Saturday, September 7, 2024
HomeMiscellaneousBCCI ने हेड कोच के लिए जयवर्धने में दिलचस्पी दिखाई:गौतम गंभीर पहली...

BCCI ने हेड कोच के लिए जयवर्धने में दिलचस्पी दिखाई:गौतम गंभीर पहली पसंद; 27 मई तक अप्लाई करना होगा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए पूर्व श्रलंकाई खिलाड़ी महेला जयवर्धने में दिलचस्पी दिखाई है। BCCI ने टीम इंडिया के नए हेड कोच के लिए आवेदन मंगाए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने टीम इंडिया के नए हेड कोच पद के लिए कुछ बड़े नामों में रुचि दिखाई है। इस लिस्ट में गौतम गंभीर, स्टीफन फ्लेमिंग, जस्टिन लैंगर और महेला जयवर्धने के नाम शामिल हैं। इन सभई में गंभीर बोर्ड की पहली पसंद हैं। टीम इंडिया के हेड कोच के लिए 27 मई तक अप्लाई करना होगा
बोर्ड ने 13 अप्रैल को देर रात उम्मीदवारों के लिए विज्ञापन जारी किया था। हेड कोच पद के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 मई की शाम 6 बजे तक है। टीम इंडिया के नए हेड कोच का कार्यकाल जुलाई 2024 से दिसंबर 2027 तक साढ़े तीन साल की अवधि के लिए तीनों फॉर्मेट के लिए होगा। गंभीर ने बतौर प्लेयर 2 वर्ल्ड कप और 2 IPL जीते
गंभीर बतौर खिलाड़ी 2007 में भारत की टी-20 वर्ल्ड कप जीत और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा थे। उन्होंने 2011 से 2017 तक सात IPL सीजन के लिए KKR की कप्तानी की, और उन्होंने पांच बार प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई किया। बतौर कप्तान उन्होंने साल 2012 और 2014 में दो खिताब जीते। नवंबर 2021 में हेड कोच बने थे द्रविड़
राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारत का हेड कोच बनाया गया, तब टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम ने फिर सेमीफाइनल खेला। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के कारण उनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया। द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया की एकमात्र कामयाबी 2023 में एशिया कप के रूप में आई। भारत ने मेजबान श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments