Thursday, September 19, 2024
Home Blog Page 217

दिनेश कार्तिक ने बर्थडे पर संन्यास का ऐलान किया:वीडियो पोस्ट किया; 2 ICC ट्रॉफी जीतने वाली इंडियन टीमों का हिस्सा रहे

0

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कार्तिक आज यानी 1 जून को ही 39 साल के हुए हैं, इस मौके पर उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रिटारमेंट अनाउंस किया। उन्होंने रिटायरमेंट नोट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में कार्तिक के करियर के अहम पलों की फोटोज शामिल हैं। कार्तिक ने अपनी पोस्ट में लिखा- पिछले कुछ दिनों में मुझे जो स्नेह, समर्थन और प्यार मिला है, उससे मैं अभिभूत हूं। मैं उन सभी फैंस का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस भावना को संभव बनाया है। कुछ समय से इस बारे में बहुत सोचने के बाद, मैंने रिप्रेजेंटेटिव क्रिकेट खेलने से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा करता हूं और अपने खेल के दिनों को पीछे छोड़कर आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए तैयार हो रहा हूं। कार्तिक ने इस साल IPL के तुरंत बाद भारतीय लीग से संन्यास की घोषणा की थी। दिनेश कार्तिक की सोशल मीडिया पोस्ट…. करियर में 2 ICC ट्रॉफी जीती​​​​​​
दिनेश कार्तिक भारत के साथ 2 ICC ट्रॉफी जीत चुके है। इसमें 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है। कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। कार्तिक ने ICC ट्रॉफी के साथ ही साल 2010 और 2018 में भारत के साथ एशिया कप भी जीता है। कार्तिक ने साल 2022 में भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। कार्तिक ने एक IPL ट्रॉफी जीती
कार्तिक अब तक सभी IPL सीजन खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों में शामिल है। उन्होंने इस लीग में 257 मैच खेले और 26.32 की औसत से 4,842 रन बनाए। कार्तिक ने RCB के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी खेला।​​​ उन्होंने इकलौती IPL ट्रॉफी साल 2013 में मुंबई इंडियंस में रहते जीती थी। कोच, कप्तान और वाइफ को शुक्रिया किया
कार्तिक के रिटायरमेंट पोस्ट पर संन्यास की घोषणा के अलावा लिखा, मैं अपने सभी कोच, कप्तान, सिलेक्टर्स, टीम के साथी और सपोर्ट स्टाफ के मेंबर्स का आभार व्यक्त करना चाहूंगा, जिन्होंने इस लंबी यात्रा को सुखद और आनंददायक बनाया है। हमारे देश में क्रिकेट खेलने वाले लाखों लोगों में से, मैं खुद को उन कुछ भाग्यशाली लोगों में से एक मानता हूं, जिन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है, और इतने सारे फैंस और दोस्तों की सद्भावना अर्जित करने के लिए और भी अधिक भाग्यशाली हूं। मेरे माता-पिता इन सभी सालों में पावर और समर्थन के स्तंभ रहे हैं, और मैं उनके आशीर्वाद के बिना वह नहीं होता जो मैं हूं। मैं दीपिका (वाइफ) का भी बहुत आभारी हूं, जो खुद एक प्रोफेशनल प्लेयर हैं, जिन्होंने अक्सर मेरे साथ चलने के लिए अपना करियर रोक दिया। बेशक, हमारे लिजेंडरी गेम के सभी फैंस और फॉलोवर्स का बहुत-बहुत धन्यवाद। आपके समर्थन और शुभकामनाओं के बिना क्रिकेट और क्रिकेटरों का अस्तित्व नहीं रह जाता।

EduCare न्यूज:CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 33% से कम नंबर हैं तो अप्लाय करें, 15 जून लास्ट डेट

0

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने क्लास 10 और क्लास 12 के सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 10वीं, 12वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए 31 मई से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सिर्फ वो स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री एग्जाम दे सकते हैं जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया हो और जिनके मार्क्स प्रैक्टिकल को मिलाकर 33% से कम हों। 15 जुलाई को होंगे 12वीं के एग्जाम, 15 जून तक रजिस्ट्रेशन करें
CBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम 15 जुलाई से शुरू होंगे। CBSE के शेड्यूल के मुताबिक क्लास 12 के सभी सब्जेक्ट्स के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम 15 जुलाई को होंगे। जल्द ही बोर्ड क्लास 10 के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम का शेड्यूल जारी करेगा। एग्जाम देने के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 जून है। 10वीं में 2, 12वीं में सिर्फ 1 सब्जेक्ट में दे सकते हैं सप्लीमेंट्री एग्जाम
बोर्ड ने कहा है कि ये स्कूलों की जिम्मेदारी है कि ऐसे स्टूडेंट्स को कॉनटैक्ट करें जिन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम देना है। बोर्ड ने कहा कि स्कूलों को स्टूडेंट्स को अच्छी तरह ये क्लियर करना चाहिए कि जो स्टूडेंट्स 10वीं में सप्लीमेंट्री एग्जाम देना चाहते हैं, वो टोटल 2 सब्जेक्ट्स में एग्जाम देकर अपने मार्क्स इम्प्रूव कर सकते हैं। वहीं, 12वीं में सिर्फ एक सब्जेक्ट में स्टूडेंट्स को मार्क्स इम्प्रूव करने का मौका मिलेगा। तीन बार दे सकते हैं सप्लीमेंट्री एग्जाम
सप्लीमेंट्री एग्जाम में पास होने के लिए ज्यादा से ज्यादा तीन मौके मिलेंगे। जुलाई में होने वाले एग्जाम के बाद अगले साल फरवरी-मार्च और जुलाई-अगस्त में भी सप्लीमेंट्री एग्जाम दे सकते हैं। क्लास 10 में 32 सब्जेक्ट्स में सप्लीमेंट्री एग्जाम दे सकते हैं जबकि क्लास 12 में 80 सब्जेक्ट्स में सप्लीमेंट्री एग्जाम दे सकते हैं। हर सब्जेक्ट के लिए लगेगी 300 रुपए फीस, 2000 रुपए लेट फाइन
CBSE सप्लीमेंट्री एग्जाम देने के लिए हर सब्जेक्ट 300 रुपए फीस लगती है। लेट फीस देने पर 2000 रुपए का फाइन है। प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए हर सब्जेक्ट 1000 रुपए फीस लगेगी। 1000 नेपाली स्टूडेंट्स के लिए पर सब्जेक्ट फीस 1000 रुपए है। विदेशी स्टूडेंट्स जो CBSE से एफिलिएटेड स्कूलों में पढ़ रहे हैं उनके लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम की पर सब्जेक्ट फीस 2000 रुपए है। डेबिट कार्ड, NEFT से जमा करें फीस
भारतीय स्टूडेंट्स एग्जाम फीस का पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, NEFT और RTGS के जरिए कर सकते हैं। वहीं, विदेशी स्टूडेंट्स डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और SWIFT पेमेंट के जरिए फीस जमा कर सकते हैं। सप्लीमेंट्री एग्जाम के बाद जारी की जाएगी अलग मार्कशीट
सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए CBSE बोर्ड अलग से एडमिट कार्ड जारी करेगा। बोर्ड एग्जाम 2024 के रिजल्ट में जिन स्टूडेंट्स की मार्कशीट में कम्पार्टमेंट मार्क होगा, उन स्टूडेंट्स के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम के रिजल्ट से बाद अलग से मार्कशीट जारी की जाएगी।

करेंट अफेयर्स 01 जून:सी.जी. करहाडकर IGCAR के डायरेक्टर बने, पद्मश्री कठपुतली कलाकार मगुनी चरण कुआंर का निधन हुआ

0

एनएस वेंकटेश अथाची फिनसर्व के चेयरमैन बने। BFI ने वर्ल्ड बॉक्सिंग की सदस्यता ली। वहीं, निशांत ने भारत को मेंस बॉक्सिंग में पहला कोटा दिलाया। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… नियुक्ति (APPOINTMENT) 1. एनएस वेंकटेश अथाची फिनसर्व के चेयरमैन बने: 1 जून को अथाची फिनसर्व ने वित्तीय पेशेवर एनएस वेंकटेश को अध्यक्ष नियुक्त किया। वेंकटेश इससे पहले एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर यानी CEO थे। 2. सी.जी. करहाडकर IGCAR के डायरेक्टर बने: 31 मई को चंद्रशेखर गौरीनाथ करहाडकर ने इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR), कलपक्कम के नए डायरेक्टर के रूप में पदभार संभाला। उन्हें बी. वेंकटरमण की जगह नियुक्त किया गया, जो हाल ही में रिटायर्ड हुए थे। निधन (OBITUARY) 3. कठपुतली कलाकार मगुनी चरण कुआंर का निधन: 1 जून को ओडिशा के क्योंझर के मशहूर कठपुतली कलाकार मगुनी चरण कुआंर का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। 2023 में उन्हें रॉड की कठपुतली की कला को जीवित रखने के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। स्पोर्ट्स (SPORTS) 4. BFI ने वर्ल्ड बॉक्सिंग की सदस्यता ली: 31 मई को भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) ने वर्ल्ड मुक्केबाजी की सदस्यता ले ली। यह फैसला इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) की चेतावनी के बाद लिया गया है। 5. निशांत ने भारत को मेंस बॉक्सिंग में पहला कोटा दिलाया: 31 मई को निशांत देव ने बैंकॉक में चल रहे मुक्केबाजी ओलिंपिक क्वालिफायर्स के सेमीफाइनल में पहुंचकर ओलिंपिक गेम्स का टिकट हासिल कर लिया। वे पेरिस में होने वाले गेम्स का कोटा हासिल करने वाले पहले भारतीय मेंस बॉक्सर बन गए है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 01 जून का इतिहास: 1869 में आज के दिन ही महान वैज्ञानिक थॉमस अल्वा एडिसन को साइंटिफिक करियर का पहला पेटेंट मिला था। यह पेटेंट इलेक्ट्रिक वोट रिकॉर्डर के लिए दिया गया था। इस समय एडिसन की उम्र महज 22 साल थी।

सरकारी नौकरी:हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में इंजीनियर्स की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, सैलरी 60 हजार तक

0

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में सीएमएम इंजीनियर, मिडिल स्पेशलिस्ट और जूनियर स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in/home पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : सैलरी : सिलेक्शन प्रोसेस : ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

EduCare न्यूज:NTA ने जारी किया UGC-NET जून 2024 सेशन का पूरा शेड्यूल, एग्जाम से 10 दिनों पहले जारी होगी सिटी स्लिप

0

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2024 एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। UGC NET यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 जून सेशन का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं। UGC NET एग्जाम 18 जून को दो शिफ्टों में होगा। मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक होगा। वहीं, सेकेंड शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक 41 सब्जेक्ट्स का एग्जाम होगा। एग्जाम से 10 दोनों पहले जारी होगी सिटी स्लिप
NTA ने कहा है कि एग्जाम से ठीक 10 दिन पहले सिटी स्लिप जारी की जाएगी। सिटी स्लिप में एग्जाम सेंटर की लोकेशन होगी। ऐसे में कैंडिडेट्स को किसी दूसरे शहर में एग्जाम सेंटर अलॉट किया जाता है, तो उन्हें सेंटर तक पहुंचने की प्लानिंग करने में आसानी हो इसलिए सिटी स्लिप जल्दी जारी कर दी जाएगी। सिटी स्लिप के बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इस साल 83 सब्जेक्ट्स में जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर और PhD प्रोग्राम में एडमिशन के लिए पेन-पेपर मोड में UGC NET एग्जाम लिया जाएगा। UGC NET जून 2024 एग्जाम पैटर्न
UGC NET जून 2024 एग्जाम में दो पेपर होंगे – पेपर 1 और पेपर 2। दोनों पेपर्स को सॉल्व करने के लिए कुल मिलाकर 3 घंटे का समय मिलेगा। दोनों पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीप्ल चॉइस सवाल होंगे। पेपर 1 में 50 सवाल और पेपर 2 में 100 सवाल होंगे। एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। दोनों पेपर्स के बीच में ब्रेक नहीं मिलेगा। UGC NET स्कोर के बेसिस पर मिलेगा PhD प्रोग्राम में एडमिशन
UGC के नए सर्कुलर के मुताबिक अब यूनिवर्सिटी लेवल पर होने वाले PhD एंट्रेंस टेस्ट के जरिए PhD प्रोग्राम में एडमिशन नहीं मिलेगा। वहीं, यूनिवर्सिटीज अलग से PhD प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट भी कंडक्ट नहीं कर सकेंगी। अब NET स्कोर के बेसिस पर ही यूनिवर्सिटीज में PhD में एडमिशन ले सकेंगे। इसी स्कोर के जरिए ही JRF (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भी सिलेक्शन होगा। इस स्कोर के बेसिस पर 1 साल तक किसी भी यूनिवर्सिटी में PhD प्रोग्राम में एडमिशन के लिए अप्लाय कर सकेंगे। NET के रिजल्ट के बाद स्कोर के बेसिस पर स्टूडेंट्स को तीन कैटेगरीज में बांटा जाएगा : कैटेगरी 1 : JRF के साथ असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर अपॉइंटमेंट कैटेगरी 2 : PhD और असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर अपॉइंटमेंट कैटेगरी 3 : PhD में एडमिशन स्टूडेंट्स को नहीं देने होंगे अलग-अलग एंट्रेंस एग्जाम
सिर्फ NET के जरिए PhD प्रोग्राम में एडमिशन से स्टूडेंट्स को अलग-अलग यूनिवर्सिटीज के अलग-अलग PhD एंट्रेंस एग्जाम नहीं देने होंगे। इससे एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के लिए लगने वाली फीस की बचत भी होगी। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP, 2020) के तहत एक कॉमन एग्जाम होने से एडमिशन प्रोसेस आसान होगी और स्टूडेंट्स को बार-बार एग्जाम देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साल में दो बार एडमिशन लेने का मौका मिलेगा
दरअसल, स्टेट यूनिवर्सिटीज साल में एक बार एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करती हैं जबकि NET साल में दो बार होता है। इससे स्टूडेंट्स को साल में दो बार PhD एडमिशन के मौके मिलेंगे। NET के रिजल्ट में मार्क्स के साथ परसेंटाइल भी जारी किए जाएंगे। एडमिशन में NET स्कोर को 70% वेटेज, इंटरव्यू को 30%
अब तक NET स्कोर के बेसिस पर सिर्फ 60% सीटों पर एडमिशन होते थे। बची हुई सीटों पर एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस एग्जाम देना जरूरी होता था। अब PhD एडमिशन के लिए NET क्वालिफाई करना जरूरी होगा। एडमिशन प्रोसेस बदलने के बाद अब NET देने के बाद PhD के लिए एलिजिबल कैंडिडेट्स को एडमिशन में टेस्ट स्कोर में 70% वेटेज और इंटरव्यू में 30% वेटेज दिया जाएगा। JRF क्वालिफाइड कैंडिडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू से ही होगा।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज पूनम यादव को धमकी:बोलीं- जीवन भर की कमाई जमीन खरीदने में लगा दी, अब भू-माफिया धमका रहे

0

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज और अर्जुन अवार्डी पूनम यादव की जमीन पर भू-माफिया कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने कमिश्नर से शिकायत की है। कमिश्नर ने 10 दिन में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। पूनम यादव ने कहा- लेखपाल और भू-माफिया के हौसले बुलंद
क्रिकेटर पूनम यादव ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया-उनकी जिंदगी भर की कमाई को उन्होंने इस जमीन को खरीदने में लगा दिया। दो साल पहले करीब सवा करोड़ रुपए में जमीन खरीदी थी। अब अचानक से उस जमीन के दाम बढ़ गए तो कुछ लोग इस पर कब्जा करना चाह रहे हैं। कमिश्नर रितु माहेश्वरी से शिकायत की थी, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते ही क्षेत्रीय लेखपाल समेत भू-माफिया के हौसले बुलंद हो गए हैं। दो दिन पहले अचानक नायाब तहसीलदार व लेखपाल का फोन आया कि जमीन की पैमाइश कराने के लिए आ जाएं। वो कानपुर में थीं। 31 मई को उनको घर पर 29 मई की तारीख का नोटिस पहुंचा। इसमें 30 मई को जमीन पर पैमाइश के लिए उपलब्ध रहने को कहा गया था। उनका आरोप है कि उनकी जमीन पर कब्जा कराने में तहसील के लोग भू-माफिया का साथ दे रहे हैं। उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। वो काफी डरी हुई हैं। फोन पर भू-माफिया दे रहे धमकी
पूनम यादव आगरा के सैनिकपुरम में रहती है। पूनम यादव ने कमिश्नर रितु माहेश्वरी को लिखित शिकायत दी है कि कुंडौल में उन्होंने 703 वर्ग मीटर जमीन कपिल कुमार से खरीदी थी। इसका दाखिला खारिज रेवेन्यू रिकॉर्ड में हो चुका है। 12 मई 2022 को लेखपाल कब्जा दिया गया। उनकी जमीन के पास अब काफी डेवलपमेंट हो चुका है। उनकी जमीन को कब्जाने की नीयत से भूमाफिया सक्रिय हैं। भूमाफिया उनको फोन पर धमकी दे रहे हैं। वो जमीन खाली करने की धमकी दे रहे हैं। 9 फरवरी 2024 को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को क्षेत्रीय लेखपाल भूपेंद्र सिंह बताया। उन्होंने कहा कि ये जमीन कपिल अग्रवाल की है। इसे खाली कर दें, नहीं तो जबरन खाली कराया जाएगा। कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने एसडीएम सदर को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 10 दिन में रिपोर्ट तलब की है। परिवार में चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर की हैं पूनम
पूनम के पिता आर्मी में एजुकेशन से जुड़े हुए थे। अब रिटायर्ड हो चुके हैं और इंटर कॉलेज में टीचर हैं। पूनम चार भाई-बहन हैं। पूनम से एक बड़ा भाई और बड़ी बहन है। जबकि एक भाई उनसे छोटा है। पूनम ने क्रिकेट की शुरुआत अपने बड़े भाई के साथ गली-मोहल्ले में खेलकर की। पूनम यादव का 2022 तक रिकार्ड…

गायत्री-त्रिशा की जोड़ी सिंगापुर ओपन से बाहर:सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-4 जापान ने हराया, टूर्नामेंट में भारत का सफर खत्म

0

भारत की गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली की जोड़ी सिंगापुर ओपन से बाहर हो गई है। सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-4 जापान की नामी मात्सुयामा और चिहारू शिडा ने 47 मिनट चले इस मैच में भारतीय जोड़ी को 23-21, 21-11 से हराया। इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारत का सफर समाप्त हो गया है। भारत के सात्विक-चिराग, पीवी सिंधु और एचएस प्रणय पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। लगातार गेम में हारी भारतीय जोड़ी
जापान और भारत के बीच हुए विमेंस डबल्स के सेमीफाइनल में पहला गेम काफी रोमांचक रहा। दोनों ही जोड़ी एक पॉइंट्स से ज्यादा की लीड नहीं ले पा रही थीं। जापान ने तीन बार मैच पॉइंट्स का मौका गंवाया। हालांकि, भारतीय जोड़ी की गलती के कारण मात्सुयामा और शिडा गेम जीतने में कामयाब रहीं। दूसरे गेम में भारतीय टीम दबाव में नजर आई। शुरुआती 2 पॉइंट्स के बाद टीम पिछड़ती चली गई। गायत्री और त्रिशा को दूसरे गेम में 21-11 से हार मिली और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। वर्ल्ड नंबर-2, 6 को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी भारतीय जोड़ी
भारत की त्रिशा और गायत्री का यह इस सीजन का पहला सेमीफाइनल था। उन्होंने राउंड -16 में वर्ल्ड नंबर-2 साउथ कोरिया की बेक हा ना और ली सो ही को तीन गेम 21-9, 14-21, 21-15 से हराया था। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-6 साउथ कोरिया जोड़ी किम यिओंग और कॉन्ग यॉन्ग को 21-18, 21-9, 24-23 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले दोनों साल 2023 के ऑल इंग्लैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थी। टीम ने तीसरे नंबर पर फिनिश किया था। सात्विक-चिराग, सिंधु और प्रणय पहले ही बाहर
सिंगापुर ओपन में वर्ल्ड नंबर-1 भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को राउंड ऑफ 32 में डेनमार्क की जोड़ी से सीधे गेम में 22-20, 21-18 से हार मिली थी। मेंस सिंगल्स में,भारत के एचएस प्रणय, 11वीं वरीयता प्राप्त जापान के केंटा निशिमोटो से 13-21, 21-14, 15-21 से हार गए थे। वहीं, विमेंस सिंग्लस के राउंड ऑफ 16 में ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को स्पेन की कैरोलिना मारिन ने 21-11, 11-21, 20-22 से हराया था।

सरकारी नौकरी:GAIL ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती,  93 हजार तक सैलरी, इंटरव्यू से सिलेक्शन

0

गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार गेल की ऑफिशियल वेबसाइट gailonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सैलरी : 93000 रुपए प्रतिमाह। सिलेक्शन प्रोसेस : इंटरव्यू के बेसिस पर। ऐसे करें आवेदन : गेल की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को भरकर नीचे दिए गए पते पर जमा करके ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म के साथ सभी संबंधित डॉक्यूमेंट्स अटैच करने होंगे। आवेदन भेजने का पता : महाप्रबंधक (एचआर), गेल इंडिया लिमिटेड, पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स उसर, पोस्ट-माल्यान, ताल-अलीबाग, जिला-रायगढ़ महाराष्ट्र, पिन कोड 402203 ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

किंग्स कप फाइनल में हार के बाद रोने लगे रोनाल्डो:अल हिलाल ने पेनल्टी शूटआउट में अल नासर को हराया; अपना 11वां टाइटल जीता

0

अल हिलाल ने सऊदी अरब की फुटबॉल लीग किंग्स कप का टाइटल जीत लिया है। अल हिलाल का यह 11वां खिताब है। अल हिलाल ने शनिवार को खेले गए फाइनल में अल नासर को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया। स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हार के बाद अपने इमोशन्स को रोक नहीं पाए और मैदान पर ही रोने लगे। फुल टाइम और फिर एक्स्ट्रा टाइम में स्कोर 1-1 से बराबरी पर रहा। इसके बाद अल हिलाल ने अल नासर को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया। अल हिलाल के गोलकीपर गोलकीपर यासीन बूनो ने दो सेव किए और अल हिलाल की जीत के हीरो रहे। मैच का पहला गोल अल हिलाल के एलेक्जेंडर मित्रोविच ने 7वें मिनट में किया। टीम दूसरे हाफ के 87वें मिनट तक बढ़त बनाए रखी। इसके बाद 88वें मिनट में अल नासर के अयमान याह्या ने गोल क्र टीम को बराबरी पर ला दिया, जो फुल टीम और एक्स्ट्रा टाइम तक बराबर रहा। इसके बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया। पेनल्टी शूटआउट में अल नासर 5-4 से हरा
शूटआउट में अल हिलाल के लिए रुबेन नेवेस और अल नासर के लिए एलेक्स टेलेस पहला शूट लेने पहुंचे और दोनों ने शॉट मिस किया। इसके बाद अल हिलाल की ओर से एलेक्जेंडर मित्रोविच और अल नासर की ओर से रोनाल्डो ने बेहतरीन गोल किया। इसके बाद अगले तीन अटेम्प्ट तक अल हिलाल और अल नासर दोनों ही ओर से गोल हुए। पांच अटेम्प्ट के बाद स्कोर 4-4 की बराबरी पर था। फिर सडेन डेथ में अल हिलाल के सऊद अब्दुलहामिद और अल नासर के अली अलहसन ने अपने-अपने शॉट मिस किए। अगले शॉट में अल हिलाल के नासेर ने तो गोल किया, लेकिन अल नासर के मेहशारी अपना गोल चूक गए। ऐसे में अल हिलाल ने 5-4 से जीत हासिल की।

प्राइवेट नौकरी:American Express में कस्टमर सर्विस एनालिस्ट की वैकेंसी, ग्रेजुएट करें अप्लाय, जॉब लोकेशन गुरुग्राम

0

American Express ने कस्टमर सर्विस एनालिस्ट की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि काम के दौरान क्वालिटी, कंप्लायंस और प्रोडक्टिविटी जैसे मैट्रिक्स पूरे हों। रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : जरूरी स्किल्स : अन्य जरूरी स्किल्स : सैलरी स्ट्रक्चर : जॉब लोकेशन : अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक : Apply Now कंपनी के बारे में :