Thursday, September 19, 2024
Home Blog Page 216

प्राइवेट नौकरी:American Express में कस्टमर सर्विस एनालिस्ट की वैकेंसी, ग्रेजुएट करें अप्लाय, जॉब लोकेशन गुरुग्राम

0

American Express ने कस्टमर सर्विस एनालिस्ट की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि काम के दौरान क्वालिटी, कंप्लायंस और प्रोडक्टिविटी जैसे मैट्रिक्स पूरे हों। रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : जरूरी स्किल्स : अन्य जरूरी स्किल्स : सैलरी स्ट्रक्चर : जॉब लोकेशन : अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक : Apply Now कंपनी के बारे में :

टी-20 वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच की फैंटेसी-11:ऑलराउंडर स्टीवन टेलर को बना सकते हैं कप्तान, कनाडा के टॉप विकेटटेकर है साद बिन जफर

0

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला कनाडा और अमेरिका के बीच 2 जून रविवार को होगा। यह मैच डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। T-20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले की फैंटेसी-11… विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर मोनांक पटेल को लिया जा सकता है। मोनांक इस वर्ल्ड कप में अमेरिका टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल के 25 मैच में 441 रन बनाए है। बेस्ट स्कोर 68 रन है। बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर एरोन जोन्स, एरोन जॉनसन, दिलप्रीत बाजवा बेहतर विकल्प है। ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स में शैडली वान शल्कविक, कोरी एंडरसन, स्टीवन टेलर, साद बिन जफर को चुना जा सकता है। बॉलर्स हरमीत सिंह, सौरभ नेत्राल्वाकर,कलीम सना को ले सकते हैं। फैंटेसी-11 नोट- फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

सरकारी नौकरी:महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में 256 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास को मौका, एज लिमिट 33 साल

0

महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। यह पद अलग-अलग ट्रेड जैसे मोटर मैकेनिक व्हीकल, डीजल मैकेनिक, मोटर व्हीकल बॉडी फाइटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर आदि के लिए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट msrtc.maharashtra.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : 16 से 33 साल के बीच। सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक

सरकारी नौकरी:IIMC में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 55 साल, 57 हजार से ज्यादा सैलरी

0

भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) के कई रीजनल कैंपस में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iimc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती आईआईएमसी के नई दिल्ली, अमरावती, जम्मू, कोट्टायम, अजमल और ढेनकनाल सेंटर के लिए निकली है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : सिलेक्शन प्रोसेस : इंटरव्यू के बेसिस पर सैलरी : 57,700 रुपए प्रतिमाह। ऐसे करें आवेदन : एप्लीकेशन डाउनलोड करके और सभी डिटेल्स भरकर इस ईमेल एड्रेस पर भेजें : iimcrecruitmentcell@gmail.com. ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

180 साल पुराना हिसाब चुकाने उतरेंगी अमेरिका-कनाडा:टी-20 वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच कल, दोनों टीमों में 10 इंडियन क्रिकेटर

0

क्रिकेट की सबसे पुरानी राइवलरी एशेज को माना जाता है, लेकिन एक दुश्मनी उससे भी पुरानी है। ये है कनाडा और अमेरिका की। वो देश जिनके बीच हुए मैच को इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत माना जाता है। सितंबर 1844 में न्यूयॉर्क का मैनहेट्टन क्रिकेट स्टेडियम लोगों से खचाखच भरा था। मैच तीन दिन चला और कनाडा ने 23 रन से अमेरिका को हरा दिया। 180 साल बाद कल 2 जून को डलास के क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी। तब दोनों टीमों का इंटरनेशनल डेब्यू था और आज टी-20 वर्ल्ड कप डेब्यू है। अमेरिका और कनाडा के मैच से ही टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। तब भले ही कनाडा जीता था, लेकिन अब अमेरिका भारी है। रिकॉर्ड्स भी अमेरिका के फेवर में हैं। अमेरिका की कोशिश वर्ल्ड क्रिकेट के नक्शे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की है। वर्ल्ड कप की मेजबानी उसी कोशिश का हिस्सा है। कनाडा 180 साल पहले की तरह वर्ल्ड क्रिकेट में जीत से शुरुआत करना चाहेगी। दोनों टीमों के बारे में जानने से पहले मैच डिटेल्स… मैच नंबर- 1 : कनाडा Vs अमेरिका
1 जून, ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, डलास
टॉस- 5:30 AM, मैच स्टार्ट- 6 AM. T-20 इंटरनेशनल में USA से 2 मैच ही जीत सका है कनाडा मैच की अहमियत- टी 20 वर्ल्ड कप का आगाज कनाडा और अमेरिका के मुकाबले से होगा। दोनों टीमें अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रही हैं। ग्रैंड प्रेयरी पर वर्ल्ड कप का पहला मैच होगा। जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में खाता खोलेगी। टॉस का रोल- यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। इस मैदान पर औसत स्कोर 180 है, यानी वर्ल्ड कप के ओपनिंग मुकाबले में हाई स्कोरिंग कॉन्टेस्ट देखने को मिल सकता है। पिछली भिड़ंत: 2 महीने पहले हुआ मुकाबला, हीरो थे अमेरिका के नितिश कुमार
दोनों की पिछली भिड़ंत 13 अप्रैल 2024 को न्यूयॉर्क में हुई थी। जिसमें अमेरिका ने कनाडा को 4 विकेट से हराया। कनाडा ने पहले बल्लेबाजी की और 169 रन का टारगेट दिया। अमेरिका ने ये टारगेट 20वें ओवर में हासिल कर लिया। इस मुकाबले के हीरो नितिश कुमार रहे। उन्होंने 38 बॉल पर 64 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। नितिश ने कोरी एंडरसन के साथ चौथे विकेट के लिए 104 रनों की पार्टनरशिप की थी। एंडरसन ने 55 रन बनाए। वही कोरी एंडरसन, जो न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हुआ करते थे। अब अमेरिका की टीम में हैं। T20 इंटरनेशनल में USA के टॉप स्कोरर हैं टेलर, साद कनाडा के टॉप विकेट टेकर स्टार्स पर नजरें… वेदर रिपोर्ट- डलास में मैच के दिन 40 फीसदी बारिश की आशंका है। मैदान पर मुकाबले के दौरान 30 डिग्री तापमान रहेगा। पॉसिबल प्लेइंग 11 अमेरिका- मोनंक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, स्टीवन टेलर और शायन जहांगीर। कनाडा- साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, दिलोन हेइलिगर, जेरेमी गॉर्डन, निखिल दत्ता, निकोलस किरटन, जुनैद सिद्दीकी, दिलप्रीत बाजवा, श्रेयस मोव्वा और ऋषिव जोशी।

अमेरिकी टीम से वर्ल्डकप खेलेंगे गुजरात के निसर्ग:बोले- टीम इंडिया से खेलना हमारे लिए सपने जैसा, पर टी-20 है, कुछ भी हो सकता है

0

गुजरात के निसर्ग पटेल 2 जून से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में अमेरिका से खेलते नजर आएंगे। वे पिछले हफ्ते अमेरिकी टीम में चुने गए हैं। निसर्ग कहते हैं- ‘मैं हमेशा से इंडिया के लिए खेलना चाहता था। अब भारत जैसी बड़ी टीम के खिलाफ खेलना सपने जैसा है।’ निसर्ग का जन्म अहमदाबाद में हुआ। उन्होंने भारत में हाई स्कूल तक क्रिकेट खेला और फिर फैमली के साथ अमेरिका में बस गए। वहां क्रिकेट देखकर फिर बल्ला उठाया और फुल टाइम मेडिकल रिसर्चर के साथ पार्ट टाइम क्रिकेटर बन गए। निसर्ग ने दैनिक भास्कर से अपने सफर और वर्ल्ड कप की तैयारियों पर बात की। इस बातचीत को पढ़ने से पहले देखिए निसर्ग का करियर… अब सवाल-जवाब… सवाल- हर युवा टीम इंडिया से खेलने का सपना देखता है। आपने अमेरिका में करियर बनाया? निसर्ग- मैं भी चाहता था कि भारतीय टीम को रिप्रेजेंट करूं। कई बार भारत में क्रिकेट खेलने का मन हुआ। एक क्रिकेटर के तौर पर कहूं तो जहां से मौका मिले, हमें स्वीकार कर लेना चाहिए। हमें वह मौका जाने नहीं देना चाहिए। इसलिए मैंने अमेरिका का ओर से खेलना ठीक समझा। सवाल- क्रिकेट करियर की शुरुआत कैसे की। क्या क्रिकेट खेलने के लिए ही अमेरिका गए?
निसर्ग- मेरे क्रिकेट करियर की शुरुआत इंडिया से हुई। मैंने हाई स्कूल तक भारत में ही खेला। 2003 में मेरा परिवार अमेरिका में बस गया। तब परिवार के साथ रहकर आगे पढ़ाई करना चाहता था। वहां क्रिकेट देखा तो दोस्तों के साथ प्रैक्टिस शुरू की। सबसे जान-पहचान बनी और फिर मैने रेगुलर क्रिकेट खेलना शुरू किया। सवाल- क्रिकेट जर्नी में यहां तक का सफर कैसा रहा?
निसर्ग- मैंने ब्रिटेन में भी कई साल सेमी-प्रफेशनल क्रिकेट खेला है। इंटरनेशनल करियर की शुरुआत अमेरिका की टीम से की। साल 2006 में श्रीलंका में अंडर-19 वर्ल्ड कप हुआ था। उसमें मैं अमेरिका से खेला। फिर इंग्लैंड शिफ्ट हो गया। जहां मैने सेमी प्रफेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद फिर से अमेरिका आकर शिफ्ट हो गया। अभी पिछले 5-6 सालों से अमेरिका की सीनियर टीम से खेल रहा हूं। सवाल- वर्ल्ड कप में भारतीय टीम से भी मैच है। कोहली-रोहित के लिए खास रणनीति?
निसर्ग- फिलहाल, रोहित-विराट के लिए कोई स्ट्रैटजी नहीं बनाई है। हम टीम के साथ चर्चा कर उनके लिए प्लान तैयार करेंगे। यह हमारे लिए सपने जैसा है कि वर्ल्ड कप में हमारे ही घर में हमें भारत के इतने बड़े बल्लेबाज और खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। मेरे लिए इससे बड़ा कोई ड्रीम नहीं हो सकता है। उम्मीद है कि हमारी टीम अच्छा परफॉर्म करेगी और अच्छी फाइट देगी। हम जीत भी सकते हैं, क्योंकि टी-20 क्रिकेट में उलटफेर मुमकिन है। सवाल- आप बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, किसे आदर्श मानते हैं?
निसर्ग- रवींद्र जडेजा मेरे फेवरेट प्लेयर हैं। वे मैच फिनिश करने की काबिलियत रखते हैं और अच्छे फील्डर भी हैं। मैने TV पर देखकर उनसे बहुत सीखा है। वे बॉलिंग के दौरान बैटर को कहां बॉल डालते हैं, किस तरह बैट्समैन को अपने जाल में फंसाते हैं। आज तक उनके मिलने का मौका नहीं मिला, लेकिन अब वर्ल्ड कप में मिलने का मौका मिलेगा। मैं कम से कम 10 मिनट उनसे अपने खेल को लेकर बात करना चाहूंगा। मुझे एमएस धोनी भी काफी ज्यादा पसंद हैं, लेकिन वे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं, जिनसे मैं मिलना चाहता हूं। भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलना और बातचीत करना स्क्वॉड के लिए स्पेशल रहेगा। सवाल- क्रिकेट और काम को कैसे मैनेज करते हैं?
निसर्ग- पापा का ब्रिटेन में गारमेंट का बिजनेस है। मैं फुल टाइम मेडिकल रिसर्चर हूं। क्रिकेट और काम को मैनेज करना मुश्किल होता है। जब हम टूर पर होते हैं, तब भी मैं ऑनलाइन काम करता हूं। सवाल – अमेरिका के क्रिकेट में भारत और दूसरी एशियाई देशों का कितना योगदान रहा है?
निसर्ग- अमेरिका में कई देशों के प्लेयर रहते हैं। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज शामिल हैं। अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने में सभी का योगदान रहा। टीम में भी कई देशों के खिलाड़ी है। न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन टीम में हैं, जो IPL भी खेल चुके हैं। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ी भी टीम में हैं। सवाल- अगला ओलिपिंक अमेरिका में है और टी-20 क्रिकेट को शामिल किया गया है। ऐसे में वर्ल्ड कप की मेजबानी भी मिली?
निसर्ग- यहां के यंगस्टर्स भी क्रिकेट के प्रति आकर्षित होंगे। साल 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में ओलिंपिक होना है। ऐसे में उम्मीद है कि इन 4 सालों में क्रिकेट यहां पर काफी ग्रोथ करेगा। सवाल- ग्रुप में कनाडा, आयरलैंड, पाकिस्तान और भारत शामिल है। अमेरिका का सफर कहां तक देखते हैं?
निसर्ग- कनाडा और आयरलैंड को हम पहले भी हरा चुके हैं। इंडिया, पाकिस्तान के खिलाफ मैच जरूर हमारे लिए चैलेंजिंग रहेगा। दोनों ICC के फुल टाइम मेंबर है, जिन्हें काफी मौके मिलते हैं। अमेरिका या कनाडा जैसी एसोसिएट कंट्री को ज्यादा एक्सपोजर नहीं मिलता है। हमारी टीम काफी अच्छी है। यह टी-20 है और यहां कुछ भी संभव है।

इंडिया vs बांग्लादेश वॉर्मअप मैच:विराट नहीं खेलेंगे, परफेक्ट कॉम्बिनेशन की तलाश में इंडिया; यशस्वी-अर्शदीप के सामने चुनौती

0

इंडिया और बांग्लादेश की टीमें आज न्यूयॉर्क के कैंटी के पार्क पर वॉर्मअप मैच खेलने उतरेंगी। जो नसाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम से 7 KM दूर है। टी-20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले यह आखिरी वॉर्मअप मैच है। विराट कोहली न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं, लेकिन यह वॉर्मअप मैच नहीं खेलेंगे। 15 खिलाड़ियों की स्क्वॉड में इंडिया के बेहतरीन टी-20 प्लेयर्स शामिल हैं, जो अभी-अभी हाईवोल्टेज IPL खेल चुके हैं। टीम के कोच, कप्तान और मैनेजमेंट को सही कॉम्बिनेशन की तलाश रहेगी। जिसके लिए ये वॉर्मअप मैच बड़ा मौका है। कुछ इंडियन प्लेयर्स के लिए ये वॉर्मअप मैच एक मंच है, जहां वे अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देकर टीम में जगह पक्की कर सकते हैं। बांग्लादेश के सामने चुनौती अपना कॉन्फिडेंस बढ़ाने की है, क्योंकि भारत से पिछले 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच में से वो 4 हारी है। इनमें 2022 टी-20 वर्ल्ड कप का मैच भी शामिल है। इस मैच में बांग्लादेश 30 रन से हारी थी। विराट की 64 रन की पारी के चलते बांग्लादेश को 185 रन का टारगेट मिला था। अर्शदीप और हार्दिक ने 2-2 विकेट लेकर बांग्लादेशी टीम को 145 रन पर रोक दिया था। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बारे में जानने से पहले मैच डिटेल्स… वॉर्मअप मैच- इंडिया vs बांग्लादेश
1 जून- कैंटी के पार्क, न्यूयॉर्क
टॉस- 7:30 PM, मैच स्टार्ट- 8:00 टी-20 वर्ल्ड कप में कभी नहीं जीता बांग्लादेश
दोनों टीमों के बीच 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए। 12 मैच इंडिया ने जीते और 1 बांग्लादेश ने जीता। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 4 बार भिड़ीं और बांग्लादेश चारों बार हारा है। मैच की अहमियत- कंडीशन्स और कॉम्बिनेश के लिहाज से अहम होगा मैच
बांग्लादेश के खिलाफ भारत का वॉर्मअप मुकाबला यहां की कंडीशन्स से खिलाड़ियों के लिए फैमलियर होने के लिहाज से अहम होगा। साथ ही भारतीय टीम अपना बेस्ट कॉम्बिनेशन भी तलाशेगी, क्योंकि टीम इंडिया को मुख्य मैदान (जहां मैच होना है।) की कंडीशन देखने को नहीं मिली है। टीम की प्रैक्टिस कैंटी के पार्क पर हुई है और यहीं टीम को पहला वार्मअप मैच भी होगा, जो न्यू यॉर्क के नसाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम से 7 KM दूर है, हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ एक-एक बार मैदान गए थे, लेकिन खिलाड़ी मुख्य मैदान की आउटफील्ड, पिच और डायमेंशन का परिचित नहीं है। ड्रॉप इन पिचों में उछाल ज्यादा है, ऐसे में भारतीय बैटर्स को उसी के अनुसार प्रैक्टिस करनी होगी। टॉस का रोल- दोनों ही टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी और वॉर्मअप मैच में अपने अहम बल्लेबाजों को परखने के लिए पूरा मौका देंगी। विराट टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के टॉप स्कोरर, बांग्लादेश से शाकिब ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट प्लेयर्स टू वॉच… भारत बांग्लादेश पिछली भिड़ंत: एशियाड के सेमीफाइनल में बांग्लादेश से 9.2 ओवर में 9 विकेट से जीता था भारत
भारत और बांग्लादेश की पिछली भिड़ंत एशियन गेम्स-2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में हुई थी। होंगझोऊ में भारतीय टीम ने 9 विकेट की जीत हासिल की थी। टीम इंडिया ने 97 रन का टारगेट 9.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया था। रन चेज में शून्य पर यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवाने के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड और तिलक वर्मा ने 97 रनों की अविजित साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई। गायकवाड ने 40 और तिलक वर्मा ने 55 रन की नाबाद पारी खेली थी। डिया के लिए वॉर्म अप मैच में 2 सवाल पहला- क्या यशस्वी को जगह मिलेगी- मैनेजमेंट के सामने यह बड़ा सवाल है, क्योंकि अगर यशस्वी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो शिवम दुबे जैसे पावरफुल सिक्स हिटर को बाहर बैठना पड़ेगा। दूसरा- क्या WC में कोहली-रोहित करेंगे ओपनिंग- अगर शिवम दुबे को शामिल करना है तो कोहली और रोहित को ओपनिंग दी जा सकती है। कोहली IPL में भी ओपनिंग करके अच्छा रिजल्ट दे चुके हैं। कोहली-रोहित ओपनिंग करते हैं तो शुभम के लिए टीम में रास्ता आसानी से खुल जाएगा।

देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज:पहले नंबर पर AIIMS दिल्ली, टॉप 10 में 3 प्राइवेट कॉलेज; MBBS, BDS, फिजियोथेरेपी में ऐसे मिलेगा एडमिशन

0

हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG की आंसर की जारी की। इस एग्जाम के जरिए 12वीं के बाद देश के टॉप कॉलेजों में MBBS कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। जल्द ही NEET UG यानी नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट – अंडर ग्रेजुएट का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। इस साल 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 5 मई को ये एग्जाम दिया था। इस बार टॉप कॉलेज में जानेंगे देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज, कोर्सेज और एडमिशन प्रोसेस के बारे में… 1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली (AIIMS)
NIRF रैंकिंग के मुताबिक AIIMS दिल्ली देश का टॉप मेडिकल कॉलेज है। यहां करीब 50 अलग-अलग डिपार्टमेंट्स हैं। इनमें बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, एनाटॉमी, बायो स्टेटिस्टिक्स, कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी, इमरजेंसी मेडिसिन, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, मेटाबॉलिज्म एंड डायबिटीज जैसे डिपार्टमेंट्स हैं। इसके अलावा AIIMS दिल्ली में न्यूरोसाइंसेस सेंटर, सेंटर फॉर इंटीग्रेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च और डॉक्टर आर पी सेंटर फॉर ऑप्थेलमिक साइंसेज जैसे 8 स्पेशलाइज्ड सेंटर्स भी हैं। कोर्सेज और एडमिशन : 12वीं के बाद NEET के स्कोर के बेसिस पर MBBS कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। 2. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ (PGIMER)
PGIMER में ऑक्यूपेशनल थेरेपी, फिजियो थेरेपी, रेडियो थेरेपी एंड ओन्कोलॉजी, मेडिसिन एंड स्पेशियलिटीजैसे डिपार्टमेंट्स हैं। कोर्सेज : यहां अंडरग्रेजुएट लेवल पर MBBS कोर्स ऑफर नहीं किया जाता। इस इंस्टीट्यूट में UG लेवल पर बैचलर्स ऑफ फिजियोथेरेपी, बैचलर्स इन मेडिकल लेबोरेटरी साइंस, BSc मेडिकल रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी, BSc रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी, BSc ऑपरेशन थिएटर, BSc नर्सिंग जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में कम से कम 55% स्कोर होना जरूरी है। एप्लिकेशन प्रोसेस के बाद काउंसलिंग के जरिए या इंस्टीट्यूट लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। 3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, (CMC) वेल्लोर
ये एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है। यहां करीब 37 डिपार्टमेंट्स हैं। इसमें एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, ENT, गायनेकोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, मेडिकल जेनेटिक्स, नेफ्रोलॉजी जैसे डिपार्टमेंट्स हैं। कोर्सेज : CMC वेल्लोर से MBBS, BSc नर्सिंग, बैचलर्स इन मेडिकल लेबोरेटरी साइंस, BSc रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : 12वीं के बाद NEET के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। 4. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज, (NIMHANS) बेंगलुरु
NIMHANS बेंगलुरु देश में मेंटल हेल्थ के लिए टॉप मेडिकल इंस्टीट्यूट है। ये स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अंडर आता है। यहां क्लिनिकल साइकोलॉजी, क्लिनिकल न्यूरोसाइंसेज, एडोलसेंट साइकोलॉजी, बेसिक न्यूरोसाइंसेज, बायोफिजिक्स जैसे डिपार्टमेंट्स हैं। कोर्सेज : NIMHANS से UG लेवल पर BSc नर्सिंग, BSc रेडियोलॉजी, BSc एनेस्थिसियोलॉजी जैसे कोर्सेज कर सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में कम से कम 45% मार्क्स होने जरूरी है। इंस्टीट्यूट लेवल पर होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। 5. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी (JIPMER)
ये एक सरकारी ऑटोनॉमस इंस्टीट्यूट है। यहां नियोनेटोलॉजी, PMR, पीडियाट्रिक सर्जरी, सर्जिकल गैस्ट्रो एंट्रोनोलॉजी, यूरोलॉजी जैसे डिपार्टमेंट्स हैं। कोर्सेज : यहां MBBS के अलावा अंडर ग्रेजुएट लेवल पर बैचलर्स ऑफ साइंस इन अलाइड मेडिकल साइंसेज, BSc नर्सिंग, BSc न्यूरो टेक्नोलॉजी, BSc ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, BSc रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : JIPMER में MBBS कोर्सेज में NEET UG एग्जाम के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा BSc कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में 45 % मार्क्स होने जरूरी है। इंस्टीट्यूट लेवल पर होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के बेसिस पर इन कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। 6. अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
ये एक प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी है। ये यूनिवर्सिटी तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में स्थित है। देशभर में यूनिवर्सिटी के कुल 7 कैंपस हैं। यूनिवर्सिटी का कैंपस अमृतापुरी, बेंगलुरु, कोयंबटूर, चेन्नई, अमरावती, नागेरकोविल में भी हैं। यहां आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज एंड कॉमर्स, एग्रीकल्चर, डेंटिस्ट्री, इंजीनियरिंग, मेडिसिन जैसे 13 डिपार्टमेंट्स हैं। कोर्सेज : यहां के मेडिसिन डिपार्टमेंट्स में 12वीं के बाद MBBS या BDS कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : NEET UG एग्जाम के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। 7. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGIPMER), लखनऊ
SGIPMER में कार्डियोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, हीपैटोलॉजी, मॉलिक्यूलर मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी, ऑपथैल्मोलॉजी, पैथोलॉजी, रेडियोथेरेपी जैसे 33 डिपार्टमेंट्स हैं। कोर्सेज : इस इंस्टीट्यूट से BSc और BPT (बैचलर्स इन फिजियोथेरेपी) जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए 12वीं में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए। NEET UG स्कोर के बेसिस पर एप्लिकेशन और काउंसलिंग के जरिए इन कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। 8. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी (BHU)
BHU एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। यहां इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, आर्ट्स, कॉमर्स, एजुकेशन, परफॉर्मिंग आर्ट्स, सोशल साइंसेज जैसे 13 डिपार्टमेंट्स हैं। BHU के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में फैकल्टी ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन, डेंटल साइंसेज, कॉलेज ऑफ नर्सिंग जैसे इंस्टीट्यूट्स हैं। कोर्सेज : इन फैकल्टी के अंडर MBBS, BDS और BAMS (बैचलर्स ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी) जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : इन कोर्सेज में NEET UG स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। 9. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, उडुपी (KMC)
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज कर्नाटक के उडुपी जिले में मणिपाल में बसा है। KMC मणिपाल और कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मैंगलोर को साथ में KMC नाम से जाना जाता है। ये दोनों प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं। कोर्सेज : KMC मणिपाल में MBBS कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : NEET UG स्कोर के बेसिस पर इस प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। 10. श्री चित्र तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम
ये एक सरकारी मेडिकल कॉलेज है। यहां बायोकेमिस्ट्री, सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर कार्डियोलॉजी, इमेजिंग साइंसेज एंड इंटरवेंशन रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट, माइक्रोबायोलॉजी जैसे डिपार्टमेंट्स हैं। कोर्सेज : यहां अंडर ग्रेजुएट लेवल पर डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर एंड एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी और डिप्लोमा इन एडवांस्ड इमेजिंग एंड मेडिकल टेक्नोलॉजी जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे मिलेगा एडमिशन : यहां डिप्लोमा कोर्सेज में 12वीं के मार्क्स के बेसिस पर और इंस्टीट्यूट लेवल एंट्रेंस टेस्ट के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं।

चैंपियन बनने के 3 दावेदार:रोहित की कप्तानी में 78% मैच जीतता है भारत, ऑस्ट्रेलिया के मार्श का सक्सेस रेट 87%

0

24 सितंबर, 2007। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 13 रन चाहिए, 9 विकेट गिर चुके। मिसबाह उल हक 3 छक्के मारकर 37 रन पर खेल रहे। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गेंद जोगिंदर शर्मा को पकड़ाई। पहली गेंद वाइड, अगली गेंद खाली, दूसरी बॉल पर मिस्बाह ने चौथा छक्का जड़ा और स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। अब 4 गेंदों पर सिर्फ 6 रन चाहिए, सन्नाटा और गहरा हो गया। जोगिंदर ने तीसरी गेंद फेंकी और मिसबाह ने स्कूप किया। गेंद हवा में, लगा जैसे एक और छक्का जाएगा, बॉल ट्रैवल करते हुए फाइन लेग पर श्रीसंत के हाथों में समा गई। टीम इंडिया ने पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता और देश जश्न में डूब गया। 9वां टी-20 वर्ल्ड कप कल यानी 2 जून से शुरू हो रहा है। कोई भी टीम चैंपियन बन सकती है, लेकिन भारत के साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस बार ट्रॉफी जीतने की सबसे बड़ी दावदेार मानी जा रही हैं। वर्ल्ड कप इंडेप्थ रिपोर्ट के पार्ट-7 में आज बात टूर्नामेंट जीतने के 3 दावेदारों की… ऑस्ट्रेलिया:वर्ल्ड कप की ट्रिनिटी पूरी करने का मौका ऑस्ट्रेलिया की टीम ICC ट्रॉफी जीतने के मामले में चैंपियन टीम रही है। 2021 से अब तक ऑस्ट्रेलिया की मेंस टीम टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत चुकी है। हालांकि, एक ही समय में ये तीनों खिताब उसके पास नहीं रहे। अब ऑस्ट्रेलिया के पास इसका मौका है। अभी ऑस्ट्रेलिया वनडे और टेस्ट की वर्ल्ड चैंपयन है। टी-20 जीतते ही उसकी वर्ल्ड कप की ट्रिनिटी पूरी हो जाएगी। वो ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनेगी।
4 फैक्टर्स जो ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनने का दावेदार बना रहे… फैक्टर-1: टी-20 वर्ल्ड कप में 63% मैच जीते अब तक 8 टी-20 वर्ल्ड कप हुए हैं और ऑस्ट्रेलिया ने सभी में हिस्सा लिया है। इनमें ऑस्ट्रेलिया ने 40 मैच खेले, 25 जीती और 15 हार गई। यानी 62.5% मैचों में जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में अपने 40 में से 8 मुकाबले नॉक आउट राउंड में खेला। इसमें उसे 4 में जीत और 4 में हार मिली। फैक्टर-2: वेस्टइंडीज खेल चुकी है फाइनल ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की जमीन पर 53% टी-20 मुकाबले ही जीते हैं। टीम ने यहां 15 मैच खेले, 8 जीते और 7 गंवाए। हालांकि, 2010 में ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां हुए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी। ऑस्ट्रेलिया यहां 2007 में वनडे वर्ल्ड कप भी जीता है। टीम ग्रुप स्टेज में अपने चार मैच वेस्टइंडीज के तीन मैदानों पर खेलेगी। फैक्टर-3: कप्तान मिचेल मार्श ने जिताए 88% टी-20
मिचेल मार्श टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगे। मार्श की कप्तानी में कंगारू टीम ने 8 मैच खेले और 7 में जीत मिली, यानी 87.5% मैचों में जीत मिली। मार्श ने साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को 3 सीरीज जिताईं। 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया का फॉर्म भी पॉजिटिव रहा। टीम ने 14 मैचों में 6 बार 200 प्लस के स्कोर बनाए और 64% मैचों में जीत हासिल की। टीम का रन रेट भी 10 से ज्यादा का रहा, हालांकि 9.38 की इकोनॉमी से रन देना चिंताजनक साबित हो सकता है। फैक्टर-4: 9 प्लेयर्स को 10 से ज्यादा वर्ल्ड कप मैच का अनुभव
ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड में अनुभवी प्लेयर्स को प्राथमिकता दी। टीम के 15 में से 13 प्लेयर्स ने 20 से ज्यादा टी-20 खेले हैं। इनमें भी 9 खिलाड़ियों को 10 से ज्यादा टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेलने का एक्सपीरियंस भी है। कभी वर्ल्ड कप नहीं खेलने वाले प्लेयर्स में भी कैमरन ग्रीन और नाथन एलिस जैसे टी-20 में तेजी से अपनी पहचान बना रहे हैं। डेविड वॉर्नर 3099 रन बनाकर टीम के टॉप रन स्कोरर हैं, वहीं एडम जम्पा 92 विकेट के साथ टॉप गेंदबाज हैं। पॉसिबल प्लेइंग-11: मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जम्पा।
एक्स्ट्रा: नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोयनिस, मैथ्यू वेड। ​​​​​ 2. इंग्लैंड: 3 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाला पहला देश बनने का मौका इंग्लैंड 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए 8वें टी-20 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम है। इससे पहले वह 2010 में भी ट्रॉफी जीत चुकी है। इंग्लैंड के अलावा सिर्फ वेस्टइंडीज ही दो बार टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बन पाया है। इस बार अगर इंग्लैंड जीतती है तो वह इस फॉर्मेट में तीन वर्ल्ड टाइटल जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। इंग्लैंड की टीम टी-20 फॉर्मेट में दुनिया की सबसे संतुलित टीम मानी जाती है। टीम की प्लेइंग-11 में हमेशा 7 बॉलिंग ऑप्शंस होते हैं और बैटिंग में नंबर-10 तक डेप्थ होती है। जोफ्रा आर्चर की वापसी से टीम की गेंदबाजी मजबूत हुई है। 4 फैक्टर्स जो इंग्लैंड को चैंपियन बनने का दावेदार बना रहे… फैक्टर-1: पिछले 3 टी-20 वर्ल्ड कप में नॉकआउट स्टेज खेला इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप में 44 मैच खेले और 24 में उसे जीत मिली है। यानी 55% में सफलता। 19 मुकाबले गंवाए भी हैं। एक मैच बेनतीजा रहा। 2007 और 2009 में सुपर-8 स्टेज से बाहर होने के बाद 2010 में टीम चैंपियन बनी। 2012 और 2014 में इंग्लिश टीम फिर ग्रुप स्टेज से बाहर हुई और सेमीफाइनल में क्वालिफाई नहीं कर सकी। 2016 में टीम का अप्रोच अटैकिंग था और वह रनर-अप बनी। टीम ने फिर 2021 में भी नॉकआउट स्टेज खेला, लेकिन सेमीफाइनल हारकर बाहर हो गई। 2022 में इंग्लैंड ने खिताब जीता। फैक्टर-2: वेस्टइंडीज में वर्ल्ड कप जीत चुकी है टीम इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज में 2010 में टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है। ओवरऑल इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज में 24 मैच खेले, 13 जीते और 10 गंवाए। एक मैच बेनतीजा भी रहा। यानी, 54% मैचों में जीत मिली। फैक्टर-3: बटलर की ही कप्तानी में पिछला वर्ल्ड कप जीता
जोस बटलर 2024 में भी इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे। उनकी लीडरशिप में टीम ने 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। बटलर ने 32 मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की, टीम ने 17 मैच जीते और 14 गंवाए भी। यानी जीत परसेंटेज 53% का रहा। टीम अभी घरेलू सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से हराकर आ रही है। फैक्टर-4: स्क्वॉड के 10 प्लेयर्स 2022 के विनिंग स्क्वॉड का हिस्सा
इंग्लिश स्क्वॉड में शामिल 15 में से 10 प्लेयर्स ने 2022 में वर्ल्ड कप भी जीता था। 6 ने तो 10 से ज्यादा टी-20 वर्ल्ड कप मैच भी खेले हैं। अब तक वर्ल्ड कप नहीं खेलने वाले प्लेयर्स में जोफ्रा आर्चर जैसे अनुभवी और विल जैक्स, हैरी ब्रूक जैसे टी-20 के उभरते सितारे शामिल हैं। स्क्वॉड के 5 प्लेयर्स को 70 से ज्यादा टी-20 खेलने का अनुभव हैं। इनमें कप्तान जोस बटलर टीम के टॉप रन स्कोरर हैं, उन्होंने 3011 रन बनाए हैं। आदिल रशीद 108 विकेट लेकर टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। पॉसिबल प्लेइंग-11: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल सॉल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड।
एक्स्ट्रा: बेन डकेट, क्रिस जॉर्डन, टॉम हार्टली, रीस टॉप्ली। 3. भारत: 17 साल का खिताबी सूखा खत्म करने का मौका भारत ने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से इस फॉर्मेट में 28 में से 18 मैच जीते हैं। 64% की सक्सेस रेट की बदौलत भारत इस समय टी-20 में दुनिया की नंबर-1 टीम है। हालांकि, एक सच यह भी है कि भारतीय टीम 2007 के बाद से कभी टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है। वहीं, 2013 के बाद से हमारी टीम बाकी फॉर्मेट में भी कोई ICC ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। फैक्टर-1: टी-20 वर्ल्ड कप में 61% मैच जीते इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक 44 मैच खेले, 27 जीते और 15 गंवाए। इस दौरान एक मैच टाई और एक बेनतीजा भी रहा। टीम का विनिंग परसेंटेज 61% रहा है। फैक्टर-2: वेस्टइंडीज में 50%, अमेरिका में 63% टी-20 जीते
टीम इंडिया को अमेरिका और वेस्टइंडीज दोनों ही जगह टी-20 खेलने का अनुभव है। अमेरिका में टीम ने 8 टी-20 खेले, 5 जीते और 2 गंवाए, एक मैच बेनतीजा रहा। यानी जीत परसेंटेज करीब 63% रहा। अमेरिका के ही 2 मैदानों पर टीम ग्रुप स्टेज के 4 मैच खेलेंगी, 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबला भी न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। टीम इंडिया अगर सुपर-8 स्टेज में पहुंची तो वहां के सभी मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। यहां भी टीम को 14 टी-20 खेलने का अनुभव है, 7 में भारत को जीत और 7 में हार मिली। यानी 50% विनिंग परसेंटेज रहा। फैक्टर-3: कप्तान रोहित 78% टी-20 जिता चुके
टीम इंडिया एक बार फिर रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी। पिछली बार टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। रोहित की कप्तानी में भारत ने 54 मैच खेले और 41 मैचों में जीत हासिल की। महज 12 में टीम को हार मिली, जबकि एक मैच टाई रहा। टाई मुकाबला भी भारत ने सुपरओवर में जीत लिया था। यानी रोहित ने ओवरऑल 78% टी-20 भारत को जिताए हैं। रोहित भारत के लिए सभी टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाले एकमात्र प्लेयर भी हैं। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से भी टीम इंडिया ने 64% जीते हैं। टीम ने 28 मैच खेले और 18 में जीत हासिल की, 2 मुकाबले टाई रहे, वहीं एक बेनतीजा भी रहा। भारत ने इस दौरान 8 बार 200+ के स्कोर बनाए, टीम का रन रेट 9.33 का रहा। वहीं गेंदबाजों ने 8.05 की इकोनॉमी से ही रन खर्च किए। फैक्टर-4: 9 प्लेयर्स टी-20 वर्ल्ड कप खेल चुके
भारत के स्क्वॉड में 15 में से 13 खिलाड़ियों को 20 से ज्यादा टी-20 खेलने का अनुभव हैं। बाकी 2 प्लेयर्स ने भी 10 से ज्यादा टी-20 मैच खेले हैं। स्क्वॉड के 9 प्लेयर्स इससे पहले भी टी-20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं, इनमें भी 6 ने 10 प्लस मैच खेले हैं। कप्तान रोहित और पूर्व कप्तान विराट कोहली को 115 से ज्यादा टी-20 खेलने का अनुभव हैं। दोनों टी-20 इंटरनेशनल के टॉप-3 रन स्कोरर का हिस्सा भी हैं। विराट ने सबसे ज्यादा 4037 और रोहित ने 3974 रन बनाए हैं। युजवेंद्र चहल 96 विकेट लेकर टीम के टॉप बॉलर हैं, हालांकि उन्हें अगर मैच खेलने का मौका मिला तो यह उनका पहला ही टी-20 वर्ल्ड कप मैच होगा। पॉसिबल प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
एक्स्ट्रा: ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल। ******* ग्राफिक्स: कुणाल शर्मा, अंकित पाठक
स्केच: संदीप पाल ————————- कल वर्ल्ड कप इंडेप्थ रिपोर्ट-8 में पढ़िए टूर्नामेंट का A टु Z: 12 साल बाद ग्रुप स्टेज लौटा, 6 अलग टाइमिंग पर मुकाबले; सेमीफाइनल में रिजर्व-डे नहीं कल से ICC के सबसे छोटे फॉर्मेट का 9वां वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है, जिसमें पहली बार 20 टीमें हिस्सा खेलेंगी। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, दोनों टीमें 9 जून को न्यूयॉर्क में भिड़ेंगी। टूर्नामेंट में पहली बार एक ही दिन 27 जून को दोनों सेमीफाइनल होंगे, जिनमें से एक के लिए रिजर्व-डे ही नहीं रखा गया। पूरी खबर पढ़िए कल… वर्ल्ड कप की ये खबरें भी पढ़िए… ‘सट्टेबाजी के गढ़’ में टी-20 वर्ल्डकप:सालाना 10 लाख करोड़ की स्पोर्ट्स बेटिंग करते हैं अमेरिकी क्रिकेट का खेल दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति अमेरिका में भी पैर जमाने की कोशिश कर रहा है। अमेरिका 2 जून से शुरू हो रहे 9वें टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। ऐसे में यह जानना रोचक होगा कि वहां सट्टेबाजी की क्या स्थिति है? क्या अमेरिका में इसे कानूनी मान्यता मिली हुई है? अमेरिका का सट्टेबाजी इकोसिस्टम भारत से कितना अलग है? सभी सवालों का जवाब आगे जानते हैं। पढ़ें पूरी खबर… IPL के ठीक बाद टी-20 वर्ल्डकप से भारत को खतरा: अब तक 3 टूर्नामेंट खेले, तीनों बार ग्रुप स्टेज से बाहर यह चौथा मौका है जब भारतीय टीम IPL सीजन खत्म होने के दो सप्ताह के अंदर टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने उतरेगी। इससे पहले के तीन मौके भारत के लिए सुखद नहीं रहे। भारतीय टीम 2009, 2010 और 2021 में IPL के 6 से 12 दिन बाद ही टी-20 वर्ल्ड खेलने उतरी। इन तीनों मौकों पर टीम इंडिया ग्रुप स्टेज भी पार नहीं कर सकी। पढ़ें पूरी खबर…

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:NCERT में ग्रेजुएट्स के लिए बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, CBSE 10वीं-12वीं सप्‍लीमेंट्री एग्‍जाम की डेट्स जारी

0

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात NCERT में निकली 65 अलग-अलग पदों पर भर्ती की। करेंट अफेयर्स में बताएंगे कौन बना है फिलीपींस में भारत का नया राजदूत। टॉप स्टोरी में CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 की तारीखें जारी होने की जानकारी। करेंट अफेयर्स 1. RBI ने ब्रिटेन से 100 टन सोना वापस मंगाया
31 मई को भारतीय अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने ब्रिटेन से 100 टन सोना वापस मंगाए जाने की जानकारी दी। 1991 की शुरुआत के बाद पहली बार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इतने बड़े पैमाने पर देश का गोल्ड वापस मंगाया है। मार्च 2024 के अंत तक RBI के पास कुल 822.1 टन सोना था, जिसमें से 413.8 टन विदेशों में जमा था। 2. हर्ष कुमार जैन फिलीपींस में भारत के नए राजदूत बने
30 मई को विदेश मंत्रालय ने हर्ष कुमार जैन को फिलीपींस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया। वे अभी यूक्रेन में भारतीय राजदूत के तौर पर कार्यरत हैं। उन्होंने 1993 में इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) जॉइन की थी। 3. टाइम मैगजीन ने टॉप 100 कंपनियों की लिस्ट जारी की
30 मई को अमेरिका की फेमस टाइम मैगजीन ने दुनिया की सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट जारी की। 2024 की इस वार्षिक सूची में तीन भारतीय कंपनियों को जगह दी गई है। इसमें मुकेश अंबानी की लीडरशिप वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), टाटा ग्रुप और अदार पूनावाला की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को शामिल किया गया है। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. NCERT में 65 पदों पर भर्ती निकली
NCERT ने सीनियर टेक्निकल कंसल्टेंट समेत 65 अलग अलग पदों पर भर्ती निकाली है। ग्रेजुएट कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए मैक्जिमम एज लिमिट 45 साल तय की गई है। इंटरव्‍यू 18 से 26 जून तक होंगे। वैकेंसी डिटेल्स : 2. BSF में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती
सीमा सुरक्षा बल यानी BSF ने ग्रुप B और C के तहत सब-इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है। 12वीं पास कैंडिडेट्स rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए एज लिमिट 20 से 28 साल तय की गई है। अप्‍लाय करने की लास्‍ट डेट 30 जून है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. CBSE 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम की डेट जारी
CBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 की तारीखें जारी कर दी हैं। 10वीं, 12वीं के सप्‍लीमेंट्री एग्‍जाम 15 जुलाई से होंगे, जिसके लिए स्‍टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर 15 जून तक रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं। 2. IIT कानपुर में DRDO सेंटर की स्थापना
IIT कानपुर ने अपने कैंपस में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की। इस सेंटर की स्थापना डिफेंस रिसर्च के क्षेत्र में एडवांस्ड रिसर्च के लिए की गई है। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…