भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने कहा है कि बोर्ड ने टीम इंडिया के हेड कोच के पद के लिए किसी भी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से संपर्क नहीं किया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर और पूर्व वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान रिकी पोंटिंग ने यह दावा किया था कि BCCI ने उन्हें टीम इंडिया के कोच बनने का ऑफर दिया है। हालांकि अब जय शाह ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है। ANI के मुताबिक जय शाह ने एक बयान में कहा, न तो मैंने और न ही BCCI ने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई को कोच बनने का ऑफर नहीं दिया है। वायरल हो रही खबरें गलत हैं। जब हम इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करते हैं तो टीम इंडिया के हेड कोच का पद सबसे अहम है। दुनिया में सबसे ज्यादा फैंस भारतीय टीम के हैं। इस काम में बहुत ज्यादा प्रोफेशनलिज्म की जरूरत है, क्योंकि आप दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स के साथ काम करते हैं। उन्होंने आगे कहा, हम सही तरीके से और प्रतिभा के हिसाब से टीम इंडिया के लिए कोच चुनेंगे। हमारा ध्यान ऐसे शख्स को चुनने पर है जिसे भारत के क्रिकेट के बारे में गहराई से पता हो। वह डोमेस्टिक क्रिकेट के बारे में भी जानता हो ताकि वह टीम इंडिया को अगले स्तर पर ले जा सके। पोंटिंग बोले- BCCI से हेड कोच का ऑफर मिला
इससे पहले, दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने ICC रिव्यू से बातचीत के दौरान कहा था कि BCCI ने उनसे टीम इंडिया के हेड कोच के लिए संपर्क किया था, पर वह अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं। हालांकि, उनका बेटा चाहता है कि वह इस जिम्मेदारी को लें। लैंगर ने भी कहा था कि वे इस पद के लिए तैयार नहीं हैं
लखनऊ सुपर जाएंट्स के कोच लैंगर ने हाल ही में कहा था कि वे भारतीय टीम के कोच बनने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने BBC स्टंप्ड पोडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा, मुझे पता है कि यह एक बड़ी भूमिका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ चार साल तक ऐसा करने के बाद, यह थका देने वाला काम है। मैं केएल राहुल से बात कर रहा था। उन्होंने मुझे कहा कि अगर आपको लगता है कि IPL टीम में दबाव और राजनीति है, तो इससे हजार गुना भारत की कोचिंग है। मुझे लगता है कि यह एक अच्छी सलाह थी। टीम इंडिया के हेड कोच के लिए अप्लाय करने की आखिरी डेट 27 मई है
बोर्ड ने 13 अप्रैल को देर रात उम्मीदवारों के लिए विज्ञापन जारी किया था। हेड कोच पद के लिए अप्लाय करने की आखिरी तारीख 27 मई शाम 6 बजे तक है। टीम इंडिया के नए हेड कोच का कार्यकाल जुलाई 2024 से दिसंबर 2027 तक तीनों फॉर्मेट के लिए होगा। नवंबर 2021 में हेड कोच बने थे द्रविड़
राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारत का हेड कोच बनाया गया, तब टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम ने फिर सेमीफाइनल खेला। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के कारण उनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया।
BCCI ने किसी ऑस्ट्रेलियन को कोच का ऑफर नहीं दिया:जय शाह ने ऐसी खबर का खंडन किया; पोंटिंग ने कहा था ऑफर मिला
RELATED ARTICLES