क्रिकेट की सबसे पुरानी राइवलरी एशेज को माना जाता है, लेकिन एक दुश्मनी उससे भी पुरानी है। ये है कनाडा और अमेरिका की। वो देश जिनके बीच हुए मैच को इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत माना जाता है। सितंबर 1844 में न्यूयॉर्क का मैनहेट्टन क्रिकेट स्टेडियम लोगों से खचाखच भरा था। मैच तीन दिन चला और कनाडा ने 23 रन से अमेरिका को हरा दिया। 180 साल बाद कल 2 जून को डलास के क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी। तब दोनों टीमों का इंटरनेशनल डेब्यू था और आज टी-20 वर्ल्ड कप डेब्यू है। अमेरिका और कनाडा के मैच से ही टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। तब भले ही कनाडा जीता था, लेकिन अब अमेरिका भारी है। रिकॉर्ड्स भी अमेरिका के फेवर में हैं। अमेरिका की कोशिश वर्ल्ड क्रिकेट के नक्शे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की है। वर्ल्ड कप की मेजबानी उसी कोशिश का हिस्सा है। कनाडा 180 साल पहले की तरह वर्ल्ड क्रिकेट में जीत से शुरुआत करना चाहेगी। दोनों टीमों के बारे में जानने से पहले मैच डिटेल्स… मैच नंबर- 1 : कनाडा Vs अमेरिका
1 जून, ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, डलास
टॉस- 5:30 AM, मैच स्टार्ट- 6 AM. T-20 इंटरनेशनल में USA से 2 मैच ही जीत सका है कनाडा मैच की अहमियत- टी 20 वर्ल्ड कप का आगाज कनाडा और अमेरिका के मुकाबले से होगा। दोनों टीमें अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रही हैं। ग्रैंड प्रेयरी पर वर्ल्ड कप का पहला मैच होगा। जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में खाता खोलेगी। टॉस का रोल- यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। इस मैदान पर औसत स्कोर 180 है, यानी वर्ल्ड कप के ओपनिंग मुकाबले में हाई स्कोरिंग कॉन्टेस्ट देखने को मिल सकता है। पिछली भिड़ंत: 2 महीने पहले हुआ मुकाबला, हीरो थे अमेरिका के नितिश कुमार
दोनों की पिछली भिड़ंत 13 अप्रैल 2024 को न्यूयॉर्क में हुई थी। जिसमें अमेरिका ने कनाडा को 4 विकेट से हराया। कनाडा ने पहले बल्लेबाजी की और 169 रन का टारगेट दिया। अमेरिका ने ये टारगेट 20वें ओवर में हासिल कर लिया। इस मुकाबले के हीरो नितिश कुमार रहे। उन्होंने 38 बॉल पर 64 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। नितिश ने कोरी एंडरसन के साथ चौथे विकेट के लिए 104 रनों की पार्टनरशिप की थी। एंडरसन ने 55 रन बनाए। वही कोरी एंडरसन, जो न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हुआ करते थे। अब अमेरिका की टीम में हैं। T20 इंटरनेशनल में USA के टॉप स्कोरर हैं टेलर, साद कनाडा के टॉप विकेट टेकर स्टार्स पर नजरें… वेदर रिपोर्ट- डलास में मैच के दिन 40 फीसदी बारिश की आशंका है। मैदान पर मुकाबले के दौरान 30 डिग्री तापमान रहेगा। पॉसिबल प्लेइंग 11 अमेरिका- मोनंक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, स्टीवन टेलर और शायन जहांगीर। कनाडा- साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, दिलोन हेइलिगर, जेरेमी गॉर्डन, निखिल दत्ता, निकोलस किरटन, जुनैद सिद्दीकी, दिलप्रीत बाजवा, श्रेयस मोव्वा और ऋषिव जोशी।
180 साल पुराना हिसाब चुकाने उतरेंगी अमेरिका-कनाडा:टी-20 वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच कल, दोनों टीमों में 10 इंडियन क्रिकेटर
RELATED ARTICLES