीक्षण किया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ‘RBI रिटेल डायरेक्ट’ का मोबाइल ऐप लॉन्च किया। वहीं, नॉर्थ कोरिया ने 10 बैलिस्टिक मिसाइलों का टेस्ट किया। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… अवॉर्ड (AWARD) 1. मेजर राधिका सेन को UN सैन्य अवॉर्ड मिला: 30 मई को जेनेवा में यूनाइटेड नेशंस (UN) के हेडक्वार्टर में इंटरनेशनल यूनाइटेड नेशंस पीसकीपर्स डे 2024 का आयोजन किया गया। इसमें UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारतीय महिला पीसकीपर मेजर राधिका सेन को सैन्य पुरस्कार से सम्मानित किया। डिफेंस (DEFENCE) 2. देश की पहली 3D टेक्नोलॉजी मिसाइल ‘अग्निबाण’ लॉन्च: 30 मई को प्राइवेट स्पेस टेक्नोलॉजी स्टार्टअप अग्निकुल कॉसमॉस ने मिसाइल अग्निबाण (सबऑर्बिटल टेक डेमोंस्ट्रेटर) SoRTed-01 लॉन्च की। इस मिसाइल को सतीश धवन स्पेस सेंटर में देश के पहले और इकलौते प्राइवेट लॉन्च पैड से लॉन्च किया गया। 3. DRDO की रुद्रम-II मिसाइल का सफल परीक्षण: 29 मई को भारत ने स्वदेशी रुद्रम-II एयर-टु-ग्राउंड मिसाइल का सफल परीक्षण किया। ओडिशा के तट से सुखोई-30 MKI फाइटर प्लेन से इसे लॉन्च किया गया। फ्लाइट टेस्ट में इसके सभी रेंज ट्रेकिंग इंस्ट्रूमेंट जैसे- इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सिस्टम, रडार और टेलिमेट्री स्टेशन पर नजर रखी गई। इसकी सभी तकनीकों का प्रदर्शन अच्छा रहा। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 4. नॉर्थ कोरिया ने 10 बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया: 30 मई को नॉर्थ कोरिया ने 10 बैलिस्टिक मिसाइलों का टेस्ट किया। यह टेस्ट ईस्ट सी (सी ऑफ जापान) में किया गया। साउथ कोरिया और जापान की सेना ने भी इस बात की पुष्टि की और इसकी कड़ी निंदा की है। रैंक एंड रिपोर्ट (RANK REPORT) 5. इलॉन मस्क दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बने: 29 मई को फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए। वे फ्रांसीसी अरबपति और लुई वितॉ मोएट हेनेसी (LVMH) के CEO बर्नार्ड अरनॉल्ट और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर पहुंच गए। लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH EVENT) 6. ‘RBI रिटेल डायरेक्ट’ मोबाइल ऐप लॉन्च: 28 मई को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ‘RBI रिटेल डायरेक्ट’ का मोबाइल ऐप लॉन्च किया। इसके जरिए रिटेल निवेशक गवर्नमेंट सिक्योरिटीज को ऑनलाइन खरीद और बेच सकते हैं। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 30 मई का इतिहास: 1826 में आज के दिन ही हिंदी भाषा का पहला अखबार ‘उदन्त मार्तण्ड’ प्रकाशित हुआ था। 8 पेज का यह साप्ताहिक अखबार हर मंगलवार को कलकत्ता से निकलता था। कानपुर में जन्मे और पेशे से वकील पंडित जुगल किशोर शुक्ल इसके संपादक थे। इस अखबार के प्रकाशन के उपलक्ष्य में हर साल 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है।

धवल कुलकर्णी बने मुबंई टीम के बॉलिंग मेंटॉर:पिछले सीजन टीम के साथ बतौर खिलाड़ी बने थे रणजी चैंपियन

0

पूर्व भारतीय ​​​​​पेसर धवल कुलकर्णी को मुंबई डोमेस्टिक टीम का बॉलिंग मेंटॉर नियुक्त किया गया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजिंक्य नाइक ने बताया, 2024-25 घरेलू सीजन के लिए धवल कुलकर्णी को बॉलिंग मेंटॉर चुना गया है। धवन पिछले सीजन तक मुंबई रणजी टीम का हिस्सा थे। उन्होंने टीम को 42वां टाइटल दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। धवल को 2014 और 2016 में भारत के लिए खेलने का मौका मिला था, उन्होंने इस बीच 12 वनडे और 2 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले और कुल 22 विकेट लिए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धवल के 285 विकेट
धवन कुलकर्णी ने मुंबई की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 96 मैच खेलते हुए 285 विकेट लिए। उन्होंने 2008 में हैदराबाद के खिलाफ एक इंनिंग में 7 विकेट लेकर अपना बेस्ट प्रदर्शन किया था। अपने रणजी करियर में वे 15 बार 5 विकेट-हॉल ले चुके हैं। क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया, मैं उसको वापस करना चाहता हूं- कुलकर्णी
मुंबई के रणजी ट्रॉफी जीतने के बाद अपने संन्यास के ऐलान करते हुए कुलकर्णी ने कहा था कि क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं उसे वापस करना चाहता हूं। चाहे मुझे कोच या कोई भी रोल मिले। मैं भविष्य में जो भी कुछ करूंगा क्रिकेट के इर्द-गिर्द ही करूंगा। सुनील गावस्कर को MCA करेगा सम्मानित
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन भारतीय क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर को उनके 75वें जन्मदिन पर सम्मानित करेगा। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजिंक्य नाइक ने बताया कि काउंसिल के अध्यक्ष अमोल काले और एपेक्स काउंसिल ने इसका संयुक्त फैसला किया है। गावस्कर ने भारत के लिए 125 टेस्ट और 108 वनडे खेले है। टेस्ट में उनके नाम 10 हजार से भी ज्यादा रन है। गावस्कर रणजी क्रिकेट मुंबई की ओर से खेलते है।

सरकारी नौकरी:नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली भर्ती, एज लिमिट 65 वर्ष, सैलरी 90 हजार

0

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने ज्वॉइंट एडवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nhai.gov.in के माध्यम से अप्लाय कर सकते हैं।उम्मीदवारों को लखनऊ, कोलकाता और जबलपुर में तैनात किया जाएगा। इस भर्ती के लिए नियुक्ति पहली बार 2 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट के बेसिस पर की जाएगी। उसके बाद प्रदर्शन के आधार पर अवधि को एक साल के लिए बढ़ाया जाएगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : अधिकतम 65 वर्ष सैलरी : 90 हजार रुपए प्रतिमाह सिलेक्शन प्रोसेस : इंटरव्यू के बेसिस पर। ऐसे करें आवेदन : ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक ऑनलाइन आवेदन लिंक

NEET UG 2024 की प्रोविजनल आंसर-की जारी:31 मई तक ऑब्जेक्शन का मौका, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

0

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2024 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। कैंडिडेट NTA की ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर लॉग इन करके NEET आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की के साथ, एजेंसी ने कैंडिडेट्स के रिकॉर्ड किए गए आंसर भी डिस्प्ले किए हैं। NEET-UG प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक 31 मई रात 11:50 बजे तक खुली हैं ऑब्जेक्शन विंडो
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया है कि NEET 2024 ऑब्जेक्शन विंडो 31 मई रात 11:50 बजे तक एक्टिव रहेगी। कैंडिडेट्स 200 रुपये पर क्वेश्चन का पेमेंट करके अपना फीडबैक भेज सकते हैं। कैंडिडेट्स द्वारा किए गए ऑब्जेक्शन का वेरिफिकेशन सब्जेक्टस एक्सपर्ट के पैनल के जरिए किया जाएगा। यदि किसी भी कैंडिडेट का ऑब्जेक्शन चैलेंज सही पाया जाता है, तो आंसर-की को रिवाइज किया जाएगा और उसके अकॉर्डिंग सभी कैंडिडेट की आंसर-की में बदलाव किया जाएगा। ऑब्जेक्शन चैलेंज करने का डायरेक्ट लिंक 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स NEET UG के लिए रजिस्टर्ड
इस साल करीब 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने NEET UG एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें से 10 लाख से ज्‍यादा छात्र, 13 लाख से अधिक छात्राएं और 24 छात्र थर्ड जेंडर के थे। NTA NEET UG आंसर-की नोटिफिकेशन 2024 5 मई को NEET-UG हुआ था एग्जाम
देश भर में 5 मई को NEET-UG (नेशनल एंट्रेंस एलिजिबिलिटी टेस्ट) एग्जाम हुआ था। इसके लिए देशभर में 557 एग्जाम सेंटर और विदेश में 14 एग्जाम सेंटर बनाए गए थें। ये एग्जाम दिन में 2 बजे से 5 बजे तक हुआ था। इस एग्जाम को क्लियर करने वाले स्टूडेंट्स को मेडिकल कॉलेजों में MBBS कोर्सेज में डायरेक्ट एडमिशन मिलेगा। NEET UG एग्जाम में थी माइनस मार्किंग
NEET UG मार्किंग स्कीम के अनुसार, एग्जाम में माइनस मार्किंग भी थी। इसमें सही उत्तर के लिए कैंडिडेट्स को चार मार्क्स, जबकि गलत उत्तर के लिए एक मार्क्स की कटौती की गई है। जनरल के लिए 50% क्वालिफाइंग मार्क्स
NEET UG एग्जाम क्लियर करने के लिए जनरल कैंडिडेट्स को कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स लाने की आवश्यकता है। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स को कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स आना चाहिए। दिव्यांग कैंडिडेट्स को सामान्य श्रेणी में होने पर 45 प्रतिशत लाना होगा।

सरकारी नौकरी:बिहार में आईटी असिस्टेंट की 6570 वैकेंसी, लास्ट डेट 31 मई, ग्रेजुएट्स तुरंत करें अप्लाय

0

बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी ने आईटी असिस्टेंट के 6570 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार 31 मई तक ऑफिशियल वेबसाइट state.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ‌इन पदों में से 4270 पद पुरुष उम्मीदवार और 2300 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सैलरी : 20 हजार रुपए प्रतिमाह। आयु सीमा : सिलेक्शन प्रोसेस : जरूरी डॉक्यूमेंट्स : ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

प्रगनानंद ने नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में कार्लसन को हराया:वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस पर पहली क्लासिकल जीत; प्रगनानंद के 9 में से 5.5 अंक हो गए

0

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने स्टावेंजर में खेले जा रहे नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में एक बड़ी जीत दर्ज की है। इस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में आर प्रगनानंद ने वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को हराकर इस दिग्गज पर अपनी पहली क्लासिकल फॉर्मेट जीत दर्ज की। पिछले साल के FIDE वर्ल्ड कप में रनर-अप रहे प्रगनानंद ने सफेद मोहरों से खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया। तीसरे राउंड के अंत में प्रगनानंद के 9 में से 5.5 अंक हो गए हैं और वो 6 खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में पहले नंबर पर हैं। जबकि कार्लसन 3 अंक के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। इससे पहले, प्रगनानंद रैपिड और ब्लिट्ज चेस फॉर्मेट में कार्लसन पर जीत दर्ज कर चुके हैं। चेस में क्लासिकल फॉर्मेट क्या है?
रैपिड, ब्लिट्ज और क्लासिकल ये चेस के फॉर्मेट हैं। क्लासिकल गेम यानी खिलाड़ी को 90 मिनट के अंदर शुरुआती 40 चाले चलनी होती हैं। एक गेम जीतने पर एक अंक मिलता हैं, जबकि ड्रॉ की स्थिति में प्रत्येक खिलाड़ी को आधा अंक दिया जाता है। 2 क्लासिकल गेम के बाद ज्यादा अंक वाले प्लेयर को विजेता घोषित कर दिया जाता है। 2 क्लासिकल गेम के बाद भी बराबर अंक होने पर विजेता का फैसला रैपिड राउंड से होता है। रैपिड राउंड में 15-15 मिनट के चार गेम होते हैं। इसमें भी हर गेम जीतने पर एक अंक और बराबरी की स्थिति में आधा अंक दिया जाता है। रैपिड राउंड से भी अगर चैंपियन का फैसला नहीं होता है तो ब्लिट्ज चेस खेला जाता है। ब्लिट्ज फॉर्मेट में 3-3 मिनट का गेम होता है। जो खिलाड़ी इसमें जीत हासिल कर लेता है उसे चैंपियन घोषित कर दिया जाता है। रैपिड फॉर्मेट में प्रत्येक खिलाड़ी को 10 से 60 मिनट के अंदर और ब्लिट्ज में सभी चालें प्रत्येक खिलाड़ी को 10 मिनट या उससे कम के निश्चित समय में पूरी करनी चाहिए। पिता बैंक में काम करते हैं, मां हाउस वाइफ
प्रगनानंदा का जन्म 10 अगस्त, 2005 को चेन्नई में हुआ। उनके पिता स्टेट कॉर्पोरेशन बैंक में काम करते हैं, जबकि मां नागलक्ष्मी एक हाउसवाइफ हैं। उनकी एक बड़ी बहन वैशाली आर हैं। वैशाली भी शतरंज खेलती हैं। प्रगनानंदा का नाम पहली बार चर्चा में तब आया, जब उन्होंने 7 साल की उम्र में वर्ल्ड यूथ चेस चैम्पियनशिप जीत ली। तब उन्हें फेडरेशन इंटरनेशनल डेस एचेक्स (FIDE) मास्टर की उपाधि मिली। वे 12 साल की उम्र में ग्रैंडमास्टर बन गए और सबसे कम उम्र में यह उपाधि हासिल करने वाले भारतीय बने। इस मामले में प्रगनानंदा ने भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद का रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले, वे 2016 में यंगेस्ट इंटरनेशनल मास्टर बनने का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं। तब वे 10 साल के ही थे। चेस में ग्रैंडमास्टर सबसे ऊंची कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को कहा जाता है। इससे नीचे की कैटेगरी इंटरनेशनल मास्टर की होती है। सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर
चेन्नई के रहने वाले प्रगनानंद ने 2018 में प्रतिष्ठित ग्रैंडमास्टर का तमगा हासिल किया था। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के सबसे कम उम्र के और उस समय दुनिया में दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे। 10 साल की उम्र में बन गए थे इंटरनेशनल मास्टर
प्रगनानंद तमिलनाडु के रहने वाले हैं। उनका जन्म 10 अगस्त, 2005 को चेन्नई में हुआ था। उनके पिता रमेशबाबू तमिलनाडु स्टेट कॉर्पोरेशन बैंक में शाखा प्रबंधक के रूप में काम करते हैं, जबकि उनकी मां नागलक्ष्मी हाउस वाइफ हैं। प्रगननंदा 10 साल की उम्र में 2016 में शतरंज के सबसे युवा इंटरनेशनल मास्टर बने थे।

प्राइवेट नौकरी:Magnon Group में अरेबिक लैंग्वेज एक्सपर्ट की वैकेंसी, 3 साल के एक्सपीरियंस्ड करें अप्लाय, जॉब लोकेशन नोएडा

0

Magnon Group की लैंग्वेज सर्विस आर्म magnon sancus ने हिंदी लैंग्वेज एक्सपर्ट की वैकेंसी निकाली है। कंपनी को टैलेंटेड अरेबिक राइटर की तलाश है। इस पोस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को MENA क्षेत्र की विभिन्न अरबी बोलियां (जैसे: मिस्र की अरबी, लेवेंटाइन अरबी, मोरक्कन अरबी और ट्यूनीशियन) आनी चाहिए। रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी : एक्सपीरियंस : सैलरी स्ट्रक्चर : जॉब लोकेशन : कैसे करें अप्लाय : कंपनी के बारे में :

सरकारी नौकरी:BSF में 162 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 10वीं, 12वीं पास को मौका, सैलरी 1 लाख से ज्यादा

0

सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ओर से ग्रुप बी और सी के तहत सब-इंस्पेक्टर (SI), हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार 1 जून से ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : सैलरी :
35,400 – 1, 12, 400 रुपए प्रतिमाह फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : जरूरी डॉक्यूमेंट्स : ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

भारत-पाकिस्तान मैच में ISIS की लोन वूल्फ अटैक की धमकी:टी-20 वर्ल्डकप का यह मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में होगा, सुरक्षा बढ़ाई गई

0

ISIS खोरासन ने धमकी भरा वीडियो जारी करके अपने हमलावरों से भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर ‘लोन वूल्फ’ अटैक (एक हमलावर) करने को कहा है। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में यह भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच न्यूयॉर्क के आइसनहोवर पार्क में बने नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 9 जून को खेला जाएगा। हमले की धमकी के बाद यहां सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। न्यूयॉर्क के गवर्नर बोले- वर्ल्ड कप को लेकर कोई गंभीर खतरा नहीं
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचल ने कहा- वर्ल्ड कप को लेकर कोई गंभीर खतरा नहीं है, लेकिन उन्होंने पुलिस डिपार्टमेंट से सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने को कहा है। प्रशासन लगातार हर तरह की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। भारत और पाकिस्तान के सभी मैच अमेरिका में होंगे
टी-20 वर्ल्ड कप में 5-5 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इसी ग्रुप में आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका भी हैं। भारत और पाकिस्तान अपने सभी मैच अमेरिका में ही खेलेंगे। भारत के शुरुआती 3 मैच न्यूयॉर्क और चौथा मैच फ्लोरिडा में होगा। टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड, दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को तीसरा मुकाबला अमेरिका और 15 जून को चौथा मुकाबला कनाडा से खेलेगी। भारत वॉर्म-अप मैच भी न्यूयॉर्क में ही खेलेगा
भारत वर्ल्ड कप में शुरुआती 3 ग्रुप स्टेज मैच न्यूयॉर्क में खेलेगा। वहीं 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच भी यहीं खेलना है। भारत मंगलवार को अमेरिका पहुंचा और उसने प्रैक्टिस शुरू कर दिया है। अमेरिका में पहली बार होगा ICC टूर्नामेंट
अमेरिका को पहली बार ही किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। 2028 के ओलिंपिक गेम्स भी अमेरिका में ही होंगे, जिसमें क्रिकेट भी शामिल किया गया है। इस इवेंट को देखते हुए ICC ने अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप कराने को प्राथमिकता दी। अमेरिका के साथ वेस्टइंडीज में भी टी-20 वर्ल्ड कप होगा, यहां 2010 का टूर्नामेंट भी खेला गया था। 2022 में पिछला वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में हुआ था।

सरकारी नौकरी:पुलिस विभाग में 9वीं-12वीं पास के लिए 2968 वैकेंसी; लास्ट डेट 31 मई, फीस 150 रुपए

0

मेघालय पुलिस में सब इंस्पेक्टर, ड्राइवर, कॉन्स्टेबल, फायरमैन, सिग्नल ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मई तय की गई है। उम्मीदवार मेघालय पुलिस की वेबसाइट megpolice.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : पदानुसार ग्रेजुएशन/ 12वीं/ 9वीं पास होना चाहिए। आयु सीमा : न्यूनतम आयु 18/ 21 वर्ष और अधिकतम आयु 21/ 27 वर्ष तय की गई है। सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : 20,200 – 22,200 रुपए प्रति माह। ऐसे करें आवेदन : ऑफिशियल वेबसाइट लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक