Thursday, September 19, 2024
Home Blog Page 296

झारखंड बोर्ड ने जारी किए 12वीं के रिजल्ट:आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया; 85.48% स्टूडेंट्स पास हुए, इस साल आर्ट्स का रिजल्ट सबसे अच्छा

0

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने क्लास 12 के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। झारखंड बोर्ड के 12वीं के एग्जाम 6 से 26 फरवरी के बीच दोपहर 2 बजे से शाम को 5:20 बजे तक हुए थे। आर्ट्स में रांची के कांके के गवर्नमेंट प्लस टू स्कूल की जीनत परवीन ने टॉप किया है। साइंस स्ट्रीम में रांची के उर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल की स्नेहा ने टॉप किया है। कॉमर्स में रांची की उर्सलाइन इंटर कॉलेज प्रतिभा शाहा ने टॉप किया है। 2023 की तुलना में 2.79% कम रहा पासिंग पर्सेंटेज
ये पहली बार है जब झारखंड बोर्ड के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट्स एक ही दिन जारी किए गए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये रिजल्ट जारी किए गए। इस साल करीब 3 लाख 44 हजार स्टूडेंट्स ने 12वीं का बोर्ड एग्जाम दिया था। इसके लिए प्रदेश भर में 740 सेंटर बनाए गए थे। इस साल 40.78% स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीजन से एग्जाम पास किया है जबकि 55.71% स्टूडेंट्स ने सेकंड डिवीजन से एग्जाम पास किया है। 12वीं में ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 85.48% रहा। पिछले साल की तुलना में इस साल ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 2.79% कम रहा। 2023 में 12वीं में ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 88.67% था। कॉमर्स स्ट्रीम में ओवर ऑल पास पर्सेंटेज 90.60%
इस साल 25, 907 स्टूडेंट्स ने कॉमर्स स्ट्रीम में एग्जाम दिया था। इनमें से 23,235 स्टूडेंट्स पास हुए हैं और ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज 90.60% है जबकि 61% स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास की है। साइंस स्ट्रीम में 72.70% स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए
साइंस स्ट्रीम में कुल 94,433 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। इनमें से 68,203 स्टूडेंट्स पास हुए हैं और 72.70% स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए है। इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट : स्कूल से कलेक्ट करनी होगी ओरिजिनल मार्कशीट
झारखंड बोर्ड की तरफ से जारी किया गया स्कोरकार्ड प्रोविजनल होगा। स्टूडेंट्स स्कूल से ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड में अपना नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम, सब्जेक्ट और सब्जेक्ट कोड, थ्योरी और प्रैक्टिकल एग्जाम में मिले मार्क्स और पास या फेल जैसी डिटेल्स होंगी। 2023 में 12वीं का ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज था 88.60%
पिछले साल क्लास 12 का ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज 88.60% था। पिछले साल साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 23 मई और आर्ट्स – कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 30 मई को जारी किया गया था। आर्ट्स स्ट्रीम में ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज 95.97, कॉमर्स में 88.60% था
2023 में कशिश परवीन ने 469/500 मार्क्स के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया था। इसके बाद दीक्षा साहू 465/500 मार्क्स के साथ दूसरे नंबर पर थीं और 464 मार्क्स के साथ सुधांशु कुमार तीसरे नंबर पर थे। आर्ट्स स्ट्रीम में ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज 95.97% था। इनमें से 44.75% स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन के साथ पास हुए थे जबकि 52.12% स्टूडेंट्स सेकंड डिवीजन और 3.13% स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन में पास हुए थे। पिछले साल कॉमर्स स्ट्रीम का पास पर्सेंटेज 88.60% था। ये 2022 की तुलना में 4.15% कम है। 2022 में 92.75% स्टूडेंट्स ने कॉमर्स स्ट्रीम में एग्जाम क्लियर किया था।

प्राइवेट नौकरी:Magnon Group में प्रजेंटेशन एक्सपर्ट की वैकेंसी, ग्रेजुएट करें अप्लाय, जॉब लोकेशन नोएडा

0

Magnon Sancus (Magnon Group की लैंग्वेज सर्विस विंग) पीपीटी एक्सपर्ट के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। कंपनी को प्रजेंटेशन एक्सपर्ट की तलाश है। कैंडिडेट के पास प्रजेंटेशन तैयार करने में इस्तेमाल किए जाने वाले सॉफ्टवेयर्स का नॉलेज होना जरूरी है। इन सॉफ्टवेयर्स का नॉलेज जरूरी : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एक्सपीरियंस : जरूरी स्किल्स : सैलरी स्ट्रक्चर : कैसे करें अप्लाय : कंपनी के बारे में :

सरकारी नौकरी:नेशनल इंश्योरेंस एकेडमी में निकली भर्ती, एज लिमिट 62 वर्ष, 1 लाख 50 हजार सैलरी

0

नेशनल इंश्योरेंस एकेडमी (NIA) ने फैकल्टी मेंबर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट niapune.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : आयु सीमा : अधिकतम 62 वर्ष एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सैलरी : 1 लाख 50 हजार रुपए प्रतिमाह। सिलेक्शन प्रोसेस : इंटरव्यू बेसिस पर। ऐसे करें आवेदन : सुश्री अनीता दाते डायरेक्टर, एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी और सीनियर मैनेजर स्थापना नेशनल इंश्योरेंस एकेडमी (NIA) 25, बालेवाड़ी, बानेर रोड, एनआईए पी.ओ. पुणे – 411045 ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक ऑनलाइन आवेदन लिंक

सरकारी नौकरी:12वीं पास के लिए ऑफिसर की निकली भर्ती, एज लिमिट 38 साल, 1 लाख 12 हजार तक सैलरी

0

ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने ग्रुप बी और सी पदों पर आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार ossc.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। फॉर्म एडिट करने की लास्ट डेट 29 मई 2024 है। इस भर्ती के अंतर्गत आयुर्वेदिक असिस्टेंट, होम्योपेथिक असिस्टेंट, यूनानी असिस्टेंट, जूनियर फिशरीज टेक्निकल असिस्टेंट, केयरटेकर और अमीन के पद भरे जाएंगे। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो। आयु सीमा : 18 से 38 साल के बीच। सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

कोलकाता ने दिल्ली को IPL सीजन में दूसरी बार हराया:16.3 ओवर में चेज किया टारगेट; सॉल्ट की चौथी फिफ्टी, चक्रवर्ती को 3 विकेट

0

कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL-2024 के 47वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। KKR ने DC को इस सीजन में दूसरी बार हराया है। इस जीत से कोलकाता पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बरकरार है। टीम के पास 9 मैच के बाद 12 अंक हैं। दूसरी ओर, दिल्ली 11 मैचों में 10 अंक ही हासिल कर सकी है। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाए। कोलकाता ने 154 रन का टारगेट 16.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए। प्लेयर्स परफॉर्मेंस : फिल सॉल्ट की चौथी फिफ्टी, चक्रवर्ती ने झटके 3 विकेट
DC के कुलदीप यादव ने नबंर-9 पर बैटिंग करते हुए 26 बॉल पर नाबाद 35 रन बनाए, जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने 27 रन का योगदान दिया। वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट चटकाए, जबकि वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा को 2-2 सफलताएं मिलीं। मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन को एक-एक विकेट मिला। KKR से फिल सॉल्ट ने 33 बॉल पर 68 रन की पारी खेली। उन्होंने सीजन में चौथी फिफ्टी जमाई। कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 33 और वेंकटेश अय्यर ने नॉटआउट 26 रन का योगदान दिया। सुनील नरेन ने 15 और रिंकू सिंह ने 11 रन जोड़े। अक्षर पटेल को 2 विकेट मिले। KKR के मैच विनर्स DC की हार के कारण दिल्ली ने 101 पर गंवा दिए थे 8 विकेट
दिल्ली की बल्लेबाजी खराब रही। टीम ने 101 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि टीम 120 रन तक ही पहुंच सकेगी, लेकिन कुलदीप यादव ने 9वें विकेट के लिए 29 और 10वें विकेट के लिए नाबाद 13 रन की साझेदारी करके स्कोर 150 पार पहुंचा दिया। कोलकाता की मजबूत शुरुआत
जवाबी पारी में कोलकाता ने मजबूत शुरुआत की। सुनील नरेन और फिल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने 38 बॉल पर 79 रनों की साझेदारी की। फिर कप्तान श्रेयस और वेंकटेश ने 43 बॉल पर नाबाद 57 रन की साझेदारी करते हुए मैच जीत लिया। अक्षर पटेल को दो विकेट मिले। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।
इम्पैक्ट प्लेयर : अंगकृष रघुवंशी। दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (विकेटकीपर कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसिख सलाम, खलील अहमद और लिजाद विलियम्स। इम्पैक्ट प्लेयर : कुमार कुशाग्र।

उत्तराखंड बोर्ड…10वीं में 89% और 12वीं में 82% स्टूडेंट पास:10वीं में पिथौरागढ़ की प्रियांशी ने टॉप किया, 12वीं में पीयूष और कंचन बने संयुक्त टॉपर

0

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। 10वीं में 89.14% स्टूडेंट पास हुए हैं। वहीं पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने प्रदेश टॉप किया है। उन्हें 500 में से 500 अंक मिले हैं। 12वीं में 82.63% स्टूडेंट पास हुए हैं। इसमें 78.97% लड़के जबकि 85.96% लड़कियां शामिल हैं। इंटरमीडिएट में अल्मोड़ा के पीयूष कोहलिया और नैनीताल की कंचन जोशी ने टॉप किया है। जबकि रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा और ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। रिजल्ट उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की वेबसाइट ubse.uk.gov.in/ पर जाकर देख सकते हैं। परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुई थी। जो 16 मार्च को सम्पन्न हो गई थी। 12वीं के टॉपर पीयूष बोले-भविष्य में रिसर्च के क्षेत्र में करेंगे काम 12वीं के टॉपर अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया ने कहा, भविष्य में रिसर्च के क्षेत्र में काम करना है। उन्होंने कामयाबी के लिए स्कूल के शिक्षक और अपनी मां को श्रेय दिया है। पीयूष कोहलिया विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के छात्र हैं। प्रधानाचार्य ने कहा, पीयूष मेधावी छात्र है। आज उसकी मेहनत रंग लाई है और स्कूल के साथ अल्मोड़ा का नाम भी रोशन किया है। 2 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में हुए थे शामिल
इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 2,10,354 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जिसमें 10वीं के 1,32,115 परीक्षार्थी थे। जबकि 12वीं में 94748 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के लिए उत्तराखंड बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में 1228 सेंटर्स बनाए गए थे। 27 मार्च से कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू हुआ था
परीक्षा के बाद 27 मार्च से प्रदेश के 29 केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू हुआ था। जिसमें 3574 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम 10 अप्रैल तक चला। अब आपको 2023 के टॉपरों के बारे में बताते हैं…

LSG vs MI फैंटेसी-11:तिलक वर्मा मुंबई के टॉप स्कोरर, केएल राहुल को चुन सकते हैं कप्तान

0

IPL 2024 के 48वें मैच में आज लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। मैच लखनऊ के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की फैंटेसी… विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को केएल राहुल को लिया जा सकता है। बैटर्स
बैटर्स में रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और निकोलस पूरन को ले सकते हैं। ऑलराउंडर
ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टोयनिस को ले सकते हैं। बॉलर्स
बॉलर्स में यश ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और जेराल्ड कूट्जी को ले सकते हैं। कप्तान किसे चुने
केएल राहुल को कप्तान बना सकते हैं। वहीं, तिलक वर्मा या रोहित शर्मा को उपकप्तान चुन सकते हैं। नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

मैनेजमेंट फंडा by एन रघुरामन:जॉब कर रहे हों या बिजनेस, सक्‍सेस के लिए ओरिजिनल रहना जरूरी; ऐसे पहचानें खुद की स्‍ट्रेंथ

0

मैनेजमेंट फंडा by एन रघुरामन के 104वें एपिसोड में आपका स्‍वागत है। अगर आप एक बिजनेस या जॉब में हैं, तब ओरिजिनल रहना आपको सक्सेस दिला सकता है। उदाहरण में आपको बताएंगे कि गुजरात में कैसे जॉब न मिलने पर एक शख्स ने बिजनेस शुरू किया और छह महीने में ही अपने प्रॉफिट को दोगुना कर लिया। पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दी गई फोटो पर क्लिक करें…

करेंट अफेयर्स 30 अप्रैल:एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी भारतीय नौसेना के नए चीफ बने, टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान

0

छत्तीसगढ़ के आलोक शुक्ला को ‘ग्रीन नोबल’ अवॉर्ड मिला। पतंजलि आयुर्वेद के 14 प्रोडक्ट्स बनाने का लाइसेंस रद्द हुआ। वहीं, डॉ. कृष्णा एम एल्ला IVMA अध्यक्ष बने। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… डिफेंस (DEFENCE) 1. एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी भारतीय नौसेना के नए चीफ बने: 30 अप्रैल को एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने भारतीय नौसेना के 26वें चीफ के तौर पर पदभार संभाला। उन्होंने एडमिरल आर हरि कुमार की जगह ली, जो आज ही रिटायर्ड हुए हैं। स्पोर्ट (SPORTS) 2. टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान: 30 अप्रैल को बोर्ड ऑफ कंट्रोल फोर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी। BCCI ने टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 मेंबर्स वाला स्कॉड जारी किया है। अवॉर्ड (AWARD) 3. छत्तीसगढ़ के आलोक शुक्ला को ‘ग्रीन नोबल’ अवॉर्ड: 29 अप्रैल को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में छत्तीसगढ़ के पर्यावरणविद् आलोक शुक्ला को गोल्ड मैन एनवायरन्मेंटल पुरस्कार 2024 दिया गया। इसे ग्रीन नोबल पुरस्कार कहा जाता है। इस साल यह अवॉर्ड भारत के आलोक शुक्ला सहित दुनियाभर से 7 लोगों को प्रदान किया गया है। नेशनल (NATIONAL) 4. पतंजलि आयुर्वेद के 14 प्रोडक्ट्स बनाने का लाइसेंस रद्द: 29 अप्रैल को उत्तराखंड सरकार ने बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी के लगभग 14 प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया। यह जानकारी उत्तराखंड सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर दी गई। नियुक्ति (APPOINTMENT) 5. डॉ. कृष्णा एम एल्ला IVMA अध्यक्ष बने: 29 अप्रैल को इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (IVMA) ने भारत बायोटेक के को-फाउंडर और एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. कृष्णा एम एल्ला को नया अध्यक्ष नियुक्त किया। डॉ. एल्ला को अदार पूनावाला की जगह नियुक्त किया गया, जो 2019 से 2024 तक एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 30 अप्रैल का इतिहास: 1945 में आज के दिन ही सोवियत सेनाओं से घिरने पर एडोल्फ हिटलर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। हिटलर ने जमीन से 55 फीट नीचे एक बंकर में अपनी पत्नी इवा ब्राउन के साथ आत्महत्या की थी। इसके फौरन बाद जर्मनी ने मित्र देशों की सेना के सामने बिना शर्त आत्मसमर्पण कर दिया था।

कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करनी चाहिए:मैथ्यू हेडन बोले – कोहली पावरप्ले में ज्यादा ओवर खेलें, यशस्वी उनके साथ ओपन करें

0

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मैथ्यू हेडन का मानना है कि विराट कोहली का चयन भारतीय टीम में इसी शर्त पर हो कि वे टीम के लिए ओपन करें। हेडन स्टार स्पोर्ट्स एक्सपर्ट पैनल का हिस्सा हैं। इनके साथ ही इरफान पठान, टॉम मूडी और के श्रीकांत ने सोमवार को स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम शो ‘टिकट टू वर्ल्ड कप’ में IPL और टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़े सवालों के जवाब दिए… सोचा नहीं था दुनिया के महान प्लेयर के सिलेक्शन पर बात करेंगे- हेडन
दैनिक भास्कर के सवाल पर मैथ्यू हेडन ने कहा, पावरप्ले में विराट को खेलना ही होगा। अगर मैं उसे टीम में चुनूंगा तो उन्हें पावरप्ले में खेलना होगा। उन्हें उन छह ओवरों में ज्यादातर समय ओपनिंग बैटर के रूप में खेलना होगा। विराट के साथ यशस्वी ओपनिंग के योग्य हैं, और यह बाएं और दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन एक बड़ा बोनस होगा, और इसीलिए मैं कहता हूं कि यह निर्णायक सिलेक्शन होगा। किसने कभी सोचा होगा कि हम भारत के सबसे महान खिलाड़ी के बारे में यह बातचीत करेंगे। सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि क्या हम एक ऐसी टीम चुनने में रुचि रखते हैं जिसके बारे में हमारा मानना है कि वह सही संतुलन वाली है और यह वर्ल्ड कप जीतने वाली है। रोहित-यशस्वी ओपन करें – इरफान पठान
भारत के दिग्गज इरफान पठान का मानना है, भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा ओपन करें। यशस्वी जयसवाल का इंटरनेशनल स्ट्राइक रेट 160 है और इसकी जरूरत है। अगर विराट बल्लेबाजी की शुरुआत करते हैं, तो आप शिवम दुबे को खेलते हुए देख सकते हैं, अगर वह टीम में हैं। आपको प्लेइंग 11 में रिंकू सिंह जैसे लोग भी दिख सकते हैं। लेकिन अगर विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो ऐसा नहीं होगा। रोहित पर 2023 वर्ल्ड कप हार का दबाव नहीं होगा- श्रीकांत
श्रीकांत बोले, रोहित पर 2023 वनडे वर्ल्ड कप का दबाव नहीं होगा। यह हमारा दुर्भाग्य था कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इतना शानदार प्रदर्शन किया, आप जानते हैं कि आस्ट्रेलियाई लोग, जब फाइनल की बात आती है तो ज्यादा बेहतर करते हैं। इसलिए दबाव से ज्यादा मुझे लगता है कि रोहित वर्ल्ड कप वापस लेने का इंतजार कर रहे होंगे। 2023 वर्ल्ड कप से कुछ सुधार होना चाहिए जहां हम पूरी दुनिया पर हावी थे और फाइनल में चूक गए थे। इसलिए मेरी राय में, चूंकि रोहित शर्मा 2007 वर्ल्ड कप विजेता चैंपियन रहे हैं, उन्हें पता है कि जीत का क्या मतलब है क्योंकि वह उस वर्ल्ड कप का हिस्सा थे, इसलिए एक कप्तान के रूप में वह यह सुनिश्चित करेंगे कि गलतियों पर सुधार करें। मुझे लगता है कि उन पर दबाव नहीं होगा क्योंकि हमारे पास विराट कोहली और रोहित शर्मा के अनुभवी क्रिकेटर्स हैं और कुछ शानदार युवा खिलाड़ी हैं।